By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव (Kiran Rao) इस समय 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में हैं, जहां उनकी दूसरी फीचर फिल्म 'लापता लेडीज' का प्रीमियर है। किरण ने 2011 में फिल्म 'धोबी घाट' से निर्देशन की शुरुआत की थी। उन्होंने 'डेल्ही बेली', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'दंगल' और 'लाल सिंह चड्ढा' सहित कई फिल्मों का निर्माण भी किया है।
'फिल्म कंपेनियन' के साथ एक साक्षात्कार में किरण राव ने अपनी फिल्म की सफलता के बारे में बात की और खुलासा किया कि यह उनके पूर्व पति आमिर खान के बिना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा, “वह बहुत बड़ा सपोर्ट रहे हैं। उनके बिना हमारे पास यह फिल्म नहीं होती, क्योंकि उन्होंने स्क्रिप्ट ढूंढी थी और उन्होंने मुझे इसे निर्देशित करने की पेशकश की थी, जो मेरे लिए सौभाग्यशाली था।''
उसी साक्षात्कार में किरण राव से पूछा गया कि जब आमिर खान के साथ उनकी मैरिड लाइफ खत्म हो रही थी, तो शादी के बारे में फिल्म बनाना कैसा था। इस पर किरण ने कहा कि आमिर से तलाक के बाद उन्हें कभी कोई सदमा नहीं लगा और उन्होंने बताया कि उनके जीवन में बहुत प्यारे रिश्ते रहे हैं और अब भी हैं।
उन्होंने कहा, “बहुत सारे मुद्दों को हमने (फिल्म में) निपटाया है, किसी न किसी तरह से ये हम सभी ने अनुभव किया है। मैं बहुत भाग्यशाली रही हूं, क्योंकि मेरे सभी रिश्तों को कभी भी सदमा नहीं पहुंचा है। मेरे जीवन में बहुत प्यारे रिश्ते रहे हैं और अब भी हैं। विचार यह दिखाने के लिए था कि कैसे, शादी की संरचना के भीतर सामाजिक-मानक संबंधों के भीतर, आप अभी भी अपनी आजादी पा सकते हैं, आप अभी भी ये जान सकते हैं कि आप कौन हैं और उस चीज तक पहुंच सकते हैं, जो आपका पोटैंशियल पूरा करता हो। ये मैंने खुद भी अनुभव किया है।”
किरण राव ने यह भी बताया कि उनके अपने पूर्व पति आमिर से अभी भी अच्छे रिश्ते हैं। वह कहती हैं, “मेरे निर्माता और पूर्व पति के साथ मेरे अब भी अच्छे संबंध हैं। मुझे मेरे परिवार और आमिर दोनों का समर्थन प्राप्त है, इसलिए मुझे लगता है कि यह सब संभव है और यह फिल्म (लापता लेडीज) यही बताना चाहती है। समाज और रिश्ते दोनों...हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।''
बता दें कि आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता 16 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो गए और 2002 में उन्होंने तलाक ले लिया था। रीना से तलाक के बाद आमिर को निर्देशक-निर्माता किरण राव से प्यार हो गया और उन्होंने दिसंबर 2005 में शादी कर ली थी। आमिर और किरण ने आईवीएफ के जरिए अपने बेटे आज़ाद राव खान का स्वागत किया था। 2021 में आमिर और किरण ने 15 साल की शादी को ख़त्म करते हुए अपने तलाक की घोषणा की थी। हालांकि, दोनों के बीच अब भी अच्छा रिश्ता है।
(जब Aamir Khan ने Kiran Rao संग तलाक की बताई थी वजह, जानने के लिए पढ़ें ये खबर)
फिलहाल, किरण राव के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।