By Rinki Tiwari Last Updated:
बी-टाउन में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें अपने को-स्टार्स के साथ ही प्यार हो जाता है और वे अपनी पूरी जिंदगी उनके साथ बिताने के लिए तैयार हो जाती हैं। हालांकि, कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने लाइफ पार्टनर को फिल्मी दुनिया के इतर ढूंढा। इस लिस्ट में 90 के दशक की खूबसूरत अदाकार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जूही चावला (Juhi Chawla) भी शामिल हैं। माधुरी और जूही बी-टाउन की सबसे गॉर्जियस एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर्स को ग्लैमर वर्ल्ड से दूर ढूंढा। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में माधुरी और जूही ने इसके पीछे की वजह बताई थी। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, माधुरी दीक्षित जब अपने करियर के 'पीक' पर थीं, तो उन्होंने अमेरिका के रहने वाले डॉ. श्रीराम नेने में अपना सच्चा प्यार खोजा और फिर साल 1999 में शादी कर ली। शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर को गुड बाय बोलते हुए अपने पति श्रीराम नेने संग हैप्पी मैरिड लाइफ बिताने का फैसला किया। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद माधुरी अपनी फैमिली के साथ मुंबई वापस आ गईं।
वहीं, बी-टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस जूही चावला भी जब अपने करियर की ऊंचाइयों पर थीं, तब उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता संग साल 1995 में शादी रचा ली थी। जूही ने अपनी शादी को बहुत ही गुपचुप रखा था, जिसकी जानकारी उन्होंने शादी के बाद भी दुनिया को नहीं पड़ने दी थी। जूही ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान दुनिया को अपनी शादी के बारे में बताया था।
(ये भी पढ़ें- जूही चावला की लव लाइफ: अपनी शादी को 6 साल तक छुपाकर रखा था एक्ट्रेस ने, जानें क्यों)
अब आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इन दोनों एक्ट्रेसेस ने ग्लैमर वर्ल्ड से इतर अपने लाइफ पार्टनर को चुना? दरअसल, सोशल मीडिया को स्क्रॉल करने पर फिल्म मेकर करण जौहर के फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ में माधुरी दीक्षित और जूही चावला का एक जॉइंट इंटरव्यू हमारे हाथ लगा, जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस ने अपने नॉन-एक्टर पार्टनर संग शादी करने के पीछे की वजह बताई।
जब करण जौहर ने माधुरी दीक्षित से पूछा कि, उन्होंने किसी भी एक्टर को मौका क्यों नहीं दिया? इस पर माधुरी दीक्षित ने कहा था, ‘मैंने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। आमिर खान के साथ भी मैंने 2 फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है। बात बस इतनी है कि, शायद मुझे शादी करने के लिए उनमें से कोई पसंद नहीं आया। मेरे पति मेरे हीरो हैं।’
(ये भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना के बचपन की अनदेखी फोटो आई सामने, पिता राजेश खन्ना-मां डिंपल से गुस्साई दिखीं एक्ट्रेस)
दूसरी तरफ, जूही चावला ने नॉन-एक्टर पार्टनर को ढूंढने के पीछे की वजह बताते हुए बताया था कि, वो पहले से ही अपने पति जय मेहता से काफी इंप्रेस थीं और वो किसी ऐसे शख्स के साथ शादी नहीं करना चाहती थीं, जो सेल्फ ऑब्सेस्ड हो। जूही ने कहा था, ‘वे भी शानदार एक्टर हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि, मैं अपने साथी को आईने में खोजकर उसे उतना मैनेज कर पाती, जितना मैं कर सकती थी। एक एक्टर के तौर पर, आप अपने से भरे होते हैं और मैं इमेजिन नहीं कर सकती हूं कि, मैं इस तरह के शख्स के साथ शादी करूंगी। इसलिए मैं पहले से ही क्लियर थी।’
इससे पहले, फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद संग बातचीत में जूही चावला ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के पीछे की वजह बताई थी। जूही ने बताया था कि, वो शादी के चलते अपने करियर को खोना नहीं चाहती थीं और वो जय मेहता के साथ भी रहना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने गुपचुप शादी करने का फैसला किया था। जूही ने इंटरव्यू में कहा था, ‘उस समय आपके पास इंटरनेट नहीं था और आपके हर फोन पर कैमरे नहीं थे, इसलिए आप आसानी से ये कर सकते थे। मैं इंडस्ट्री में उस वक्त स्थापित ही हुई और बस अच्छा कर रही थी। उस समय जय मेरे साथ थे और मैं अपने करियर को छोड़ना नहीं चाहती थी। मैं आगे बढ़ना चाहती थी और शादी बीच में थी।’
(ये भी पढ़ें- जानें आखिर कौन हैं सनी देओल की वाइफ पूजा देओल, शादी के बाद भी दुनिया से रखा था दूर)
फिलहाल, माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने अपने-अपने पति व बच्चों के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। तो इन एक्ट्रेसेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।