Kareena Kapoor ने आखिरकार Taimur के नेम कंट्रोवर्सी पर की बात, क​हा- 'मैं सदमे में आ गई थी'

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में, पहली बार अपने बड़े बेटे तैमूर के नाम पर हुए विवाद के बारे में खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Kareena Kapoor ने आखिरकार Taimur के नेम कंट्रोवर्सी पर की बात, क​हा- 'मैं सदमे में आ गई थी'

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने साल 2016 में अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान की डिलीवरी के ठीक बाद हुए दर्दनाक अनुभव के बारे में बात की। जब देश गुस्से में था और कई लोगों ने अपने पहले बच्चे का नाम 'तैमूर' रखने के लिए पटौदी परिवार से सवाल किया था। उनका मानना था कि इसे क्रूर शासक 'तैमूर' के नाम पर रखा गया है। हालांकि, करीना और सैफ ने कभी भी इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की, लेकिन अब करीना ने पहली बार इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्हें अस्पताल के कमरे में इसके बारे में पता चला।

करीना ने बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर जनता के गुस्से के बारे में की बात 

हाल ही में, 'द इंडियन एक्सप्रेस' के साथ एक साक्षात्कार में करीना कपूर खान ने अपने बड़े बेटे तैमूर के नाम विवाद पर बात की। बता दें कि तैमूर के जन्म के समय सोशल मीडिया पर लोगों ने करीना व सैफ को अपने बेटे का नाम 'तैमूर' रखने के लिए जमकर ट्रोल किया था। जब करीना को इस बारे में पता चला, तो वह अस्पताल के कमरे में थीं।

kareena

उस समय को याद करते हुए करीना ने बताया कि किसी भी मां या बच्चे को इससे नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन पर हमला क्यों किया गया, क्योंकि वे कभी किसी को नाराज नहीं करना चाहते थे। करीना ने आगे बताया कि उनके बेटे के नाम का मतलब 'लौह पुरुष' है और उन्हें इसका उच्चारण पसंद है। करीना ने साझा किया कि तैमूर उनके पति सैफ के पहले दोस्त थे, इसलिए उन्होंने ये नाम रखा।

उन्होंने कहा, "दरअसल, सैफ ने मुझे बताया था कि वह अपने एक दोस्त के साथ बड़े हुए और उन्हें हमेशा से उनका नाम पसंद था, इसलिए सैफ चाहते थे कि जब हमारा बेटा होगा, तो उसका नाम वह अपने पहले दोस्त के नाम पर रखेंगे और ठीक इसी तरह से ‘तैमूर’ नाम रखा गया। इस नाम का किसी भी इतिहासिक व्यक्ति से कोई लेना-देना नही है।”

kareena

करीना ने स्पष्ट किया कि यह नाम किसी ऐतिहासिक व्यक्ति के संदर्भ में नहीं था। उन्होंने कहा कि जब इसे जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, तो वह हैरान रह गईं। उन्होंने कहा, "इसका किसी भी चीज़ या किसी से कोई लेना-देना या समानता नहीं है। यह बस ऐसे ही रखा गया... यह वैसा भी नहीं है कि यह एक इकलौता नाम है। जब ऐसा हुआ, तो मैं थोड़ा सदमे में आ गई थी, लेकिन मैंने और सैफ ने इस पर चुप रहने का फैसला किया था।''

kareena

करीना ने आगे कहा, ''सौभाग्य से मुझे लगता है कि हमारे स्ट्रांग होने और चुप रहने के कारण ही यह सब जल्दी खत्म हो गया। यह बहुत कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि सैफ और हम दोनों ने इसे बहुत अच्छे से हैंडल किया, क्योंकि हमने वास्तव में कभी इस पर बात नहीं की या कुछ भी नहीं कहा। हमने बस जो किया उस पर विश्वास किया और हम सिर्फ अपने बच्चे का एक सुंदर नाम रखने में विश्वास करते थे।"

Kareena ने अंतर-धार्मिक शादी और पति Saif संग 10 साल की एज गैप पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'फर्क नहीं..' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, अपने बेटे तैमूर के नाम विवाद पर करीना की राय के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis