By Rinki Tiwari Last Updated:
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार कपल्स हैं, जो तलाक लेकर अलग हो चुके हैं, लेकिन अपने बच्चों की साथ में परवरिश करके लोगों के लिए एक प्रेरणादायक भूमिका निभा रहे हैं। इनमें से एक एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) और उनके एक्स हसबैंड रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भी हैं, जो अलग होने के बाद भी अपने बेटे हारून की एक साथ मिलकर परवरिश कर रहे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने एक्स हसबैंड रणवीर संग को-पेरेंटिंग पर बात की है।
पहले ये जान लीजिए कि, कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2010 में शादी कर ली थी और महज एक साल के बाद 2011 में दोनों ने अपने घर में बेटे हारून का स्वागत किया था। हालांकि, शादी में आई दिक्कतों की वजह से रणवीर और कोंकणा साल 2015 से अलग-अलग रहने लगे थे और अगस्त 2020 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था। उनके बेटे हारून अपनी मां कोंकणा के साथ रहते हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने अब रणवीर संग अपने बेटे की परवरिश पर बात की है।
(ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को एक महिला ने दी कई फ्लाइंग किस, तो एक्टर बोले- 'मेरी शादी खतरे में पड़ जाएगी')
दरअसल, ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए एक इंटरव्यू में कोंकणा सेन शर्मा ने हारून के पिता के रूप में रणवीर को पाकर खुद को किस्मत वाला बताया है। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, क्योंकि हारून के पिता एक पेरेंट होने की जिम्मेदारी अच्छे से निभाते हैं। हम दोनों काम और शूटिंग के बीच इस जिम्मेदारी को संतुलित करने में सक्षम हैं। जब हारून के पिता शूटिंग कर रहे होते हैं, तो मैं शहर में रहने की कोशिश करती हूं और जब मैं काम करती हूं, तो वो बेटे के साथ रहते हैं।”
कोंकणा ने यह भी बताया कि, जब हारून छोटा था, तो वे उसे शूटिंग के लिए साथ ले जाते थे। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर ऐसा होने वाला है कि, हारून के पिता और मैं दोनों शहर से बाहर जा रहे हैं, तो मेरी मां आती हैं, और एक महीने के लिए हारून के साथ रुक जाती हैं या उनके (रणवीर के) बड़े भाई और पत्नी आकर रह लेते हैं। जब वह छोटा था, तो हम उसे हर जगह अपने साथ ले जाते थे।"
(ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर की पोती होने की अफवाह पर दी प्रतिक्रिया, बताई सच्चाई)
इससे पहले, ‘Rediff.com’ संग बातचीत में रणवीर शौरी बताया था कि, कोंकणा संग उनके रिश्ते चाहे कितने भी खराब हों, वो सुनिश्चित करते हैं कि, इसका बेटे हारून पर कोई असर नहीं पड़े। एक्टर ने कहा था, “अगर हमारे बीच कड़वाहट है भी, तो बच्चे के जीवन में नहीं फैलनी चाहिए। यह मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम जो भी कदम उठाएं, वह हारून के लिए सही होना चाहिए।”
(ये भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन ने भारती सिंह के 15 किलो वजन घटाने के सीक्रेट का किया खुलासा, देखें वीडियो)
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, भले ही कोंकणा और रणवीर अच्छे पति-पत्नी नहीं बन पाए, लेकिन वो एक अच्छे माता-पिता जरूर हैं। तो एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।