By Pooja Shripal Last Updated:
70 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) ने हिंदी सिनेमा के लेजेंड एक्टर-सिंगर और फिल्ममेकर किशोर कुमार (Kishore Kumar) संग शादी रचाई थी। जहां किशोर की ये चौथी शादी थी, वहीं लीना की किशोर संग यह दूसरी शादी थी। पहली शादी उन्होंने 1975 में गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोडकर के बेटे व बिजनेसमैन सिद्धार्थ बंडोडकर संग की थी। उस वक्त लीना अपने करियर के शिखर पर थीं। हालांकि, उनके पति की दुखद मौत के बाद मात्र 26 साल की उम्र में वह विधवा हो गई थीं।
दरअसल, उनकी शादी के 11 दिन बाद लीना के पति सिद्धार्थ को अपनी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से गोली लग गई थी। करीब 11 महीने तक उनका इलाज चला था, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाए और साल 1976 में सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उस वक्त लीना सिर्फ 26 साल की थीं।
सिद्धार्थ की मृत्यु के बाद लीना चंदावरकर डिप्रेशन में चली गई थीं, जिसके बाद उनके माता-पिता उन्हें उनके होमटाउन धारवाड़ वापस ले गए थे। लोग उन्हें मांगलिक कहते थे और विधवा होने के कारण उनका अपमान भी किया जाता था। कुछ समय बाद लीना अपनी अधूरी फिल्में पूरी करने के लिए मुंबई लौट आईं। साल 1976 में लीना ने किशोर कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्यार अजनबी है' साइन की और इसी फिल्म के दौरान दोनों को प्यार हो गया। हालांकि, जब किशोर कुमार ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो लीना ने इससे इनकार कर दिया था।
बहुत समझाने के बाद लीना, किशोर कुमार से शादी करने के लिए तैयार हो गईं। हालांकि, लीना के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि किशोर पहले ही तीन बार शादी कर चुके थे, ऐसे में वह अपनी बेटी की शादी किशोर संग कराने के लिए राजी नहीं थे। किशोर कुमार लीना से बेहद प्यार करते थे और उनसे शादी करने के लिए इतने अड़े हुए थे कि वह उनके घर धारवाड़ तक चले गए थे और 'नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दो' गाना गाया था, जिससे लीना के पिता का दिल पिघल गया था और वह लीना व किशोर की शादी के लिए राजी हो गए थे।
किशोर कुमार ने साल 1980 में लीना चंदावरकर से शादी की थी, लेकिन शायद ही लोगों को ये पता होगा कि जब लीना ने किशोर के साथ सात फेरे लिए थे, तब वह गर्भवती थीं। जी हां, लीना और किशोर ने दो शादियां की थीं, जिनमें से एक रजिस्टर्ड वेडिंग थी और दूसरी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। 1997 में 'सिनेप्लॉट' के साथ एक पुराने साक्षात्कार में लीना ने अपनी हिंदू शादी के दौरान 9 महीने की गर्भवती होने का खुलासा किया था।
उन्होंने कहा था, “मैंने केके (किशोर कुमार) से दो बार शादी की थी। एक रजिस्टर्ड वेडिंग थी और दूसरी वैदिक रीति से की गई थी। मेरी मां को लगता था कि जब तक कपल सात फेरे नहीं लेते, तब तक शादी संपन्न नहीं होती... मैं तब तक सुमित (लीना और किशोर कुमार का बेटा) के साथ 9 महीने की गर्भवती थी... उस समय गर्भवती महिला को सात फेरे लेते और पूजा के बीच आराम करते देखना फनी था!''
सब कुछ अच्छा चल रहा था। दोनों का जीवन उनके बेटे सुमित के आने से खुशियों से भर गया था, लेकिन उनकी शादीशुदा लाइफ की खुशियां ज्यादा न चल सकी। दरअसल, शादी के करीब 7 साल बाद 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया था और महज 36 साल की उम्र में लीना दूसरी बार विधवा हो गईं।
बता दें कि किशोर कुमार ने पहली शादी बंगाली सिंगर और एक्ट्रेस रूमा गुहा ठाकुरता से की थी। उनके अलग होने के बाद किशोर कुमार ने खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला संग दूसरी शादी की। हालांकि, मधुबाला के निधन के बाद वह पूरी तरह से टूट गए थे। फिर तीसरी बार उन्हें एक्ट्रेस योगिता बाली में अपना प्यार मिला, लेकिन उनकी शादीशुदा लाइफ भी ज्यादा नहीं चली और महज दो साल में ही दोनों अलग हो गए थे, जिसके बाद चौथी बार किशोर ने लीना संग सात फेरे लिए और आखिर तक वही उनकी पत्नी रहीं। (कौन थीं किशोर कुमार की चार पत्नियां, मधुबाला से योगिता बाली तक जानें सभी के बारे में)
फिलहाल, लीना चंदावरकर के शादी के समय 9 महीने के प्रेग्नेंट होने के खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।