By Shivakant Shukla Last Updated:
अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दो छोटे बच्चों तैमूर (7) और जेह (3) की मां हैं। वह अपने बच्चों को संस्कार और वैल्यूज सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इसके अलावा, वह इस बारे में खुलकर बात करने से भी नहीं कतराती हैं। हाल ही में, उन्होंने 'यूनिसेफ' के एक कार्यक्रम में बताया कि वह और उनके पति व अभिनेता सैफ अली खान अपने बच्चों के सामने बातचीत करते समय एक माता-पिता के रूप में बेहद सावधान रहते हैं
करीना कपूर ने इवेंट में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जो लड़के न केवल अपने पिता, बल्कि अपनी माताओं को भी काम करते हुए देखते हैं, वे इस बात का सम्मान करते हैं कि मैं भी व्यस्त रह सकती हूं। आज उनकी छुट्टी थी और वे चाहते थे कि मैं घर पर रहूं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे काम पर जाना है। तैमूर ने कहा, 'आप हमेशा काम के लिए दिल्ली और दुबई जाती रहती हो, मैं आपके साथ रहना चाहता हूं'। मैंने उससे कहा कि 'काम भी महत्वपूर्ण है और मैं वादा करती हूं कि मैं वापस आऊंगी और तुम्हें ढेर सारा समय दूंगी' ताकि वह किसी भी तरह से उपेक्षित महसूस न करे।''
करीना ने आगे कहा, ''किसी तरह, वह इस बात का सम्मान करेगा कि अब्बा काम पर जाते हैं और घर आते हैं और यही बात अम्मा के लिए भी लागू होती है। वह इस बात को समझता है कि मेरे माता-पिता दोनों काम कर रहे हैं। इससे किसी तरह सम्मान के लिए बहुत जगह मिलती है। मैं चाहती हूं कि वह यह जानकर बड़ा हो कि इस घर में हम बराबर हैं।"
Saif Ali Khan-Kareena का 1685 करोड़ का साम्राज्य: जानें पटौदी पैलेस से लग्जरी कारों तक के बारे में
अभिनेत्री और उनके पति सैफ अली खान अपने बच्चों के सामने बातचीत करते समय माता-पिता के रूप में सावधान रहते हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "इसके अलावा, वे माता-पिता के एक-दूसरे से बात करने के तरीके से आदतें सीखते हैं। सैफ हमेशा मुझसे कहते हैं कि हम एक-दूसरे से प्यार से बात करते हैं और इसलिए हमारे बच्चे एक-दूसरे से और दूसरों से प्यार से बात करेंगे। वह इस बात को लेकर बहुत सचेत रहते है कि वे देख रहे हैं और इससे से सीख रहे हैं। इसी तरह मैं अपने दोनों बेटों में सम्मान पैदा करने की कोशिश करती हूं।"
Saif के बच्चों Sara-Ibrahim और Taimur-Jeh को नहीं मिलेगी उनकी 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें वजह
फिलहाल, करीना के इस खुलासे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।