By Kavita Gosainwal Last Updated:
भारत में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हर किसी को डराकर रख दिया है। इस वायरस की चपेट में रोजाना लाखों लोग आ रहे हैं, जिसमें आम से लेकर खास लोग तक शामिल हैं। इस भयानक स्थिति में हर कोई सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सुरक्षित रहने की दुआ कर रहा है। हाल ही में, टीवी के पॉपुलर एक्टर और एंकर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की पत्नी व एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद किया है, जब माही विज के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और वह उनके पास जा भी नहीं सकती थीं। इसके साथ ही माही विज ने एक्टर अनिरुद्ध दवे की हेल्थ कंडीशन पर भी दुख जताया है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
दरअसल, माही विज ने ‘पिंकविला’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता, बच्चे और एक्टर अनिरुद्ध दवे पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मुझे पता है कि जब परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है, तो उन्हें पीड़ित देखना कैसा लगता है। मेरे माता-पिता फरवरी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन दिनों में बहुत परेशान हो गई थी। मुझे घबराहट होने लगी थी, क्योंकि मैं नहीं जानती थी कि मुझे क्या करना है। मैं अक्सर टूट जाती थी। लेकिन अब उन्हें बेहतर फील करवाने के लिए, मैं उन्हें अपने साथ गोवा लेकर आ गई हूं। मैं जानती हूं कि ये उनकी मानसिक स्थिति के लिए कितना अच्छा है। मैं बस चाहती हूं कि, मेरे माता-पिता अपनी नातिन के साथ कुछ अच्छा समय बिताएं। खासकर तब, जब उन्होंने पिछले कुछ दिनों में कई परेशानियों का सामना किया है।’
(ये भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने बॉयफ्रेंड अली फजल से पूछा सवाल, शेयर की ट्रैवल की खूबसूरत तस्वीर)
इसके आगे माही विज ने कहा कि, ‘इस स्थिति में मुझे पता है कि एक मां के रूप में अपनी बेटी तारा को कम्फर्टेबल महसूस करवाना और इस नकारात्मक वातावरण से दूर रखना कितना जरूरी है। मुझे उसके आस-पास एक कहानी बनाने की जरूरत है, जिससे वह नियमित कार्यक्रम में आ रहे बदलावों के कारण लो महसूस न करें। मुझे अपनी मां के आस-पास भी ऐसा ही करने की जरूरत है, क्योंकि अब मेरी मां भी मेरे लिए एक बच्चे की तरह हैं।’
(ये भी पढ़ें: 'रोडीज' फेम रघु राम ने एक्स वाइफ सुगंधा गर्ग को किया बर्थडे विश, बेटे की तरफ से पूछा मजाकिया सवाल)
बीते दिनों माही विज को गोवा जाने की वजह से ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा था। लेकिन अब इस इंटरव्यू में माही ने अपने तमाम ट्रोलर्स को जवाब दिया है और उनसे रिक्वेस्ट की है कि, वह दूसरों को ट्रोल करना बंद करें और जितना संभव हो मानसिक शांति की तलाश करें। माही विज ने कहा कि, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि, लोग किसी की स्थिति को जाने बिना निगेटिविटी फैलाना शुरू कर देते हैं और उन्हें ट्रोल करते हैं। इन दिनों हर कोई परेशान है और वह कुछ दिन दूर रहकर अपनी परेशानी को खत्म करना चाहते हैं। मैं ये जानती हूं कि इस वायरस से निपटते हुए अपने माता-पिता और बच्चों का ध्यान रखना मानसिक और भावनात्मक रूप से कितना थकाने वाला है।’
(ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने फोटो शेयर कर दी ईद की मुबारकबाद, भाई इब्राहिम को गले लगाते दिखीं एक्ट्रेस)
इसके आगे माही विज ने एक्टर अनिरुद्ध दवे की कंडीशन का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि, अनिरुद्ध उनका बहुत अच्छा फ्रेंड है और जब उन्हें एक्टर की हेल्थ कंडीशन के बारे में पता चला था, तो वह काफी परेशान हो गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘अनिरुद्ध दवे के बारे में जानने के बाद, मैं काफी उदास हो गई थी। यह सब काफी ज्यादा चौंकाने वाला था और इस घटना ने मुझे और ज्यादा परेशान कर दिया था, क्योंकि मैं अनिरुद्ध को जानती हूं। उनके घर में तीन महीने का एक मासूम बच्चा है। मैंने अनिरुद्ध की वाइफ से बात की थी और अब वह पहले से बेहतर हैं।’
माही विज ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ‘अनिरुद्ध की पत्नी बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। मैं सोच भी नहीं सकती हूं कि वह इस स्थिति को कैसे डील कर रही हैं, जब उनका पति आईसीयू में है और बेटा घर पर है। अनिरुद्ध मुंबई से बाहर अस्पताल में एडमिट हैं। वह अपने पति और अपने तीन साल के बच्चे को एक साथ संभाल रही हैं और ये सराहनीय है कि वह इस इमोशनल समय से कैसे निपट रही हैं। वह बहुत पॉजिटिव हैं और आज हर कोई अनिरुद्ध की सलामती की दुआ कर रहा है। मैं भी दुआ कर रही हूं कि अनिरुद्ध जल्द से जल्द ठीक होकर अपने बच्चे और पत्नी के पास घर लौट आए।’
माही विज और जय भानुशाली पर कई बार आरोप लग चुके हैं कि, वह अपने गोद लिए हुए बच्चे राजवीर और खुशी के साथ भेदभाव करते हैं और इसी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है। हालांकि, इस इंटरव्यू में माही ने इस मामले पर भी अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘शुरू में इन सब चीजों ने मुझे बहुत प्रभावित किया था औ मुझे बहुत बुरा भी लगता था। लेकिन जल्द ही, मुझे एहसास होने लगा कि लोग कहानी के दूसरे हिस्से को जाने बिना भी स्थितियों पर प्रतिक्रिया करना जानते हैं। मुझे समझ नहीं आता है कि लोग परेशान क्यों हैं। मैं अब इन तरह की ट्रोलिंग से परेशान नहीं होती हूं। मैं सच में दूसरों की लाइफ में निगेटिविटी फैलाने की बजाय अपने परिवार और खुद की देखभाल करने में अपनी एनर्जी लगाती हूं। मैं अपने परिवार के तीनों सदस्यों की आर्थिक और इमोशनली देखभाल करती हूं। आप भी कम से कम अपने परिवार के एक सदस्य का ख्याल रखें और फिर बात करें।’
अपनी बात को जारी रखते हुए माही ने कहा कि, ‘ट्रोलर्स मुझे सिर्फ राजवीर और खुशी को गोद लेने की वजह से कोसना चाहते हैं। लेकिन उन लोगों को ये नहीं पता है कि, बच्चों के पास अपने कानूनी माता-पिता भी हैं। मैंने उन्हें कानूनी रूप से नहीं अपनाया है। हम उनकी देखभाल कर रहे हैं और उन्हें शिक्षा दे रहे हैं। मुझे पता है कि मैं और जय खुशी और राजवीर के लिए क्या महसूस करते हैं। वह मेरी गोद में बड़े हुए हैं और उनके साथ हमारा रिश्ता अमर है। मैं किसी भी निगेटिव इंसान को जवाब देना नहीं चाहती हूं। मेरे जीवन में इस स्थिति में और भी कई महत्वपूर्ण और स्पेशल चीजें हैं। मैं यहां पर भगवान को जवाब देने के लिए हूं, न कि इंटरनेट पर निगेटिविटी फैलाने वाले लोगों के लिए, जिनके पास और कुछ काम नहीं है।’
वहीं, इंटरव्यू के आखिर में माही ने अपने पति जय भानुशाली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, ‘जय हमेशा मेरे सपोर्ट में रहते हैं। यह उनकी वजह से है कि मैं मानसिक रूप से हर परेशानी से बचने में सक्षम रहती हूं। वह हमेशा मुझसे नकारात्मक न्यूज देखने के लिए मना करते हैं और हर समय मेरे साथ रहते हैं। वह मुझे कभी अकेले नहीं छोड़ते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि मैं बहुत सेंसिटिव हूं और खासकर इन दिनों में जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं बहुत प्रभावित हो रही हूं। एक दिन मैंने पढ़ा था कि, सरकार शहर में लोगों के लिए और बिस्तर लगाने की योजना बना रही है। इससे मुझे एहसास हुआ था कि अभी भी केसेस कम नहीं हुए हैं। इस खबर ने मुझे काफी परेशान कर दिया था। मैं सोचने लगी थी कि, कल भगवान न करें लेकिन अगर मुझे अपने बच्चों के लिए मदद की जरूरत होगी, तो मैं कहां जाऊंगी? और अगर मैं किसी और बच्चे की मदद करना चाहती हूं, तो कैसे करूंगी। ये सारी बातें मेरे दिमाग में चलने लगी थीं। मैं इन बातों की वजह से हमेशा उदास रहती हूं और अचानक रोना शुरू कर देती हूं। मैं मौजूदा स्थिति से निपटने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन यह काफी मुश्किल है।’
फिलहाल, माही विज अपने परिवार से बेहद प्यार करती हैं और हमेशा अपने परिवार पर सवाल उठाने वाले लोगों को कड़ा जवाब देती हैं। तो आपको एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।