By Kavita Gosainwal Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ अपनी लाडली बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) के प्राउड फादर भी हैं। कुणाल अपनी नन्ही परी से कितना प्यार करते हैं, ये बात शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है। एक्टर हमेशा अपने बिजी शेड्यूल से अपनी बेटी के लिए समय निकालते हैं, जिसकी झलक हमें तस्वीरों के जरिए देखने को मिलती है। इतना ही नहीं, कुणाल अपने साले साहब यानी एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) से भी बेहद प्यार करते हैं। हाल ही में, ‘फादर्स डे’ के मौके पर कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्टर ने अपनी बेटी इनाया और तैमूर के स्ट्रांग बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं कि, एक्टर ने क्या कहा है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, इनाया नौमी और तैमूर अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। कुणाल और सोहा अली खान ने अपनी लाडली बेटी इनाया का 29 सितंबर 2017 को स्वागत किया था। वहीं, तैमूर अली खान एक्ट्रेस करीना कपूर के बड़े बेटे हैं। उनका जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था। तैमूर और इनाया एक-दूसरे के साथ स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों की मस्ती भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। बीते दिनों, सोहा अली खान ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें तैमूर और इनाया होली खेलते नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में दोनों के बीच भाई-बहन का प्यार झलक रहा था।
(ये भी पढ़ें: KKR 11: वरुण सूद की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट, बताई कैसी है हालत)
आइए अब आपको एक्टर के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, कुणाल खेमू ने ‘पिंकविला’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी इनाया और तैमूर के बारे में बात करते हुए बताया है कि, कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से इनाया और तैमूर को एक साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, ‘वे (इनाया और तैमूर) एक साथ बहुत ज्यादा समय बिताते हैं। लेकिन लॉकडाउन में वे दोनों एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं। वो दोनों एक-दूसरे के साथ खास बंधन साझा करते हैं और वे दोनों ही एक-दूसरे से मिलने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। उन्हें साथ में काफी मजा आता है।’
(ये भी पढ़ें: काजल अग्रवाल को जल्द मां बनते देखना चाहती हैं बहन निशा, बताया क्यों नहीं करना चाहिए एक्ट्रेस को देरी)
कुणाल खेमू ने बताया है कि, ‘जब भी वे दोनों साथ होते हैं, तो दंगे होते हैं। लेकिन वे कभी-कभी ऐसी प्यारी चीजें करते हैं, जिस वजह से उनके आस-पास रहना और उन्हें बड़ा होते हुए देखना काफी अच्छा लगता है।’ इसके आगे कुणाल खेमू ने कहा कि, ‘लॉकडाउन की वजह से, इनाया अपना ज्यादा समय अपने प्ले स्कूल के दोस्तों के साथ बिताती हैं, जो उनकी बिल्डिंग के पास ही रहते हैं।’
(ये भी पढ़ें: हिना खान अपने पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'कभी नहीं सोचा था कि, इन फोटोज को आज पोस्ट करूंगी')
कुणाल खेमू ने अपनी फिल्म ‘लूटकेस’ में एक पिता की भूमिका निभाई थी, जब उनसे इस इंटरव्यू में पूछा गया कि, ‘आप अपने इस किरदार के लिए कितना नर्वस थे?’ तो एक्टर ने कहा कि, ‘अगर मैं 22-23 साल का होता, तो मैं ये रोल नहीं करता। लेकिन अब ऐसा भी नहीं है कि, मैं एक पिता बन गया हूं या मैं पिता बन सकता हूं। ‘लूटकेस’ से पहले मुझे कभी भी पिता का रोल ऑफर नहीं किया गया था, ये पहली बार था, जब मुझे ऐसा रोल ऑफर किया गया था। जब मुझे ‘लूटकेस’ ऑफर हुई थी, तब मेरे दिमाग में ये नहीं आया था कि, मैं एक पिता की भूमिका निभा रहा हूं। पिता और बेटे का रिश्ता काफी खास होता है और मैं भी पिता हूं, तो इसी वजह से मुझे रोल करने में काफी इमोशनली सपोर्ट मिला। सब बातों के बीच, एक पिता का किरदार करने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई।’
फिलहाल, कुणाल खेमू बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे कूल फादर्स में से एक हैं। तो कुणाल खेमू के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।