By Pooja Shripal Last Updated:
KL Rahul-Athiya Shetty Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। 23 जनवरी 2023 को शादी करके दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं और अब बी-टाउन के न्यूली वेड्स कपल हैं। दोनों ने अपनी शादी पर पेस्टल पिंक शेड के आउटफिट पहने थे, जिसमें दोनों 'मेड-फॉर-ईच-अदर' लग रहे थे। अथिया ने जहां शादी के दिन अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया हैंडमेड लहंगा पहना था, वहीं राहुल भी अपने वेडिंग अटायर में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
अथिया और राहुल दोनों एक ऐसे बैकग्राउंड से आते हैं, जिनकी लाइफस्टाइल हमेशा से ही शानदार रही है। ऐसे में हर कोई उनकी नेट वर्थ और सोर्स ऑफ इनकम के बारे में जानना चाहता है। तो चलिए यहां हम आपको कपल की टोटल नेट वर्थ और एक्सपेंसिव चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में यकीनन आप नहीं जानते होंगे। तो चलिए जानते हैं। अथिया-राहुल का पोस्ट वेडिंग लुक देखने के लिए यहां क्लिक करें।
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल बेंगलुरु में एक आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं। राहुल अक्सर अपने इस घर में क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। जटिल साज-सज्जा से लेकर आधुनिक इंटीरियर तक, केएल राहुल के अपार्टमेंट में इन-हाउस जिम भी है। खबरों की मानें, तो केएल राहुल ने अपार्टमेंट को 67 लाख रुपए की कीमत में खरीदा था। इसके अलावा, उनके पास गोवा में एक संपत्ति भी है। वेकेशन के लिए परफेक्ट वह घर 7,000 वर्ग फुट में बना हुआ है। बता दें कि अपनी शादी से पहले, केएल राहुल और अथिया शेट्टी मुंबई के बांद्रा में एक शानदार अपार्टमेंट में एक साथ रहने लगे थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो केएल राहुल और अथिया ने जो किराया दिया है, वह कुल मिलाकर 10 लाख प्रति माह था।
अथिया और राहुल दोनों ही लग्जरी कारों के शौकीन हैं। केएल राहुल के गैरेज में कारों की एक शानदार सीरीज है, जिनमें छह कार 'मर्सिडीज सी43 एजी' (75 लाख रुपए), 'बीएमडब्ल्यू एसयूवी' (70 लाख रुपए), 'लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर' (5 करोड़ रुपए), 'ऑडी आर8' (2 करोड़ रुपए), 'एस्टन मार्टिन डीबी11' (1 करोड़ रुपए) और 'रेंज रोवर वेलार' (1 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
वहीं, अथिया शेट्टी के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास नीले रंग की 'Audi Q7 SUV' है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, वह 95 लाख रुपए की एक और कार 'मर्सिडीज बेंज एस-क्लास सेडान' की मालकिन हैं, जिसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपए है। इतना ही नहीं, अथिया के पास एक 'Ford EcoSport' भी है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए है। Athiya Shetty का खूबसूरत पेस्टल पिंक लहंगा 10,000 घंटों में बनकर हुआ तैयार, जानें क्या है इसकी खासियत
लग्जरी घरों और महंगी कारों के अलावा, केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों के पास बहुत सारी महंगी चीजें हैं। राहुल की बात करें, तो रिस्च वॉच के दीवाने हैं। केएल राहुल की वॉच कलेक्शन के बारे में बात करें, तो उनके पास एक 'डे-डेट रोलेक्स' (27 लाख रुपए), एक 18 कैरेट रोज गोल्ड स्काई-ड्वेलर 'रोलेक्स' (38 लाख रुपए), 'ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक' (19 लाख रुपए) और एक 'पनेराई' घड़ी (8 लाख रुपए) है।
अथिया शेट्टी की महंगी चीजों की बात करें, तो उन्होंने हाई-एंड आईवियर, लग्जरी बैग्स और रिस्ट वॉच पर काफी पैसा खर्च किया है। अक्सर उन्हें उनके लग्जरी बैग्स के साथ स्पॉट किया गया है। अभिनेत्री के पास लक्ज़री ब्रांड्स, 'डेनियल वेलिंगटन' और 'कार्टियर' की महंगी कलाई घड़ी हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो अथिया के पास एक दुर्लभ कार्टियर नेकलेस भी है, जो एक्ट्रेस को उनकी दादी से तोहफे में मिला था।
राहुल की कमाई की बात करें, तो उनकी आय का मेन सोर्स क्रिकेट है। एक क्रिकेटर होने के नाते उन्हें बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से ग्रेड ए क्रिकेटर होने के तहत एक फिक्स वेतन मिलता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो केएल राहुल हर महीने करीब 3 करोड़ रुपए कमाते हैं। भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के अलावा, वह 'लखनऊ सुपरजायंट्स' के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलते हैं, जिनसे उन्हें मोटी आमदनी मिलती है। इसके अलावा, वह बहुत सारे ब्रांडों को भी प्रमोट करते हैं, साथ ही एक ऐड के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं।
वहीं, अथिया शेट्टी की बात करें, तो उनका मेन सोर्स ऑफ इनकम बॉलीवुड है। वह कथित तौर पर एक फिल्म के 3-4 करोड़ चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा अथिया कई प्रसिद्ध ब्रांडों को लगभग 40-50 लाख रुपए में एंडोर्स करती हैं।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की संयुक्त कुल संपत्ति लगभग 109-110 करोड़ रुपए की है। इसमें राहुल 79-80 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, वहीं अथिया की कुल संपत्ति 28-30 करोड़ रुपए है।
फिलहाल, केएल राहुल और अथिया की लग्जरी आइटम्स के बारे में आपकी क्या राय है और आपको उनका कार कलेक्शन कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।