By Pooja Shripal Last Updated:
साउथ सुपरस्टार नंदामुरी तारक रामा राव यानी जूनियर एनटीआर (Junior NTR) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं, जो एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। हालांकि, महंगी कारों और शानदार घर के अलावा, एनटीआर को घड़ियों का भी काफी शौक है, जो किसी से छिपा नहीं है। एक्टर के पास एक से एक ब्रांडेड वॉच कलेक्शन है, जिनमें से एक 'Patek Philippe' वॉच भी है। हालांकि, उनकी इस घड़ी की कीमत आपको चौंका सकती है।
घड़ियों के लिए जूनियर एनटीआर का प्यार किसी से छिपा नहीं है। उनके कलेक्शन में कई ब्रांडेड महंगी घड़ियां शामिल हैं, जिनको वह अक्सर पब्लिक इवेंट में फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में, the_tollywood_closet नाम के फैशन इंस्टाग्राम पेज से एनटीआर की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें वह ब्लैक शर्ट के साथ नेहरू जैकेट पहने हुए हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे हैं। हालांकि, यह उनकी घड़ी थी, जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
फोटो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, जूनियर एनटीआर ने लग्जरी ब्रांड 'Patek Philippe' की घड़ी पहनी हुई थी। ब्लू स्ट्रैप वाली इस घड़ी के डायल का आउटसाइड फ्रेम स्टील से बना है, जबकि अंदर से यह टील ब्लू कलर का है, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव है। हालांकि, इस घड़ी की कीमत सुनकर आप चौंक सकते हैं। जी हां, जूनिटर एनटीआर की इस 'Patek Philippe' घड़ी की कीमत 2,51,70,546 रुपए है।
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब एनटीआर इतनी महंगी घड़ी पहने हुए नजर आए हों। इससे पहले, एनटीआर एक इवेंट में 'Richard Mille' ब्रांड की गड़ी पहने हुए दिखाई दिए थे। ब्लैक कलर के बैंड और स्क्वायर डायल की उनकी इस घड़ी की कीमत इतनी थी कि आप एक आलीशान महल तक बना सकते हैं। जी हां, एनटीआर की इस 'Richard Mille' लग्जरी घड़ी की कीमत 8,60,75,809 रुपए है।
घड़ियों के अलावा, जूनियर एनटीआर को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार शामिल है, जिनमें से एक ‘लेंबोर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल’(Lamborghini Urus Graphite capsule) भी है। उन्होंने यह कार साल 2021 में खरीदी थी। निरो नॉक्टिस मैटे और अरासिंयो आर्गोस के कलर में ये कार एनटीआर ने बेंगलुरु के एक शोरूम से खरीदी थी। उनकी इस ‘लेंबोर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल’ कार की कीमत करीब 4 से 4.5 करोड़ रुपए बताई गई थी। कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, जूनियर एनटीआर की ढाई करोड़ की 'Patek Philippe' घड़ी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।