By Vidushi Gupta Last Updated:
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जिंदगी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। अंबानी परिवार में कोई फंक्शन हो या फिर कोई बिजनेस डील हो, ये फैमिली हमेशा स्पॉटलाइट में बनी ही रहती है। हालांकि, इस परिवार में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) हैं। नीता के साथ ही उनकी मां पूर्णिमा दलाल (Purnima Dalal) के भी काफी चर्चे हैं और इसके पीछे एक दिलचस्प वजह है। आइए आपको बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, नीता अंबानी सिर्फ 'रिलायंस फाउंडेशन' की फाउंडर और 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ही नहीं हैं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग की क्रिकेट टीम ‘मुंबई इंडियंस’ की मालकिन भी हैं। इसके साथ ही अप्रैल 2016 में आई एशिया की 50 पॉवर बिजनेसवुमेन की सूची में नीता का नाम सबसे पहले पायदान पर था। जहां मुकेश अंबानी के बैकग्राउंड के बारे में सभी लोग जानते हैं, वहीं नीता अंबानी की फैमिली के बारे में लोगों को काफी कम जानकारी है।
(ये भी पढ़ें: मुकेश-नीता अंबानी 27 मंजिला महल 'एंटीलिया' से पहले भाई अनिल की फैमिली संग रहते थे इस बिल्डिंग में)
एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नीता अंबानी रविंद्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल की बेटी हैं। उनकी एक बहन ममता दलाल हैं, जो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बतौर टीचर के रूप में काम करती हैं। नीता जब मुकेश अंबानी से मिलीं, तो उस दौरान वो भी एक स्कूल की टीचर थीं। शादी के कुछ सालों बाद तक भी नीता ने स्कूल की अध्यापिका के रूप में काम किया था।
नीता अंबानी को अपनी मां पूर्णिमा की परछाई कहा जाता है। हमें नीता की मां और उनकी बहन ममता की एक झलक आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग रिसेप्शन पर मिली थी। यही नहीं, मुकेश अंबानी की सास को देश में ‘प्रेयर आंटी’ के नाम से भी जाना जाता है।
(ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से अज़ीम प्रेमजी तक, इन बिजनेस टाइकून के बच्चे हैं इतने पढ़े-लिखे)
दरअसल, साल 2017 में 'मुंबई इंडियंस' और 'पुणे सुपरजॉइंट्स' के बीच हुए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहली बार पूर्णिमा दलाल स्पॉट की गई थीं। ये फिनाले बेहद रोमांचक था और इस मैच में मुंबई ने पुणे को एक रन से हराकर 10वें संस्करण की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस दौरान मुकेश अंबानी की सास को कई बार 'मुंबई इंडियंस' की टीम के लिए प्रार्थना करते हुए देखा गया था। मैच के बाद उनकी टीम के लिए प्रार्थना करते हुए काफी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुई थीं, जिसके बाद से लोग उन्हें ‘प्रेयर आंटी’ कहकर संबोधित करने लगे थे।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इसके बाद ट्विटर के जरिए फैंस से पूर्णिमा दलाल का इंट्रोडक्शन कराया था। उन्होंने मुकेश अंबानी की सास की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘ये मिसेज अंबानी की मां है, जिन्हें सभी नानी कहते हैं, ये सचमुच टीम की लकी चार्म हैं।’ इसके बाद पूर्णिमा दलाल को कई मैचों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया था।
(ये भी पढ़ें: नीता अंबानी की समधन मोना मेहता को जानते हैं आप? जानें क्या करती हैं बहू श्लोका मेहता की मां)
That is Mrs. Ambani's mother. Popularly referred to as "nani". The lucky charm. — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 22, 2017
फिलहाल, नीता अंबानी की तरह उनकी मां के चाहने वालों की भी कमी नहीं है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।