By Shivakant Shukla Last Updated:
अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए फिल्म कर रहे थे, जब उनकी कैटरीना कैफ से शादी हुई। शादी में भी एक्टर दाढ़ी वाले लुक में नजर आए। हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए विक्की ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी करने के लिए शूटिंग से ब्रेक लिया था, लेकिन उन्हें शादी समारोह के दो दिनों के भीतर सेट पर लौटने के लिए कहा गया था। जब कैटरीना को इस बारे में बताया गया, तो उन्होंने विक्की को 'शादी भूलने' के लिए 'धमकी' दे दी थी।
'पिंकविला' को दिए एक नए इंटरव्यू में विक्की ने इस बारे में बताते हुए कहा, ''मैंने अपनी शादी से पहले फिल्म की आधी शूटिंग कर ली थी और फिर मैं अपनी शादी के लिए रवाना हो गया। शादी के ठीक बाद दो दिन के अंदर ही वे मुझे सेट पर बुला रहे थे, तो फिर मुझे धमकी मिल गई थी कि तुम्हें दो दिन बाद ही सेट पर जाना है, तो शादी रहने ही दो। फिर मैंने कहा 'नहीं' और मैं पांच दिनों के बाद फिल्म के सेट पर गया।''
उन्होंने आगे शादी के अनुभव के बारे मे बात करते हुए कहा, “शादी वास्तव में खूबसूरत रही है और अपने लिए एक पार्टनर ढूंढना वास्तव में एक आशीर्वाद है, जहां आपको वास्तव में ऐसा महसूस होगा, जैसे आप घर वापस आ गए हैं। यह एक सुकून (शांति) वाला एहसास है। यह बहुत अच्छा एहसास है, वह एक प्यारी इंसान हैं। उनके साथ रहना और जीवन को एक्सप्लोर करना मज़ेदार है। मैं उनके साथ बहुत यात्रा कर रहा हूं। ये कुछ ऐसा है, जिसका मैंने पहले इतना अनुभव नहीं किया था।''
कैटरीना-विक्की के नए आशियाने से दिखता है समुद्री तट का नजारा, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
कैटरीना और विक्की कौशल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। यह सब तब शुरू हुआ था, जब कैटरीना ने 'कॉफी विद करण' में कबूल किया था कि वह विक्की के साथ अच्छी लग सकती हैं। हालांकि, कपल ने अपने प्यार को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा और किसी को भी उनके साथ होने का संकेत नहीं मिला और 2021 में इन दोनों ने एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी कर ली। अब दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।
Katrina Kaif की नेट वर्थ है 224 करोड़, जानें फिल्मों के अलावा उनके 5 सोर्स ऑफ इनकम
'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म है, जो राष्ट्र के लिए बलिदान पर जोर देते हैं। यह फिल्म उनकी अटूट बहादुरी और तेज बुद्धि को भावभीनी श्रद्धांजलि देती है। बता दें कि, सेना में सैम मानेकशॉ का करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक फैला रहा। वह पहले भारतीय सेना अधिकारी थे, जिन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ। यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
जब Vicky Kaushal ने कहा- 'कैटरीना के आने से मेरी जिंदगी सुलझ गई', शादी के बारे में भी की थी बात। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, विक्की के इस खुलासे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।