By Varsha Kharkhodia Last Updated:
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने हिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं। हाल ही में, शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कपिल अपने शादी के बाद जीवन में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
पहले ये जान लीजिए कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ कॉलेज के दिनों से साथ हैं और एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। गिन्नी ने कपिल का उस वक्त साथ दिया था, जब कपिल स्ट्रगल कर रहे थे। कपल ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी और अब उनके दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम अनायरा है और बेटे का नाम त्रिशान है। दोनों अपनी छोटी सी फैमिली के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।
(ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने 'PS-1' के प्रमोशन में पहना लाल रंग का खूबसूरत सूट, यूनिक नेकलेस ने लगाए चार-चांद)
'सोनी टीवी' ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल ये कहते दिख रहे हैं कि जीवन में पत्नी के आने के बाद ही तरक्की होती है। कपिल कहते हैं, ''जीवन में आपकी तभी तरक्की होती है, जब पत्नी आती है।'' आगे वह मजाक करते हुए बताते हैं कि कुंवारे लोग कुर्सी पर तब तक कपड़े फेंकते हैं, जब तक वो बीन बैग की तरह न दिखने लगे। इसके बाद जब वे नशे में घर आते हैं, तो कुर्सी को गायब पाते हैं।
इसके बाद कपिल ने अविवाहित लोगों की शादीशुदा लोगों से तुलना करते हुए बताया कि कैसे दोनों का बाइक चलाने का तरीका बदल जाता है। वह कहते हैं, पहले लड़के राजेश खन्ना की तरह बाइक चलाते थे, शादी होते ही वे सीधे बैठे नजर आते हैं। ये सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लग जाते हैं।
'द कपिल शर्मा शो' के अलावा कपिल जल्द ही नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म 'Zwigato' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक फूड डिलीवरी बॉय के रोल में दिखाई देंगे। इसका ट्रेलर भी आउट कर दिया गया है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं।
(ये भी पढ़ें: बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की गोद भराई की तस्वीरेंः शमिता-सोफी समेत कई सेलेब्स हुए शामिल)
फिलहाल, कपिल शर्मा द्वारा शादी पर दी गई प्रतिक्रियाएं आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।