By Rinki Tiwari Last Updated:
बीते जमाने की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) ने हिंदी सिनेमा में अपनी अदायगी से लाखों दिलों पर राज किया है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उनका करियर सुपरहिट रहा, लेकिन उनकी निजी जिंदगी कुछ खास सही नहीं रही। एक वक्त ऐसा आया था, जब एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं। हालांकि, सिंगर-एक्टर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के साथ शादी के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी।
मुंबई के एक आर्मी परिवार में जन्मी लीना चंदावरकर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'मन का मीत' से की थी। उन्होंने ‘महबूबा की मेहंदी’, ‘मनचली’, ‘हमजोली’, ‘बिदाई’, ‘रखवाला’, ‘जाने अनजाने’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वह लगातार सुपरहिट फिल्में देकर हिंदी सिनेमा पर राज करने लगी थीं, लेकिन उन्होंने शादी के बाद खुद को फिल्मी दुनिया से किनारे कर लिया था। हालांकि, अभी वह अपने सौतेले बेटे अमित कुमार के लिए गाने लिखती हैं।
लीना जब अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने राजनैतिक फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ बंडोडकर से साल 1975 में शादी कर ली थी। लीना अपने पति के साथ एक हंसता-खेलता परिवार चाहती थीं, लेकिन किसे पता था कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके पति का निधन हो जाएगा।
लीना से शादी के कुछ ही दिनों बाद सिद्धार्थ का निधन हो गया था। उन्हें गलती से गोली लग गई थी और उनका काफी समय तक इलाज चला, लेकिन वो आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए थे। लीना महज 25 साल की उम्र में विधवा हो गई थीं। इससे लीना डिप्रेशन में चलीं गई थीं। बेटी की ऐसी हालत देख पिता उन्हें अपने घर ले आए और कुछ समय बाद लीना ने फिर से बड़े पर्दे पर काम करने का फैसला किया।
फिल्मों में वापसी के बाद लीना की मुलाकात उस समय के दिग्गज सिंगर किशोर कुमार से हुई। पहले पति को खोने के बाद लीना को किशोर में फिर से प्यार मिल गया था, लेकिन उनके रिश्ते में भी काफी मुश्किलें आईं। पहली दिक्कत ये थी कि किशोर पहले से ही तीन शादियां कर चुके थे और दूसरी दिक्कत ये थी कि लीना से किशोर 20 साल बड़े थे। ऐसे में लीना के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किशोर से शादी करे।
हालांकि, लीना के समझाने के बाद आखिरकार उनके पिता ने किशोर कुमार को अपना लिया और दोनों ने शादी कर ली। किशोर से लीना को एक बेटा है, जिनका नाम सुमित है। साल 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया था और महज 37 साल की उम्र में एक बार फिर लीना विधवा हो गई थीं।
इन दिनों लीना अपने सौतेले बेटे सिंगर अमित कुमार और बेटे सुमित कुमार के साथ मुंबई में रहती हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।