By Shivakant Shukla Last Updated:
टिनसेल टाउन के मोस्ट फेवेरेट सेलिब्रिटी कपल्स कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) मौजूदा समय में अपनी मैरिड लाइफ का भरपूर आनंद ले रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर के 'सूर्यगढ़ पैलेस' में हुई थी। तब से दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक के बाद एक अपनी शादी और प्री-वेडिंग जश्न की तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। शादी-हल्दी मेहंदी के बाद अब कपल की संगीत नाइट की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं।
21 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी संगीत नाइट की मनमोहक तस्वीरों को शेयर करके अपने लाखों फैंस को खुश कर दिया। स्टार्स से भरी नाइट के लिए दोनों ने मनीष मल्होत्रा का आउटफिट चुना था और साथ में काफी रॉयल लग रहे थे। जहां कियारा गोल्डन लहंगे में नजर आईं, वहीं सिद्धार्थ ब्लैक शेरवानी और लॉन्ग हैवी एम्ब्रॉएडर्ड जैकेट में हैंडसम लग रहे थे।
कियारा के गोल्डन लहंगे में एक फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज़ था, जिसमें एक प्लंजिंग वी नेकलाइन और एक बैक-रिवीलिंग डिजाइन था। ब्लाउज में शिमरी सीक्विन का वर्क हुआ था, एम्बेलिश्ड लटकन और उसके चारों ओर भारी मनकों की कढ़ाई की गई थी। उन्होंने इसे मैचिंग स्कर्ट के साथ हैवी एम्बेलिशमेंट, एक स्कैलप्ड हेम व एक फर्श-स्वीपिंग ट्रेल के साथ जोड़ा था। कियारा के आउटफिट के बारे में जानकारी साझा करते हुए मनीष मल्होत्रा ने बताया कि अभिनेत्री के लहंगे को तैयार करने में 4000 घंटे लगे और इसमें 98000 स्पार्कलिंग स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं।
कियारा आडवाणी ने अपने लुक को रूबी पेंडेंट, डायमंड रिंग और डायमंड नेकलेस से एक्सेसराइज़ किया था। अपने लुक में और आकर्षण जोड़ने के लिए कियारा ने साइड-पार्टेड वेवी ट्रेस, शिमरी आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, न्यूड लिप शेड और ब्लश्ड चीक्स को चुना था। मनीष मल्होत्रा ने कियारा की ज्वेलरी के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा करते हुए बताया, "कस्टम लुक को मनीष मल्होत्रा के हाई ज्वेलरी कलेक्शन से नेचुरल डायमंड और रूबी जड़े हुए नेकपीस के साथ पेयर किया गया है।"
अपने बड़े दिन के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पेस्टल कलर के आउटफिट को चुना था। जहां सिड ने एक बेज कलर की शेरवानी पहनी थी। वहीं, कियारा ने एम्प्रेस रोज़ कलर के कस्टम-मेड कढ़ाई वाले लहंगे में उनका साथ दिया था। इस कपल ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से अपनी शादी के आउटफिट्स को एक्सक्लूसिव ज्वेलरी से एक्सेसराइज किया था। दुल्हन ने अपने लुक को एक हैवी पन्ना और हीरे का नेकपीस, मैचिंग झुमके, एक हीरे का मांग टीका और एक गोल्डन मंगलसूत्र से कंप्लीट किया था। सिड-कियारा की वेडिंग ड्रेस को बनाने में 200 कारीगरों को लगे थे 6700 घंटे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम कियारा की संगीत लुक के दीवाने हो गए हैं। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।