By Rinki Tiwari Last Updated:
एक्ट्रेस मधु शाह (Madhoo Shah), जो 90 के दशक में लाखों फैंस को अपनी खूबसूरती और मासूम अदाओं से दीवाना बनाती थीं। उन्होंने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, और इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन संग उनकी केमिस्ट्री देख फैंस उनके कायल हो गए थे। वो अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं।
26 मार्च 1969 को साउथ इंडियन फैमिली में जन्मी मधुबाला उर्फ मधु शाह ने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद फिल्म ‘फूल और कांटे’ में बतौर लीड रोल करके वो लाखों दिलों की धड़कन बन गई थीं। सिर्फ ‘फूल और कांटे’ ही नहीं, बल्कि साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘रोज़ा’ में भी उनके काम को खूब सराहा जाता है। ये तो रही उनकी प्रोफेशनल लाइफ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, मधु शाह का मशहूर अभिनेत्री जूही चावला के साथ गहरा संबंध है? नहीं जानते, तो आइए हम आपको बताते हैं इसके बारे में।
(ये भी पढ़ें- जूही चावला की लव लाइफ: अपनी शादी को 6 साल तक छुपाकर रखा था एक्ट्रेस ने, जानें क्यों)
मधु शाह और जूही चावला एक-दूसरे से गहरा संबंध रखती हैं। मधु और जूही देवरानी-जेठानी हैं। दरअसल, मधु शाह ने साल 1999 में बिजनेसमैन आनंद शाह से शादी की थी। आनंद शाह, जूही चावला के पति व बिजनेसमैन जय मेहता के कजिन हैं। इस लिहाज से मधु और जूही देवरानी जेठानी हुईं।
हालांकि, सिर्फ जूही चावला से ही नहीं, बल्कि हेमा मालिनी से भी उनका गहरा रिश्ता है। मधु, हेमा मालिनी की भतीजी हैं।
मधु शाह और उनके पति आनंद शाह दो बेटियों अमेया और कीया शाह के पेरेंट्स हैं। एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए अपना सफल करियर छोड़ दिया था। हालांकि, मधु एक लविंग मां ही नहीं, बल्कि एक सपोर्टिव वाइफ भी हैं। जब एक समय पति आनंद शाह का बिजनेस फेल हो गया था और वो कर्जे में डूब गए थे, तब एक्ट्रेस ने अपने परिवार का आलीशान घर 100 करोड़ रुपए में बेचकर कर्ज चुका दिया था। इसके बाद मधु ने छोटे पर्दे पर वापसी की थी। उन्हें सीरियल ‘आरंभ’ में देखा गया था।
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि, उनकी बेटियां हेमा और काकी (चाची) जूही को स्क्रीन पर देखकर उनसे पूछती हैं कि, वो क्यों नहीं काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘वे अब समझने लगे हैं कि, मैं एक अभिनेत्री हूं। जब वे हेमा या जूही काकी को टीवी पर देखते हैं, तो वे मुझसे पूछते हैं कि, मैं टीवी पर क्यों नहीं हूं।’
(ये भी पढ़ें- बेहद रोमांटिक है हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी, प्यार में दोनों ने बदल लिये थे धर्म)
मधु शाह जब 13 साल की थीं, तब उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। हाल ही में, एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में पहुंचीं। इस शो में उन्होंने अपनी मां को खो देने का दर्द बयां किया। उन्होंने ये भी बताया कि, उनकी मां के जाने के बाद उनके पिता ने कैसे उनकी और उनके भाई की परवरिश की। उनके पिता का निधन साल 2020 में हो गया था।
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, मधु शाह को आखिरी बार फिल्म ‘नेल पॉलिश’ में देखा गया था, जिसमें वो एक्टर्स अर्जुन रामपाल, मानव कौल और रजित कपूर के साथ नजर आई थीं। जल्द ही मधु, अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी।
(ये भी पढ़ें- शशिकला बायोग्राफी: जब पति-बच्चों को छोड़ दूसरे आदमी संग भाग गई थीं एक्ट्रेस, चुकानी पड़ी थी ये कीमत)
फिलहाल, मधु शाह अपनी निजी जिंदगी को काफी एंजॉय कर रही हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।