By Vidushi Gupta Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) बेटी तारा की बायोलॉजिकल मां बनने से पहले केयरटेकर के बच्चों खुशी (Khushi) और राजवीर (Rajveer) की परवरिश कर रही थीं। 8 साल की शादी के बाद साल 2019 में कपल ने अपने घर में बेबी गर्ल तारा का वेलकम किया। हाल ही में, माही ने एक इंटरव्यू में ख़ुशी और राजवीर के एडॉप्शन के बारे में बात की है।
दरअसल, ‘ज़ूम डिजिटल’ को दिए गए इंटरव्यू में माही ने कहा, “हमने उन्हें (राजवीर और ख़ुशी) अडॉप्ट नहीं किया, उनके पेरेंट्स हैं। उनके पिता हमारे साथ अभी भी काम कर रहे हैं, उनकी मां हैं। बस बात इतनी है कि वो जब से पैदा हुए हैं तब से हमारे पास रहे हैं। वो मुझे मम्मा और जय को दद्दा कहते हैं। हम एक साथ थे। हम एक हैप्पी फैमिली की तरह थे। लीगल अडॉप्शन जैसा कुछ नहीं है। मुझे नहीं पता कि वो कहां से आया।”
(ये भी पढ़ें: अविका गौर बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी के लिए हैं तैयार, एक्ट्रेस ने बताया वेडिंग प्लान)
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने तारा को अपनी राजवीर और ख़ुशी के साथ बॉन्डिंग के बारे में कैसे समझाया, तो उन्होंने जवाब दिया, “वो अभी बहुत छोटी है। उसे कुछ नहीं पता है। तारा जब तक उनके साथ थी, वो सब अच्छे से साथ रहते थे। वो खेलते, सोते और एक साथ खाते थे। दोनों बच्चे यहां नहीं हैं। कोरोना केसेस बढ़ने की वजह से वो अपने होमटाउन चले गए हैं। उनके दादा जी घर पर उनको लेकर काफी चिंतित थे। वो बच्चों को घर वापस लाना चाहते थे। वहां जाने का फैसला उनका खुद का था और वो वहां सेफ फील करते हैं।”
हालांकि, माही और जय को राजवीर और ख़ुशी के होने से काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा और उन पर काफी बार बच्चों को पब्लिसिटी के लिए यूज करने का आरोप भी लग चुका है। लेकिन माही ने कहा कि उन्हें निगेटिव कमेंट्स के बारे में कोई परवाह नहीं है। माही ने कहा, “पहले शुरुआत में ये मुझे थोड़ा परेशान करता था। मैं लोगों के लिए जवाब देने के लिए नहीं हूं। उनके चेहरे नहीं होते। उनके फेक अकाउंट्स होते हैं। मैं अपने भगवान, पेरेंट्स और हसबैंड के लिए जवाबदेह हूं। वो इसे अटेंशन के लिए करते हैं। वो मेरे लिए लूजर्स हैं।”
(ये भी पढ़ें: राहुल वैद्य ने GF दिशा परमार को सुनाया गाना, पूछा- 'आप रो रहे हो क्या?' तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब)
बीते दिनों माही विज को गोवा जाने की वजह से ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा था। ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में माही ने अपने तमाम ट्रोलर्स को जवाब दिया था और उनसे रिक्वेस्ट की थी कि, वह दूसरों को ट्रोल करना बंद करें और जितना संभव हो मानसिक शांति की तलाश करें। माही विज ने कहा था कि, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि, लोग किसी की स्थिति को जाने बिना निगेटिविटी फैलाना शुरू कर देते हैं और उन्हें ट्रोल करते हैं। इन दिनों हर कोई परेशान है और वह कुछ दिन दूर रहकर अपनी परेशानी को खत्म करना चाहते हैं। मैं ये जानती हूं कि इस वायरस से निपटते हुए अपने माता-पिता और बच्चों का ध्यान रखना मानसिक और भावनात्मक रूप से कितना थकाने वाला है।’
फिलहाल, माही की बातों से साफ़ है कि वो ट्रोलर्स की बातों की परवाह किए बिना अपनी जिंदगी में खुश रहती हैं। तो आपकी एक्ट्रेस के इंटरव्यू पर क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।