By Shivakant Shukla Last Updated:
'छैयां छैयां गर्ल' मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सालों तक किलर डांस मूव्स, सेक्सी लुक्स और सार्टोरियल फैशन चॉइस के साथ लोगों का मनोरंजन किया है। आए दिन वह अपनी पर्सनल लाइफ या फिर प्रोफेशनल फ्रंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 48 साल की अभिनेत्री मलाइका मौजूदा समय में बोनी कपूर के बेटे और अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि, मलाइका अरोड़ा की शादी एक बार खान परिवार से हुई थी। उन्होंने 12 दिसंबर 1998 को अपने जीवन के तत्कालीन बॉयफ्रेंड अरबाज खान के साथ शादी रचाई थी। लेकिन 18 साल तक साथ रहने के बाद, जोड़े ने अलग होने का फैसला किया, जो अंततः तलाक में बदल गया। साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था। दोनों को एक बेटा अरहान खान हैं, जो इस समय 19 साल के हैं।
(ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश की राजकुमारी सानिया मुल्क ने बिलाल खालिद से की सगाई, शाही रस्म की फोटोज आईं सामने)
अब, 'बॉलीवुड बबल' के साथ एक साक्षात्कार में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से अलग होने के बाद के जीवन के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि, वह अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुज़री थीं और उन्हें समाज से अपने बेटे अरहान और कई अन्य लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रियाओं के बारे में सोचना पड़ा था। अभिनेत्री ने कहा कि, “मैं अपने व्यक्तिगत संघर्षों से गुज़री। मैं अलगाव से गुज़री, मुझे पारिवारिक दबावों का सामना करना पड़ा, मैं इससे गुज़री कि, मेरा बेटा इससे कैसे निपटेगा, मैं इससे कैसे निपटूंगी, समाज क्या कहेगा, क्या मैं काम कर पाऊंगी, क्या मैं खुद को बनाने में सक्षम हूं। ये सारे विचार मेरे दिमाग में घूम रहे थे। मुझे लगता है कि, शायद मेरे लिए ये जीवन का सबसे बुरा दौर था, क्योंकि यह मेरे जीवन में इतनी बड़ी उथल-पुथल थी और इससे निपटने के लिए मैंने कई बदलावों को देखा। यह सिर्फ व्यक्तिगत रूप से नहीं था, इसमें मेरा परिवार भी शामिल था, मेरा बच्चा भी शामिल था, इसमें और भी कई पहलू शामिल थे।”
मलाइका ने खुलासा किया कि, यह बड़ा कदम उठाने से पहले मलाइका को उन जिंदगी के बारे में सोचना था, जो इस फैसले से जुड़े थे। मलाइका ने यह भी बताया कि, उन्होंने शांत और तनावमुक्त महसूस करने के लिए योग और ध्यान की ओर रुख किया था। उन्होंने साझा किया कि, "मैं ऐसी नहीं हो सकती, क्योंकि जैसा मैंने कहा, मेरा निर्णय मेरे आसपास के सभी जीवन को प्रभावित करने वाला था, जिसे मैं अपना कहती हूं, दिन के अंत में, हम दो लोग थे। एक जोड़े के रूप में, पति और पत्नी के रूप में, हमने मिलकर तय किया कि, यही सबसे अच्छा है। लेकिन हां, यह निश्चित रूप से मेरे जीवन का सबसे कठिन, सबसे बुरा दौर था, जहां मैंने शायद योग, ध्यान जैसे कई पहलुओं की ओर रुख किया, क्योंकि मुझे लगा कि, ये ऐसे आउटलेट हैं ,जो मुझे बेहतर तरीके से चैनलाइज करने में मदद करेंगे, इससे मुझे मदद मिलेगी। मैं जिस भी उथल-पुथल से आंतरिक रूप से निपट रही थी, उसे सुलझाएंगे।”
(ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' फेम यश पंडित ने गर्लफ्रेंड महिमा मिश्रा से की शादी, देखें तस्वीरें)
वहीं, हाल ही में, नम्रता जकारिया के साथ पॉडकास्ट सेशन में मलाइका से जब पूछा गया कि, क्या अरबाज खान से कम उम्र में शादी एक 'गलती' थी? तो एक्ट्रेस ने कहा कि, 29 साल की उम्र में मां बनने या 25 की उम्र में शादी करना उनकी कोई गलती नहीं थी। न ही इस कारण से उनकी प्रोफेशनल लाइफ में कोई दिक्कत आई। उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि, मैं दूसरी महिलाओं के लिए एक उदाहरण बनी। मैंने सब कुछ ग्लैमरस अंदाज में किया।'
मलाइका ने आगे कहा कि, 'ये चीजें मेरी लाइफ में कभी किसी रुकावट की तरह नहीं थीं। मैं इसका सबूत हूं। जब मेरी शादी हुई थी, या जब मैंने एक बच्चा पैदा करने का फैसला किया था, तो मुझे नहीं लगता कि, इसका मेरी प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर पड़ा। मेरे आस-पास के लोगों के पास कहने के लिए और भी बहुत कुछ था, लेकिन इससे मेरी प्रोफेशनल लाइफ पर कोई फर्क नहीं पड़ा।'
(ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं 'इश्कबाज' फेम मानसी श्रीवास्तव, ब्राइडल एंट्री से वरमाला तक की देखें झलकियां)
फिलहाल, एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।