Juhi Chawla के पति Jay Mehta का गुजरात होम: विरासत को समेटे हुए एंटीक आइटम्स से सजा है पूरा घर

यहां हम आपको एक्ट्रेस जूही चावला के पति जय मेहता के गुजरात वाले घर की अंदर की झलकियां दिखाने जा रहे हैं, जो एंटीक और विंटेज पेंटिंग्स से सजा हुआ है। आइए दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Juhi Chawla के पति Jay Mehta का गुजरात होम: विरासत को समेटे हुए एंटीक आइटम्स से सजा है पूरा घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) के पति जय मेहता (Jay Mehta) भारत के पॉपुलर बिजनेसमैन में से एक हैं, जो 'मेहता ग्रुप' के मालिक हैं। इसके अलावा, वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'इंडियन प्रीमियर लीग' (IPL) टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के को-ऑनर भी हैं। 

जय मेहता और जूही चावला की शादी व बच्चे

भारतीय बिजनेसमैन जय मेहता की पहली शादी यश बिड़ला की बहन सुजाता बिड़ला से हुई थी। दुर्भाग्यवश, 1990 में 'इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 605' विमान दुर्घटना में सुजाता की मृत्यु हो गई थी। हालांकि, जूही चावला से मुलाकात के बाद जय की जिंदगी में एक बार फिर प्यार आ गया और दोनों ने दिसंबर 1995 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इस कपल के दो बच्चे जाहन्वी (बेटी) और अर्जुन (बेटा) हैं।

juhi chawla family

कपल मालाबार हिल्स के एक आलीशान घर में रहता है, जो साउथ मुंबई में है। जूही और जय के कई मंजिल वाले इस बंगले से अरब सागर का शानदार नजारा देखने को मिलता है, जो अंदर से भी बेहद खूबसूरती के साथ बनाया और सजाया गया है। इसके अलावा, 254 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक जय मेहता के पास गुजरात के पोरबंदर में भी एक आलीशान घर है, जो मुंबई वाले घर जितना ही सुंदर और शानदार है।

गुजरात के पोरबंदर में जय मेहता का आलीशान घर

जय मेहता के दादा महेंद्र मेहता ने साल 1956 में इस पारिवारिक घर 'हिल बंगला' का निर्माण कराया था। हालांकि, जय ने इस घर को और शानदार तरीके से सजाया व घर की डिजाइनिंग के लिए उन्होंने फेमस वास्तुकार चन्ना दासवटे से हाथ मिलाया, जिन्होंने इस घर को बेहद खूबसूरती के साथ और कला को ध्यान में रखते हुए फिर से डिजाइन किया।

jay mehta

जय मेहता के आलीशान गुजरात घर का अंदरूनी हिस्सा

जैसे ही हम जय मेहता के गुजरात स्थित घर में प्रवेश करते हैं, सबसे पहले जो चीज हमारे सामने आता है, वह है उनके घर के फर्श पर बिछाए गए रेशमी कालीन। दो बेडरूम हरे-भरे लॉन में खुलते हैं। रेशमी कालीनों के अलावा, यह पुरानी धातु का शेर और वेदी मोमबत्तियां हैं, जो कमरे की सुदंरता में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। वहीं, दीवारें और फर्नीचर कलाकृतियों के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं, जिसे इंटीरियर सलाहकार जेम्स मूर ने डिजाइन किया था।

jay mehta

एब्सट्रैक्ट पेंटिंग्स से लेकर सिरेमिक लैंप तक

जय मेहता के घर के लिविंग रूम की ओर बढ़ते हुए इसमें बिजनेसमैन के करीबी दोस्त तान्या गोयल की एब्सट्रैक्ट पेंटिंग दिखाई गई है, जिसने पूरी जगह को शानदार तरीके से कवर किया हुआ है। प्रसिद्ध कलाकार प्रभाकर कोलटे के ब्लैक एंड व्हाइट पेंटिंग्स से लेकर सिरेमिक लैंप और विंटेज शोपीस की एक सीरीज तक, सब कुछ जय मेहता के कला के प्रति प्यार को बयां करने के लिए काफी है।

jay mehta

जय मेहता का इन्फॉर्मल लिविंग रूम

जय मेहता ने अपने लिविंग रूम के लिए बर्मा टीक फर्नीचर का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे महंगी लकड़ियों में से एक है और फर्नीचर बनाने के लिए सबसे अच्छा कच्चा माल माना जाता है। लिविंग रूम का मिट्टी जैसा रंग एक जीवंतता पैदा करता है, जो पूरे कमरे में शांति और सुकून भरा एहसास जगाता है। कमरे की दीवार के एक तरफ उनके दोस्तों और परिवार की मोनोक्रोम तस्वीरें लगी हुई हैं। दूसरी तरफ बड़ा मिरर भी काफी अच्छे से प्लेस किया गया है। 

jay mehta

बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे, जिन्होंने किसी फेमस स्टार से नहीं की शादी, जानें इनके बारे में

जय मेहता का डाइनिंग रूम

जय मेहता के घर का डाइनिंग रूम पूरी प्रॉपर्टी का दिल है, जिसकी छत पर एक धुंधले बादलों का चित्र है। रात में यह खुले आसमान जैसा व्यू देता है। इसके अलावा, रूम में एक डाइनिंग टेबल है, जो बर्मा सागौन से बनी है। मेज के चारों ओर 18वीं शताब्दी की 11 रिप्रोडक्शन कुर्सियां भी देखी जा सकती हैं। डाइनिंग रूम कभी जय मेहता के पिता का कमरा था। इसलिए इस एरिया के मार्बल फ्लोर को नहीं बदला गया है, जो एक तरह से जय के पिता की याद का एक हिस्सा है।

jay mehta home

जूही चावला की लव लाइफ: अपनी शादी को 6 साल तक छुपाकर रखा था एक्ट्रेस ने, जानें क्यों

जय मेहता का बेडरूम और गेस्ट रूम

बेडरूम में डबल एंटीक कलकत्ता पोस्टर बेड है, जो शाही और शानदार दिखता है। एक और चीज़ जिसने हमारा ध्यान खींचा, वह थी दीवार पर बनी पेंटिंग, जिसे बुद्धदेव मुखर्जी ने उकेरा था। गेस्ट रूम की बात करें, तो इसमें महेंद्र दोशी का कलकत्ता चार-पोस्टर बिस्तर भी शामिल है। बिस्तर के दाहिनी ओर, दासवाटे की एक सुंदर साइड टेबल देखी जा सकती है। हालांकि, जो चीज वास्तव में ध्यान देने लायक है, वह है 20वीं सदी की अजंता पेंटिंग।

jay mehta room

जय मेहता का पसंदीदा स्थान फैमिली रूम

घर की तीसरी मंजिल जय मेहता की पसंदीदा जगह है, क्योंकि यह मौज-मस्ती से भरी जगह का प्रतीक है। चूना पत्थर के आंगन, फ्रेंगिपानी पेड़, फैमिली फोटोज, आर्ट पीस और कांच के दरवाजे से लेकर स्विमिंग पूल और लकड़ी के डेक तक, यह कमरा फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

jay mehta home

जय मेहता के आलीशान घर में है एक ओपन कोर्ट

जय मेहता के घर का एक और आकर्षक कोना खुला आंगन है, जो घर और आकाश को विभाजित करता है। एक ही मंजिल पर गेस्ट के लिए दो बेडरूम और सुइट हैं। खुला प्रांगण एरिया बाली बलुआ पत्थर और एक फव्वारे से कवर किया हुआ है। इतना ही नहीं, दीवार पर अजीत मुखर्जी की तंत्र कला भी कोर्ट एरिया में चार-चांद लगाती है।

jay mehta open court

जय मेहता का विशाल लॉन

सभी प्राचीन वस्तुओं, कलाकृतियों, महंगे फर्नीचर, दुर्लभ पेंटिंग और बहुत कुछ के साथ, जब बात लॉन की आती है, तो उसे भी बेहतर और हरियाली के साथ शानदार और लुभावना बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है।

jay mehta

जूही और जय के मुंबई के मालाबार हिल स्थित पुश्तैनी मकान की छत है बेहद खूबसूरत, देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, आपको जय मेहता का घर कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis