By Varsha Kharkhodia Last Updated:
फिल्म एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को लंबे समय तक एंटरटेन किया है। वहीं, क्रिकेट जगत में भी उनका अच्छा-खासा नाम है, जिस वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। हाल ही में, मंदिरा ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर डिप्रेशन तक, कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
दरअसल, मंदिरा बेदी ने 'पिंकविला' को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी बातें की हैं। उन्होंने खुलासा किया कि, कैसे उन्हें एक क्रिकेट शो की होस्टिंग के लिए अप्रोच किया गया था। उस वक्त वो ये शो होस्ट करने के लिए तैयार नहीं थीं, क्योंकि वो प्रेग्नेंट थीं। हालांकि, ये एक्ट्रेस का टैलेंट ही था कि, शो के मेकर्स को इससे कोई आपत्ति नहीं थी, बल्कि उन्होंने मंदिरा को शो होस्ट करने के लिए तैयार किया था। खास बात तो ये है कि, जिस वक्त मंदिरा ने शो होस्ट किया था, वो सात महीने की प्रेग्नेंट थीं।
(ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान संग फेक शादी पर दिया रिएक्शन, कहा- 'आप इतने बेवकूफ हो')
मंदिरा बेदी 38 साल की उम्र में गर्भवती हुई थीं। उन्होंने खुलासा किया कि, उन्होंने लेट प्रेग्नेंसी क्यों चुनी और गर्भावस्था के सातवें महीने तक कैसे काम किया था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, वो अपने काम से बेहद प्यार करती हैं और जब वो गर्भवती थीं, तब भी उन्होंने मन लगाकर काम किया था।
बकौल मंदिरा, ''आप जितने बड़े होते जाते हैं, गर्भवती होना और नॉर्मल डिलीवरी कराना उतना ही कठिन होता है। तो ये सब वहां था। उस समय मेरे सभी दोस्तों के बच्चे थे और समय-समय पर रिश्तेदार बच्चे के बारे में पूछते थे। वो कहते थे कि, आप हमें कब खुशखबरी दे रहे हैं? इसके बाद मैं 38 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थी और 39 साल की उम्र में मैंने अपने पहले बेटे वीर कौशल को जन्म दिया था। ये कठिन था, पर मैने कर दिखाया।''
(ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के सामने 'गुड बॉय' बन जाते हैं विराट कोहली, दोस्त प्रदीप सांगवान ने किया खुलासा)
बता दें कि, मंदिरा उनके दिवंगत पति राज कौशल की मुलाकात साल 1996 में हुई थी। तीन साल तक डेटिंग के बाद उन्होंने 14 फरवरी 1999 में सात फेरे लिए थे। 12 साल बाद, इस जोड़े ने अपने पहले बेटे वीर कौशल का स्वागत किया था। इसके नौ साल बाद उन्होंने साल 2020 में बेटी तारा बेदी कौशल को गोद लिया था। हालांकि, मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून 2021 को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था, जिसके बाद से अब मंदिरा ही दोनों बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं।
(ये भी पढ़ें- पंजाबी एक्ट्रेस चार्मी जावेरी ने बिजनेसमैन राहुल गंगवानी से की शादी, लाल लहंगे में लगीं खूबसूरत)
फिलहाल, आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।