By Ruchi Upadhyay Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिता और फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अब नाना बन चुके हैं। आलिया और रणबीर ने 6 नवंबर 2022 को अपनी लाडली बेटी राहा का अपने जीवन में स्वागत किया था। तब से पूरा कपूर और भट्ट परिवार अपने जीवन में आए नए सदस्य को लेकर खुशी से झूम रहा है। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान मेहश भट्ट ने अपनी तीसरी किताब अपनी राजकुमारी नातिन राहा को समर्पित करते हुए कई खुलासे किए हैं।
दरअसल, 'Glamsham.com' के साथ एक साक्षात्कार में महेश भट्ट ने अपनी तीसरी किताब, जो एक ऑडियोबुक है उसको अपनी नातिन राहा कपूर को समर्पित करने के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे अपनी नातिन, आलिया की बेटी, जिसे अब राहा कहा जा रहा है, के लिए अपनी आवाज़ उठाने की ज़रूरत थी, तो किसी दिन, वर्षों बाद, वह अपने नाना के शब्दों को एक आकर्षक व्यक्ति उप्पलुरी गोपाल कृष्णमूर्ति, जो भारतीय दर्शनिक थे, भावुक रूप से बात करते हुए सुनेंगी, जिनके साथ उनका पिछले 30-35 वर्षों से बहुत घनिष्ठ संबंध रहा है। मैंने अपना पहला बुनियादी प्रशिक्षण अपनी पत्नी सोनी से प्राप्त किया, क्योंकि वह एक प्रशिक्षित अभिनेत्री हैं।”
आगे बातचीत में महेश ने खुलासा किया कि वह इस किताब का नाम 'द लास्ट चैप्टर' रखेंगे, क्योंकि वह पहले ही अपने जीवन के अंतिम चरण में प्रवेश कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि अपने जीवन की घटनाओं को देखते हुए, वह अपनी पूरी यात्रा को रिकॉर्ड करना चाहते हैं और इसे अपनी नातिन राहा के लिए बरकरार रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी तीसरी किताब पर अपना काम शुरू करने वाला हूं। मैं अब 74 साल का हूं, इस ग्रह पर लगभग साढ़े सात साल के लिए हूं। मैं इसे आखिरी अध्याय कहूंगा, मैं इसे 'द लास्ट चैप्टर' कह रहा हूं, जहां आप कहानी के अंत की ओर आते हैं और आप पीछे मुड़कर देखते हैं। अपने जीवन को अलग तरह से समझते हैं और जीवन की घटनाएं आपके दिल में बहुत अलग तरीके से गूंजती हैं। तो मैंने वह काम अभी शुरू किया है। यह मेरी नातिन राहा को समर्पित होगा।"
इससे पहले, आलिया की मां सोनी राजदान ने अपनी नातिन के आने पर अपनी खुशी जाहिर की थी और उसे 'कुदरत का दान' कहा था। एक इवेंट के दौरान सोनी ने कहा था कि वह आलिया के साथ कई टिप्स साझा करती रही हैं और आलिया को अपने लिए बहुत कुछ सीखना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, हमें भी महेश भट्ट की इस किताब का इंतजार रहेगा, जिसे वह राहा को समर्पित करना चाहते हैं। फिलहाल, आप महेश भट्ट द्वारा कही बातों पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।