By Pooja Shripal Last Updated:
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी गहरी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ सालों पहले उनके बीच बड़ा झगड़ा हो गया था और करीब 9 महीनों तक उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की थी। अब 'कॉफ़ी विद करण 8' के हालिया एपिसोड में फिल्म निर्माता ने इस बारे में बात की और यह भी साझा किया कि वे फिर से कैसे जुड़े।
करण ने अपनी और करीना की दोस्ती व झगड़े के बारे में बात करते हुए कहा, “2003 में करीना के साथ मेरा झगड़ा हुआ था और हमने 9 महीने तक बात नहीं की थी। यह एक फिल्म की वजह से हुआ था। यह 'कल हो ना हो' के ऊपर था, लेकिन जब मेरे पिता को कैंसर का पता चला, तो वास्तव में करीना ने मुझे फोन किया। वह चुप थीं, मैं चुप था। वह ऐसी थीं जैसे मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, मैंने कहा- 'कुछ मत कहो, मुझे पता है कि तुम साथ हो' (मुश्किल घड़ी में मेरे साथ हो)।''
करण ने आगे साझा किया, “जब उनका (करण के पिता) निधन हुआ, तो वह बैंकॉक में थीं, हम अभी भी दुख से उबरे नहीं थे, जब वह अपनी शूटिंग से वापस आईं, तो वह मेरे घर आ गईं। हमने पूरी रात सिर्फ बातें करते हुए बिता दी। हमारे बीच फिर से सब ठीक हो गया। जब हमारी लड़ाई हुई थी, तो मैंने कहा था कि मैं उनसे दोबारा कभी बात नहीं करूंगा। सालों बाद काजोल के साथ भी ऐसा हुआ था, जो एक भावनात्मक बंधन जैसा भी था। हमें लगा कि हम कभी साथ नहीं रहेंगे, लेकिन फिर दोनों साथ आ गए।''
करण ने इससे पहले अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में करीना के साथ अपनी दोस्ती के ग्राफ के इस स्पेशल फेज सहित कई खुलासे किए हैं। जैसा कि आत्मकथा में बताया गया है कि करण ने अपनी फिल्म 'कल हो ना हो' में 'नैना कैथरीन' की भूमिका के लिए प्रीति जिंटा को कास्ट करने से पहले करीना से संपर्क किया था।
करण जौहर के घर की फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
करण ने करीना संग झगड़े की वजह का खुलासा करते हुए अपनी बायोग्राफी में लिखा है, ''मेरी पहली समस्या करीना से थी। उन्होंने बहुत अधिक पैसे मांगे और उस समय हमारे बीच कुछ अनबन हो गई थी। उनकी फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था। उन्होंने (करीना) कहा था, 'आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट कुणाल कोहली ने इसे फ्लॉप बना दिया है, इसलिए करण जौहर के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता'।''
करण ने आगे लिखा है, “मुझसे दोस्ती करोगे' की रिलीज़ के वीकेंड पर मैंने उन्हें 'कल हो ना हो' की पेशकश की थी और उन्होंने वही (फीस) पैसे मांगे, जो शाहरुख खान को मिल रहे थे। मैंने कहा माफ करो'। मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने अपने पिता से कहा, 'उस मीटिंग रूम को छोड़ दें' और मैंने करीना को फोन किया। उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया और मैंने कहा, 'हम उन्हें नहीं ले रहे हैं।' और उनकी जगह प्रीति जिंटा को साइन कर लिया।''
जब Kareena ने अंतर-धार्मिक शादी और पति Saif संग 10 साल की एज गैप पर दी थी प्रतिक्रिया, कहा था- 'फर्क नहीं..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
करण ने अपनी बुक में यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने नौ महीने से अधिक समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह उनकी ओर से बहुत मूर्खतापूर्ण था, क्योंकि करीना बहुत यंग थीं और उनसे करीब 10 साल छोटी थीं। हालांकि, अब दोनों बी-टाउन के बेस्ट फ्रेंड्स हैं, जो लगभग हर पार्टी में एक साथ स्पॉट किए जाते हैं।
उन्होंने 'गुड न्यूज', 'कभी खुशी कभी गम', 'गोरी तेरे प्यार में', 'बॉम्बे टॉकीज', 'एक मैं और एक तू', 'वी आर फैमिली' और 'कुर्बान' सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है।
जब जब एकता कपूर से शादी करना चाहते थे करण जौहर, कहा था- 'कोई नहीं मिला तो आपस में कर लेंगे शादी', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, करण के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।