By Kavita Gosainwal Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर और पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मनीष ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर फैंस के दिलों में अपने लिए जगह बनाई है। आज के समय में हजारों नहीं बल्कि, लाखों-करोड़ों लोग मनीष पॉल के स्टाइल के दीवाने हैं और लड़कियां उनकी कॉमिक टाइमिंग पर फिदा हैं। लेकिन मनीष तो अपनी लविंग वाइफ संयुक्ता पॉल (Sanyukta Paul) के दीवाने हैं। मनीष पॉल और संयुक्ता साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों स्कूल के दिनों से ही एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन आज तक मनीष पॉल ने कभी भी अपनी और संयुक्ता की लव स्टोरी के बारे में लोगों को ज्यादा नहीं बताया है। लेकिन अब एक्टर ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की है।
दरअसल, मनीष पॉल ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें मनीष पॉल ने अपनी और संयुक्ता की लव लाइफ पर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में मनीष पॉल ने अपने बचपन से लेकर स्ट्रगल तक के दिनों को याद किया है, जिसमें संयुक्ता ने उनका हर कदम पर साथ दिया था। मनीष पॉल ने इस इंटरव्यू में अपनी और संयुक्ता की पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘मेरे मन में संयुक्ता और मेरी पहली मुलाकात की याद एक फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन की है, जिसमें मैं राज कपूर बना था और संयुक्ता मदर टेरेसा बनी थीं। हम दोनों नर्सरी से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन कभी भी हमारे बीच बातचीत नहीं हुई थी। वो काफी पढ़ाकू लड़की थीं और मैं पढ़ाई के नाम से भी भागता था।’
(ये भी पढ़ें: अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी ने 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी की सेलिब्रेट, वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हुआ कपल)
इसके आगे मनीष पॉल ने कहा कि, ‘जब मैंने उनकी मां के पास ट्यूशन लेना शुरू किया था, तब मेरी और संयुक्ता की दोस्ती हुई थी। मैं अपना सारा होमवर्क संयुक्ता से करवा लेता था और वह भी खुशी-खुशी कर देती थीं। खास बात ये है कि, संयुक्ता को मेरे स्कूल के दिनों के ब्रेकअप के बारे में भी पता था। एक बार मैं और संयुक्ता थिएटर में थे। उसी दौरान मुझे एक फोन आया, फोन पर मुझसे पूछा गया था कि, क्या मैं एक प्रोग्राम के लिए एंकरिंग कर सकता हूं। मैं पार्ट टाइम एंकरिंग भी करता था। उस फोन कॉल के बाद, मैं संयुक्ता को थिएटर में ही छोड़कर भाग गया था। मुझे लगा वो गुस्सा करेंगी, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था कि, ‘यह बिल्कुल ठीक है।’ संयुक्ता की इस बात से मुझे एहसास हुआ कि, मेरे मन में उनके लिए भावनाएं हैं।’
(ये भी पढ़ें: शहनाज गिल की चंपी करते दिखे भाई शहबाज गिल, एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी वीडियो)
मनीष पॉल ने संयुक्ता को कैसे प्रपोज किया, इस बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘कुछ हफ्तों बाद ही, मैंने संयुक्ता से कहा कि, ‘मैं तुम्हें पसंद करता हूं।' मेरा जवाब देने में संयुक्ता ने तीन दिन का समय लिया था और फिर हम ऑफिशियल गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बन गए थे। उसके बाद, मैं रोज संयुक्ता के घर पढ़ाई के बहाने उनसे मिलने जाता था। संयुक्ता के पिता मुझे बंगाली में चिढ़ाते भी थे कि, रोज-रोज आ जाता है। स्कूल के दिनों में हम ऐसे ही मिलते थे और फिर 12 के बाद हम अलग-अलग कॉलेज में चले गए, लेकिन कॉलेज के दिनों में भी हम रोज दिन में एक बार जरूर मिले थे।’
(ये भी पढ़ें: नीति टेलर ने शादी के लिए लहंगा चूज करने में की थी काफी मशक्कत, वीडियो शेयर कर बताई फीलिंग्स)
अपनी बात को जारी रखते हुए मनीष पॉल ने कहा कि, ‘मुझे याद है, एक बार मैंने संयुक्ता से कहा था कि, ‘मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं।’ मेरी बात सुनकर वह हैरान नहीं हुईं, बल्कि उन्होंने मुझसे कहा कि, ‘अगर आप सच में एक एक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको मुंबई जाना चाहिए।’ और फिर एक हफ्ते बाद मैं मुंबई आ गया था। जब मैं स्ट्रगल कर रहा था, तब संयुक्ता ने मुझे पूरा सपोर्ट किया था। फिर साल 2006 में मुझे एक आरजे की फुल टाइम जॉब मिल गई, तब मैंने संयुक्ता से कहा था, चलो शादी कर लेते हैं।’
मनीष पॉल और संयुक्ता ने एक-साथ मिलकर शादी के बाद भी कई मुश्किल समय का सामना किया था, जिसका जिक्र करते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘मेरे साथ रहने के बाद, संयुक्ता टीचर की नौकरी कर रही थीं और मैं भी अपनी नौकरी व कुछ एंकरिग असाइनमेंट में बिजी रहता था। उन दिनों हमें एक-दूसरे के लिए मुश्किल से समय मिलता था, लेकिन तब भी संयुक्ता ने कभी कोई शिकायत नहीं की थी। इसके बाद साल 2008 में मेरी जॉब चली गई थी, पूरे एक साल तक मैं बेरोजगार रहा था। उन दिनों मेरे पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे। तब भी, संयुक्ता ने सब कुछ संभाल लिया था। वह हमेशा कहती थीं, धैर्य रखो-तुम्हें जल्द ही कोई अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलेगी।’
आगे मनीष पॉल ने कहा कि, ‘और फिर एक साल बाद मुझे एक टीवी सीरियल मिला, जिससे चीजें बदलने लगीं। धीरे-धीरे मुझे रियलिटी शो और अवॉर्ड नाइट्स में एंकरिंग भी मिलने लगी थी। इसके बाद साल 2011 में मेरी एक बेटी हुई और फिर साल 2016 में मेरे बेटे का जन्म हुआ। अब मैं एक ऐसी जगह पहुंच गया हूं, जहां मैं संयुक्ता और अपने बच्चों के लिए समय निकाल सकता हूं और अब मैं कभी भी खाने के टाइम पर काम की बात नहीं करता हूं, जो मेरी जिंदगी का एक नियम बन गया है।’ वहीं, आखिर में वाइफ संयुक्ता के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए मनीष पॉल ने कहा कि, ‘कभी-कभी मुझे हैरानी होती है, कि मैं इतना लकी कैसे हूं? संयुक्ता के बिना, मैं शायद आज भी सोच रहा होता कि, मुझे क्या करना है। मैं जहां भी हूं, बस उन्हीं की वजह से हूं।’
फिलहाल, इस बात में कोई शक नहीं है कि, संयुक्ता पॉल ने बचपन से लेकर आज तक, मनीष पॉल का हर कदम पर साथ दिया है, जिस वजह से आज मनीष पॉल एक सक्सेसफुल पर्सनैलिटी बन पाए हैं। तो आपको मनीष पॉल और संयुक्ता की ये प्यारी लव स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।