By Varsha Kharkhodia Last Updated:
'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपने मां बनने के अनुभव का आनंद ले रही हैं। डिलीवरी से पहले वो रियलिटी शो 'हुनरबाज' को अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट कर रही थीं। अब भारती मैटरनिटी लीव पर हैं, यही कारण है कि, टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बतौर गेस्ट होस्ट उनकी जगह ले ली है।
हाल ही में, 'हुनरबाज' शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें भारती अचानक वीडियो कॉल के जरिए शो में आती हैं। उन्हें देख हर कोई चौंक जाता है। इस दौरान वो सभी से बात करती हैं और अपने बच्चे से भी सबको मिलवाती हैं। लेकिन हमारा ध्यान करण जौहर की लोरी ने खींचा, जो उन्होंने ऑनलाइन भारती के बेटे को सुनाई।
(ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने हनीमून के लिए बताई 5 चीजें, पति विक्की जैन संग शेयर किया मजेदार वीडियो)
भारती शो के जजों मिथुन चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता करण जौहर और परिणीति चोपड़ा के साथ प्यारा बंधन साझा करती हैं। भारती की अनुपस्थिति में सुरभि चंदना मिथुन दा से फ्लर्ट कर ही रही होती हैं, इतने में भारती वीडियो कॉल के जरिए जुड़ जाती हैं और मिथुन दा व सुरभि की क्लास लगाती हैं। इसके बाद भारती अपने बेटे को भी वीडियो कॉल पर ले आईं और सभी ने तालियां बजाकर उन्हें बधाई दी। इतने में करण जौहर, भारती के बेबी के लिए लोरी गाना शुरू कर देते हैं।
करण जैसे ही लोरी गाना शुरू करते हैं, सब हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं। इसी बीच परिणीति, भारती से पूछती हैं कि, 'ये लोरी सुनकर बच्चा कैसा है'? इसके जवाब में भारती कहती हैं कि, "चिंता मत करो, मामू ही तुम्हें लॉन्च करेंगे।" ये सुनते ही सब जोर-जोर से हंसने लगते हैं। यहां देखिए वो वीडियो।
(ये भी पढ़ें- श्रद्धा आर्या ने पति राहुल नागल संग अपने नए घर की तस्वीरें कीं शेयर, बेहद शानदार है इंटीरियर)
बता दें कि, भारती और हर्ष अपने बच्चे को प्यार से 'गोला' कहते हैं। हालांकि, अभी तक इस कपल ने बेबी का नाम नहीं रखा है। बेटे के जन्म के बाद से हर्ष ने कोई ब्रेक नहीं लिया है, वो लगातार चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। इस समय वो 'द खतरा खतरा' शो और 'हुनरबाज' शो को होस्ट कर रहे हैं।
(ये भी पढ़ें- आलिया-रणबीर की प्री-वेडिंग रस्म की झलकियां: मां नीतू और बहन रिद्धिमा ने प्लॉन्ट की मेहंदी)
फिलहाल, हमें तो भारती और हर्ष के बेटे की तस्वीरें देखना का इंतजार हैं। वैसे, आपको ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।