By Ruchi Upadhyay Last Updated:
सेलेब किड्स अक्सर अपनी फिल्मों और तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं, लेकिन अगर बात किसी सक्सेसफुल बिजनेसमैन के बच्चों की हो, तो उनके बच्चे भी काफी टैलेंटेड होते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही जाने-माने बिजनेसमैन की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मीडिया की सुर्खियों से भले ही दूर रहती हों, लेकिन टैलेंट के मामले में वह काफी आगे हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'आदित्य बिड़ला ग्रुप' के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला के बारे में, जो एक शानदार सिंगर हैं और इंडिया की पहली ऐसी आर्टिस्ट हैं, जिनके इंग्लिश सिंगल को 'प्लैटिनम' सर्टिफिकेट मिला है। आइए जानते हैं अनन्या की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
(यह भी पढ़ें : जब सैफ अली खान ने बताई 'नवाब' टैग की असलियत, कहा था- 'पिता ने कभी नहीं दी पॉकेट मनी')
अनन्या का जन्म 17 जुलाई 1994 को हुआ था। उन्हें बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था और 11 साल की उम्र में उन्होंने संतूर बजाना भी सीख लिया था। अनन्या ने 'ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी' से 'इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट' का कोर्स किया है। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था। दरअसल, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान अनन्या पब्स और क्लब में गिटार बजाने लगी थीं, जिस कारण उनका पढ़ाई पर से ध्यान हटता गया और उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था।
कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा बिड़ला के तीन बच्चे अनन्या बिड़ला, आर्यमन बिड़ला और अद्वैतेशा बिड़ला हैं। जहां, अनन्या एक प्रसिद्ध सिंगर हैं वहीं, उनके भाई आर्यमन एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, जो 'आईपीएल' में 'राजस्थान रॉयल्स' के लिए खेल चुके हैं। अनन्या के सबसे छोटे भाई की बात करें, तो अद्वैतेशा बिड़ला एक मेंटल एंड हेल्थ एक्टिविस्ट हैं।
(यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए में खरीदा था यूरोप का स्टोक पार्क, देखें लग्जीरियस रिजॉर्ट की फोटोज)
अनन्या के म्यूजिक करियर की बात करें, तो भले ही अनन्या एक बिजनेसमैन की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने भी यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है। हालांकि, काफी मेहनत के बाद अनन्या को साल 2017 में अपना पहला डेब्यू सिंगल 'Livin’ the Life' रिकॉर्ड करने का मौका मिला था। इस गाने के को-राइटर 'JimBeanz' थे और उन्होंने ही इसे प्रोड्यूस भी किया था। अनन्या का यह गाना काफी हिट रहा था, जिसे यूट्यूब पर वर्ल्डवाइड 14 मिलियन व्यूज़ मिले थे।
इसके बाद साल 2020 में अनन्या को अमेरिकन म्यूजिक मैनेजमेंट ग्रुप 'Maverick' ने साइन किया था, जिसके बाद उनका 'Let There Be Love' और 'Everybody's Lost' गाना रिलीज हुआ था। म्यूजिक के अलावा अनन्या एक कामयाब बिजनेस वुमन भी हैं। उन्होंने अपने पापा से अलग अपना बिजनेस शुरू किया था। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के लिए 'स्वतंत्र माइक्रोफिन' की शुरुआत की थी। इसके अलावा, अनन्या 'Ikai Asai' और 'Mpower' की को-फाउंडर भी हैं।
अनन्या बिड़ला केवल अपनी सिंगिंग ही नहीं, बल्कि अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए काफी मशहूर हैं। सिंगर के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। अनन्या हर समय बोल्ड आउटफिट में अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ग्लैमर की दुनिया में अनन्या एक अच्छा-खासा चेहरा हैं, उन्होंने 'Vogue' जैसी कई मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। अपनी कई तस्वीरों में अनन्या बॉलीवुड हसीनाओं को भी मात देती नज़र आती हैं।
(यह भी पढ़ें : नीता अंबानी की महंगी सैंडल्स: हर आउटफिट के साथ पहनती हैं मैचिंग हील्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश)
फेमस सिंगर और दुनिया की सबसे प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर में से एक अनन्या की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं। इंटरनेट पर सिंगर से जुड़ी कई झूठी अफवाहें हैं, जिनका कोई आधार नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा करती हैं कि अनन्या बिड़ला रिलेशनशिप में हैं और कुछ का दावा है कि वह शादीशुदा हैं। हालांकि, यह दोनों बातें ही झूठ हैं, क्योंकि अनन्या बिड़ला ना तो किसी को डेट कर रही हैं और ना ही वह शादीशुदा हैं।
यह वाकई काबिले-तारीफ है कि अनन्या बिड़ला सिंगिंग और बिजनेस दोनों में ही बेहतर कर रही हैं। खैर, उनकी सिंगिंग और फैशन स्टेटमेंट पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट में जरूर बताइए, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।