By Pooja Shripal Last Updated:
दिवंगत बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी (Kokilaben Ambani) 24 फरवरी 2024 को 90 साल की हो गईं। ऐसे में उनके सभी बच्चों मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर ने उनके इस दिन को खास बनाने के लिए पूरा प्रयास किया। कोकिलाबेन ने अपने बर्थडे पर अपने बच्चों संग श्रीनाथजी मंदिर का दौरा किया, जिसकी झलकियां सामने आई हैं।
24 फरवरी 2024 को एक अंबानी फैन पेज ने कोकिलाबेन अंबानी के 90वें जन्मदिन की कुछ शानदार झलकियां साझा की हैं, जिनमें उन्हें अपने बच्चों नीना कोठारी, दीप्ति सालगांवकर, अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी के साथ नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया। जब वे मंदिर के अंदर जा रहे थे और वहां गुरुजी से बातचीत कर रहे थे, तो उनके चारों ओर कड़ी सुरक्षा देखी गई।
नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में कोकिलाबेन अंबानी के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए कोकिलाबेन मैचिंग ब्लाउज के साथ लाइम ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही थीं। कोकिलाबेन ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा था और मेसी बन हेयरस्टाइल चुना था। इसके अलावा, उन्होंने गोल्डन नेकपीस, स्मार्ट वॉच और चूड़ी के साथ अपने लुक को निखारा था। हमें मंदिर में फूलों की मालाओं और कई अन्य एलिमेंट्स की शानदार सजावट भी देखने को मिली।
कोकिलाबेन अंबानी के बेहद महंगे बैग के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
जहां अनिल और उनकी पत्नी टीना ने कोकिलाबेन के साथ नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर का दौरा किया, वहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने भी उनके लिए खास अपने घर एंटीलिया पर पूजा का आयोजन किया था। उसी फैन पेज द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में हम कई पंडितों को 'एंटीलिया' के अंदर मंदिर के पास बैठे हुए और कोकिलाबेन के लिए पूजा करते हुए देख सकते हैं।
अनिल अंबानी और टीना मुनीम की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, यहां जानें कैसे हुआ मिलन
टीना अंबानी ने अपनी सास को उनके 90वें बर्थडे पर विश करने के लिए एक इंस्टा पोस्ट शेयर की थी। इसके लिए उन्होंने अपनी सास के साथ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं और बताया कि कोकिलाबेन उनके परिवार की ताकत हैं। टीना ने यह भी बताया था कि कोकिलाबेन के व्यक्तित्व के हर पहलू को समझाना उनके लिए असंभव है। इसके बाद पूर्व एक्ट्रेस ने अपनी सास के प्रति आभार व्यक्त किया था। इसके अलावा, कोकिलाबेन को 'अपने घर की महालक्ष्मी' बताते हुए टीना ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा था। नोट पढ़ने के यहां क्लिक करें।
Anil Ambani-Tina Ambani की लाइफस्टाइल: सख्त पैरेंटिंग से वेकेशन और लग्जरी यॉच तक, जानें बहुत कुछ
फिलहाल, आपको कोकिलाबेन के 90वें जन्मदिन पर उनके श्रीनाथजी मंदिर के दौरे की झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।