By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। अपने 22 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2012 में एक्टर सैफ अली खान संग शादी की थी। कपल को दो बेटों तैमूर और जहांगीर का आशीर्वाद प्राप्त है। हाल ही में, करीना ने शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं।
हाल ही में, 'ईटाइम्स' संग एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के चरम पर सैफ से शादी की थी और शादी के बाद भी काम करना जारी रखा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने उस समय शादी की थी, जब ज्यादातर एक्ट्रेसेस शादी के बाद फिल्में ना मिलने के डर से शादी नहीं कर रही थीं। उनके अनुसार, उनके शादी के बाद शादी करना अचानक काफी 'कूल' हो गया है।
करीना कपूर ने कहा, "मैं एक खुशहाल जगह पर हूं, क्योंकि मैंने हमेशा वही किया, जो मैं करना चाहती हूं और मैं इसके लिए खुशकिस्मत हूं। जब मैं शादी करना चाहती थी, मैंने की और यह तब की बात है, जब कोई एक्ट्रेस शादी नहीं कर रही थी। आज न जाने कितनी अभिनेत्रियां शादी कर रही हैं। शादी करना और काम करना अचानक कूल हो गया है।'' जब Kareena Kapoor रेखा की तरह 'Sex Goddess' कहे जाने पर हो गई थीं खुश, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने आगे कहा कि पुराने जमाने में एक्ट्रेस शादी के बाद बच्चे नहीं चाहती थीं, लेकिन तैमूर के सेट पर आने के बाद से चीजें सामान्य हो गई हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “पहले, एक्ट्रेसेस बेबी प्लानिंग के बारे में जल्दी नहीं सोचती थीं। फिर अचानक बच्चों के साथ काम करना भी ऐसे हो गया कि ठीक है, आपके पास एक बच्चा भी हो सकता है और फिर भी आप काम कर रही हैं। मैंने हमेशा वही किया है, जो मुझे पसंद है और जिसमें मुझे विश्वास है।” जब Kareena Kapoor ने पैरेंटिग पर की थी बात, कहा था- 'बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है जरूरी', विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी के लिए बता दें कि करीना कपूर ने सैफ से शादी के करीब 4 सालों बाद 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था। इसके बाद 2021 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह का वेलकम किया था। अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने कई विज्ञापनों के लिए शूटिंग की थी और रैंप वॉक भी किया था। तैमूर के जन्म के 2 महीने के ब्रेक के बाद करीना अपने काम पर वापस लौट आई थीं। वहीं, जेह को जन्म के बाद उन्होंने सिर्फ एक महीने का ब्रेक लिया था।
हालांकि, जैसे ही करीना ने शादी और बच्चों को लेकर यह बयान दिया, वैसे ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने रानी मुखर्जी, काजोल, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय का उदाहरण देते हुए कहा कि करीना से पहले इन एक्ट्रेसेस ने भी शादी के बाद काम जारी रखा था।
एक 'रेडिट' यूजर ने लिखा, 'हां जैसे करीना ने ही शादी को इजाद किया है, उनसे पहले तो जैसे किसी महिला ने शादी ही नहीं की थी।' वहीं एक अन्य ने लिखा, ''वह भ्रमजाल में हैं। काजोल ने 24 साल की उम्र में शादी की थी, जब वह नंबर वन थीं। बेबो ने तब शादी की, जब वह अपने 30 के दशक में थीं।'' यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।
फिलहाल, करीना के इस स्टेटमेंट पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।