By Shivakant Shukla Last Updated:
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) 90 के दशक में बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं। वह कुछ सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें 'परदेस', 'दिल है तुम्हारा', 'दाग', 'धड़कन', 'दिल क्या करे' शामिल हैं। हालांकि, ठीक उसी समय जब वह अपने करियर के चरम पर थीं, उन्हें एक भीषण सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा, जिसने न केवल उनको शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया, बल्कि काफी समय के लिए उनके आत्मविश्वास को भी ठेस पहुंचाई। खैर, अब वह निश्चित रूप से उस कठिन समय से उबर चुकी हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने एक्सीडेंट के बारे में बात की।
'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने उस घातक दिन को याद किया, जब वह एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं, जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी कार में शूटिंग के लिए बाहर गई थीं, तभी गलत साइड से आए एक दूध के ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
यह साझा करते हुए कि कैसे पूरा कांच उनके चेहरे पर टूट गया और 67 कांच के टुकड़े उनके चेहरे से निकाले गए, महिमा ने बताया, ''मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं और उस समय किसी ने भी मुझे अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की। अस्पताल पहुंचने के बाद ही बहुत बाद में जब मेरी मां आईं, अजय आए और वे चर्चा करने चले गए। मैं उठी और मिरर में अपना फेस देखा, तो मैं डर गई। जब डॉक्टर्स ने मेरी सर्जरी की, तो उन्होंने कांच के 67 टुकड़े निकाले।''
उसी इंटरव्यू में महिमा ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले अपने एक्सीडेंट के बारे में न बोलने का फैसला क्यों किया। उन्होंने बताया कि वह आशंकित थीं कि लोग उनकी दुर्घटना के प्रति सपोर्ट नहीं करेंगे और उन्हें यह भी डर था कि जब फिल्म के प्रपोजल देने की बात आएगी, तो वे उन्हें जज कर सकते हैं। उनके शब्दों में, ''अगर उस समय, मैंने इस पर चर्चा की होती और कहा होता कि मैंने खुद को इस तरह से कट कर लिया है, तो उन्होंने कहा होता… 'ओह, इसका तो चेहरा ख़राब हो गया, चलो किसी और को साइन कर लेते हैं'।''
इंटरव्यू के अंत में महिमा ने उस समय को याद किया, जब एक पत्रिका ने कवर पर उनकी तस्वीर लगाई थी और खुले तौर पर उनकी दुर्घटना की आलोचना करते हुए उन्हें 'जख्मी फेस' कहा था। उन्होंने खुलासा किया कि पत्रिका ने दूर से उनकी एक तस्वीर ली थी, क्योंकि उनके चेहरे पर अभी भी चोट के निशान और चोटें थीं और अगले दिन उन्होंने अमानवीय तरीके से उनकी स्थिति पर कटाक्ष किया।
उन्होंने खुलासा किया, ''जब मेरा एक्सीडेंट हुआ, तो वे सेट पर आए जब किसी को अनुमति नहीं थी। उन्होंने दूर से फोटो क्लिक की, उस समय भी मेरे फेस पर चोट के निशान थे। उन्होंने एक मैगजीन के कवर पर मेरी तस्वीर लगाई और लिखा, 'महिमा का एक्सीडेंट हो गया। उनके पूरे चेहरे पर चोट के निशान हैं। हम वास्तव में उन्हें 'जख्मी फेस' कह सकते हैं।' यह अभी भी मुझे पीड़ा पहुंचाता है।''
9 जून 2022 को महिमा चौधरी ने अनुपम खेर द्वारा साझा किए गए अपने एक वीडियो को दोबारा पोस्ट किया, जिसमें अभिनेत्री ने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की खबर का खुलासा किया था। महिमा ने बताया था कि वह अमेरिका में इसका इलाज करा रही थीं। अपने इलाज के बारे में बात करते हुए वह रो पड़ी थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, महिमा चौधरी के इस खुलासे के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।