By Kavita Gosainwal Last Updated:
एक्ट्रेस कृतिका देसाई (Krutika Desai) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है। इन दिनों, वह पॉपुलर टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही हैं। कृतिका के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा था। उन्होंने 16 मार्च 2020 को अपने पति व अभिनेता इम्तियाज खान को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं। हाल ही में, कृतिका देसाई ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पति इम्तियाज खान संग बिताए आखिरी पल से लेकर लाइफ में नए जीवन साथी तक से जुड़े सवाल पर खुलकर जवाब दिया है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, कृतिका देसाई टीवी इंडस्ट्री में 80 के दशक से सक्रिय हैं। उन्हें सीरियल ‘बुनियाद’ में ‘मंगला’ के किरदार से पहचान मिली थी। इसके बाद एक्ट्रेस ‘मेरे अंगने में’, ‘बालवीर’, ‘राम मिलाए जोड़ी’, ‘चंद्रकांता’, ‘सुपरहिट मुकाबला’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वहीं, एक्ट्रेस के दिवंगत पति व अभिनेता अमजद खान के भाई इम्तियाज खान ‘यादों की बारात’, ‘धर्मात्मा’, ‘दयावान’ और ‘हलचल’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए याद किए जाते हैं। कृतिका और इम्तियाज की एक बेटी हैं, जिसका नाम आयशा है। वह इन दिनों अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रही हैं।
(ये भी पढ़ें: करीना कपूर से टाइगर श्रॉफ के लुक्स की तुलना करने पर जैकी श्रॉफ ने दी अपनी प्रतिक्रिया)
आइए अब आपको एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, कृतिका देसाई ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, इसमें जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि, उन्होंने अपने पति इम्तियाज खान के निधन और लॉकडाउन में हुए इतने बड़े नुकसान का कैसे सामना किया था? तो कृतिका ने अपने मुश्किल समय पर लॉकडाउन के पक्ष और विपक्ष दोनों पर रोशनी डालते हुए कहा कि, ‘मेरे पति के अचानक निधन के बाद मेरी दुनिया उलट गई थी। लॉकडाउन के पक्ष और विपक्ष थे, क्योंकि यह एक तरह से, अपनी बेटी के साथ अपने घर में शांति से बैठने के लिए बिल्कुल सही समय था। उन दिनों मुझे इस दर्द से निकलने के लिए थोड़ा समय चाहिए था और ये समय हमें लॉकडाउन ने दिया था।’
इसके आगे कृतिका देसाई ने ये भी बताया कि, इस मुश्किल समय में लॉकडाउन की वजह से एक्ट्रेस और उनकी बेटी के मानसिक स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ा था, क्योंकि दोनों चाहते हुए भी उस समय में अपने रिश्तेदार और दोस्तों का साथ नहीं पा सकते थे। कृतिका ने कहा कि, ‘उनके (इम्तियाज खान) निधन के बाद मैं और मेरी बेटी बिल्कुल अकेले रह गए थे। हमारे मुश्किल समय में कोई भी हमसे मिलने या सांत्वना देने नहीं आ सकता था। हमने अकेले अपने नुकसान का सामना किया है।’
(ये भी पढ़ें: जब नन्ही सारा अली खान ने सैफ के लोरी गाने पर कहा था- 'अब्बा प्लीज रहने दो', एक्टर ने अब किया खुलासा)
इस इंटरव्यू में कृतिका देसाई से पति इम्तियाज खान के साथ बिताए आखिरी पल के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने अपने पति के अंतिम शब्दों के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘यह कठिन था। लेकिन जिस तरह उन्होंने मुझे अलविदा कहा, वह बहुत ही दिल छू लेने वाला था। उन्होंने मुझसे कहा था, 'चलो कृतिका, मैं अब जा रहा हूं' और फिर उन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली थीं। उन्होंने अपने आखिरी समय में मुझसे अपनी आंखों के जरिए काफी सारी बातें की थीं और अपना प्यार मेरे लिए जाहिर किया था। वही प्यार आज भी मुझे ताकत देता है। उनके इसी प्यार से मुझे अपनी बेटी को आगे बढ़ाने का साहस मिला है, जो उनके बहुत करीब थीं।’
(ये भी पढ़ें: मौनी रॉय पर भड़के अमित टंडन, कहा- 'मैं उनका चेहरा नहीं देखना चाहता', जानें पूरा मामला)
वहीं, आखिर में कृतिका देसाई से ये भी पूछा गया कि, क्या वह कुछ सालों बाद फिर से प्यार में पड़ना चाहेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने साफ जवाब देते हुए बताया कि, उनके दिवंगत पति इम्तियाज खान उनके लिए काफी थे। उन्होंने कहा कि, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता है कि, मुझे अब एक साथी चाहिए। मेरे जीवन साथी मेरे लिए काफी थे। मैं उन्हें पाकर खुश और धन्य हूं।’
फिलहाल, कृतिका देसाई के इस इंटरव्यू से साफ है कि, वह अपने दिवंगत पति इम्तियाज खान से बेहद प्यार करती हैं और उनके साथ बिताई यादों के साथ एक्ट्रेस खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रही हैं। तो कृतिका देसाई के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।