By Shivakant Shukla Last Updated:
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की स्वर्ग जैसी फैमिली को सबसे बड़ा झटका 30 जून 2021 को लगा था, जब उनके पति राज कौशल (Raj Kaushal) ने कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद अंतिम सांस ली थी। राज की असामयिक मृत्यु ने मंदिरा को चकनाचूर कर दिया था, लेकिन यह उनके हौसले को नहीं रोक सका, बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने अपने टूटे हुए दिल के टुकड़ों को अपने बच्चों, वीर कौशल और तारा बेदी कौशल की खातिर फिर से एकत्रित किया।
राज के दोस्त व संगीत निर्देशक सुलेमान मर्चेंट के अनुसार, राज ने 30 जून की सुबह 4 बजे दिल का दौरा पड़ने की शिकायत की थी, और मंदिरा ने अपने करीबी दोस्त आशीष चौधरी के साथ उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन इससे पहले कि वे अस्पताल पहुंच पाते, मंदिरा और उनके बच्चों वीर और तारा को छोड़कर राज हमेशा के लिए दुनिया से चले गए।
(ये भी पढ़ें: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहला पोस्ट किया शेयर, लिखा- 'तू मेरा है')
27 अक्टूबर 2021 को मंदिरा ने अपने इंस्टा हैंडल से राज कौशल के आखिरी प्रोजेक्ट 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' का पोस्टर साझा किया। इसे शेयर करते हुए मंदिरा ने अपने दिवंगत पति राज के लिए एक भावुक नोट भी लिखा और खुलासा किया कि, वह अपने काम के प्रति कितने जुनूनी थे। जो नहीं जानते, उन्हें बता दें कि, मंदिरा बेटी के पति व डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कौशल की आखिरी फिल्म 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' अमेजन प्राइम पर 3 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की अरोड़ा, अनुज रामपाल, स्वाती सेमवाल, शिरिष शर्मा और मनीष चौधरी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। यह फिल्म एक क्राइम ड्रामा मूवी है, इसमें एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मिलकर लोगों के पैसे ठगने के इरादे से 'फेक बैंक' बनाता है और चोरी करता है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा है, राज का अपने काम के प्रति गहरा लगाव था, खासकर जब उन्हें कोई अच्छा आइडिया आता था, उनकी आंखों में एक चमक और उनके कदमों में एक नई एनर्जी देखने को मिलती थी...यही एक्साइटमेंट मैंने 'अक्कड़ बक्कड़' के समय देखी थी। उन्हें अपने इस प्रोजेक्ट में पूरा भरोसा था और आप उनका ये विश्वास इस शो में देख पाएंगे। ये देखकर मेरा दिल टूट रहा है कि, वह अब अपनी इस मेहनत और इसके सफल अंत को देख नहीं पाएंगे। पर मैं #AmazonPrimeVideo की शुक्रगुजार हूं कि, वह राज के काम का ये आखिरी नमूना लोगों तक ला रहे हैं। उम्मीद करती हूं कि, दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना मजा राज को इसे बनाते हुए आया था।’
(ये भी पढ़ें: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के वेडिंग वेन्यू का हुआ खुलासा, दिसंबर के पहले हफ्ते में होगी दोनों की शादी)
अपने पति राज कौशल की मृत्यु के छह दिन बाद, मंदिरा बेदी ने उन्हें मौन श्रद्धांजलि दी थी। मंदिरा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल तस्वीर को हटा दिया था और एक ब्लैक पिक लगा दी थी। इसके बाद, उन्होंने अपने दिवंगत पति के साथ अपनी 20वीं मैरिज एनिवर्सरी की तस्वीरें भी साझा की थीं, जो कि आखिरी बार उन्होंने एक साथ मनाई थी। इसके कैप्शन में उन्होंने एक दिल टूटने वाला इमोटिकॉन जोड़ा था।
(ये भी पढ़ें: कृति सेनन बनीं अमिताभ बच्चन की किराएदार, रेंट पर लिया 31 करोड़ रुपये का डुप्लेक्स)
'पीटीआई' के साथ एक साक्षात्कार में, मंदिरा बेदी ने अपने पति राज की मृत्यु के बाद हुए परिवर्तनों के बारे में बात की थी और साझा किया था कि, "मेरे बच्चे अब मेरी दुनिया हैं। वे मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं, जो मुझे आगे बढ़ने और बेहतर करने में मदद करते हैं। मैं जो कुछ भी करती हूं, मैं उनके लिए करती हूं। वे मेरे आगे बढ़ने का कारण हैं, मेरे जीने का कारण, बेहतर करने के लिए बेहतर बनो। उनकी वजह से मेरे पास इतनी साहस और ताकत है। मुझे उनके लिए एक अच्छी मां और पिता दोनों बनने की जरूरत है।"
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, मंदिरा के जीवन में हुई इस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है। एक्ट्रेस अपने दिवंगत पति को अक्सर याद करती रहती हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।