By Rinki Tiwari Last Updated:
टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और कुणाल वर्मा (Kunal Verma) आखिरकार पारंपरिक रीति-रिवाज के मुताबिक शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने पिछले साल यानी 2020 में शादी की प्लानिंग की थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया था। हालांकि, लंबे इंतजार के बाद दोनों ने गोवा में बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। हाल ही में, एक इंटरव्यू में कुणाल ने इस खुशी को जाहिर किया है।
पहले ये जान लीजिए कि, कुणाल और पूजा अप्रैल 2020 में शादी में करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी कैंसिल हो गई थी। हालांकि, वे कोर्ट मैरिज पहले ही कर चुके थे। कोर्ट मैरिज के कुछ महीनों बाद उन्होंने अपने बेटे कृशिव का इस दुनिया में स्वागत किया था और 15 नवंबर 2021 को दोनों एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए।
(ये भी पढ़ें- पूजा बनर्जी की पति कुणाल संग शादी के बाद पहली फोटो, 'सिंदूर लुक' में दिखीं बंगाली दुल्हन)
कुणाल वर्मा ने ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। उन्होंने कहा, “अब हम धन्य महसूस करते हैं। लंबा इंतजार खत्म हुआ। हम पारंपरिक तरीके से शादी करना चाहते थे, लेकिन महामारी ने ऐसा नहीं होने दिया। हम एक कोर्ट वेडिंग के लिए तैयार हो गए और तब कृशिव का जन्म हुआ। इसलिए, हमें लगा कि, उस समय पारंपरिक शादी मुश्किल थी।”
कुणाल ने आगे बताया, “पूजा का सपना सच हो गया है और अब मैं खुशी-खुशी अपने बेटे को बता सकता हूं कि, मैंने पूजा के साथ सात फेरे ले लिए हैं और अब हम पति-पत्नी बन गए हैं। शादी एक विस्तृत मामला था और कई डेस्टिनेशंस को छांटने के बाद हमने गोवा में शादी करने का फैसला किया।”
कुणाल ने ये भी बताया कि, कैसे बारिश के रूप में देवताओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया। एक्टर ने कहा, “नवंबर में किसी को भी बारिश होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन बारिश हुई और मुझे लगा कि, भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं अब नाचना और कहना चाहता हूं, 'आखिरकार कुणाल और पूजा की शादी सात फेरे के साथ हो गई। यह एक मजेदार शादी थी और हमने अपने समय का भरपूर आनंद लिया। मेरे बेटे ने भी शादी का आनंद लिया। अब वह गर्व से कह सकता है कि, वह अपने माता-पिता की शादी का हिस्सा था।”
(ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाईं झलकियां, शेयर की प्यारी फैमिली फोटो)
कुणाल और पूजा की शादी तीन दिनों की थी। इसमें मेहंदी, संगीत और शादी समारोह शामिल था। उनकी मेहंदी और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि, शादी की और तस्वीरों का फैंस को अभी इंतजार है।
(ये भी पढ़ें- दीपिका और रणवीर की तीसरी मैरिज एनिवर्सरी की इनसाइड फोटोज: रोमांटिक होता दिखा कपल)
फिलहाल, कपल अपनी पारंपरिक शादी के बाद इस मोमेंट को एंजॉय कर रहा है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।