By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्हें 2003 से 'ICC क्रिकेट विश्व कप' सहित कुछ यादगार इवेंट्स और शोज को होस्ट करने के लिए जाना जाता है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने राज कौशल से शादी की थी, जिनका 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके दो बच्चे एक बेटा और एक गोद ली हुई बेटी हैं। हालांकि, मंदिरा अपने बच्चों के लिए एक स्ट्रॉन्ग मॉम हैं, लेकिन पति के जाने के बादे उनकी लाइफ काफी बदल गई है।
हाल ही में, 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ हुए एक इंटरव्यू में मंदिरा ने अपने पति राज कौशल की मृत्यु के बाद आने वाली परेशानियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे और मैं हर दिन उनके बारे में सोचते हैं। ऐसा नहीं है कि हम उन्हें भूल गए हैं। पहला साल बहुत-बहुत ज्यादा मुश्किल था। हर चीज़ का पहला दिन संभालना असंभव है। पहला जन्मदिन, पहली सालगिरह, पहली दिवाली, पहला क्रिसमस, पहला नया साल। दूसरा साल थोड़ा आसान होता है, तीसरा फिर उससे ज्यादा आसान हो जाता है।"
मंदिरा ने कहा कि उन्हें हर वक्त अपने पति की याद आती थी और इस दुख से उबरने के लिए उन्होंने थेरेपी ली। इसके अलावा, काम भी जारी है, जिसकी वजह से वह थोड़ी बिजी रहती हैं। मंदिरा ने आगे कहा, "ऐसे पल आते हैं जब हम उन्हें किसी गाने की वजह से याद करते हैं। मैंने वह थेरेपी की है, जिसकी मुझे ज़रूरत थी, कई बार मैं अभी भी करती हूं। इंसान होने के नाते, हम हमेशा आगे बढ़ते रहते हैं... अब मैं इसके बारे में बात कर सकती हूं। यह मुझे भावुक कर देता है, लेकिन मैं कर सकती हूं। एक समय ऐसा भी था, जब मैं उनके जाने के बारे में बात तक नहीं कर सकती थी, लेकिन मैं टूटूंगी नहीं... मैंने उनके जाने के दो महीने बाद ही काम करना शुरू कर दिया था... मुझे अपने परिवार और खुद का भरण-पोषण करना है। मुझे अपने बच्चों के लिए ऐसा करने की ज़रूरत है।"
मंदिरा ने कहा कि अपने पति को खोने का गम उन्हें हमेशा रहेगा, लेकिन अब तक वह इससे काफी हद तक निपट गई हैं। हालांकि, अभी भी वह दिवंगत दिग्गज गायक किशोर कुमार के गाने नहीं सुन सकतीं, क्योंकि वे उन्हें राज की याद दिलाते हैं। मंदिरा ने कहा, "मैंने इसका बहुत कुछ सामना कर लिया है, लेकिन बाकी की ज़िंदगी में मैं हमेशा उनके लिए दुखी रहूंगी। एक चीज़ जो मैं अभी भी नहीं कर सकती, वह है कि मैं किशोर कुमार का संगीत नहीं सुन सकती।"
मंदिरा बेदी और राज की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह एक ऑडिशन के लिए गई थीं और राज क्रू का हिस्सा थे। तीन डेट पर जाने के बाद उन्हें यकीन हुआ कि वे एक-दूजे के लिए ही बने हैं। तीन साल तक डेटिंग करने के बाद कपल ने 14 फरवरी 1999 को शादी कर ली थी। शादी के 12 साल बाद उन्होंने अपने बेटे वीर कौशल का वेलकम किया था। उसके जन्म के नौ साल बाद कपल ने अपनी बेटी तारा बेदी कौशल को गोद लिया था।
मंदिरा बेदी ने जीवनसाथी को खोने की फीलिंग्स पर की बात, कहा- 'या तो डूब जाएं, या तैरकर बाहर आएं', पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, मंदिरा बेदी के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।