By Prakash Joshi Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं। 'इश्क' मूवी में एक दमदार लड़की का किरदार हो या फिर 'भूतनाथ' जैसी फिल्म में एक मां का रोल, जूही चावला ने इन सब किरदारों में अपनी लाजवाब एक्टिंग से एक नई जान फूंक दी। आज के समय में एक्ट्रेस लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जूही ने अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कई बातों पर बात की है।
दरअसल, 'पिंकविला' को दिए एक इंटरव्यू में जूही ने अपने मातृत्व से लेकर अपने करियर और बच्चों के बारे में बात की। जूही चावला से पूछा गया कि, 'आप एक अच्छी मां हैं, आप एक एक्ट्रेस रही हैं और तो और आप एक अच्छी युवा उद्यमी (Entrepreneur) भी रही हैं, लेकिन आपके लिए इनमें से सबसे कठिन क्या रहा?' (ये भी पढ़ें: पति के जन्मदिन पर अंकिता भार्गव ने शेयर की रोमांटिक फोटो, जाने क्यों बर्थडे केक नहीं काटते करण पटेल)
इस पर जूही ने कहा, 'जब मैं पहली बार एक अभिनेत्री बनी, तो मुझे नहीं पता था कि सेट पर कैसा महसूस होता है। जैसे ऋषि कपूर जी और अमिताभ बच्चन जी जैसे अभिनेताओं के सामने खड़ा होना और उनके सामने डॉयलॉग कहने की कोशिश करना। मेरे लिए हर दिन नया था, कभी आप एक खुशहाल सीन करते हैं, कभी उदास, कभी आप डांस नंबर्स करते हैं। ये हमेशा नया होता है। फिर जब आप शादी करते हैं, तो आप नहीं जानते कि ये कैसी होने जा रही है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हर कोई क्या कहता है। फिर जब आपके बच्चे होते हैं, तो ये एक नया अनुभव होता है। वास्तव में, सच कहूं तो, इससे पहले मेरे पास बच्चे थे, मैंने 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फिल्में की, लेकिन मुझे बच्चों के लिए कोई शौक नहीं था। मैं सोचती थी ये क्या हैं इतने गंदे-गंदे से बच्चे (हंसते हुए)। लेकिन मैंने एक बार मां बनने के बाद बच्चों को अलग तरह से देखना शुरू किया, जिसने मुझे बदल दिया।'
इसके बाद जूही से पूछा गया कि, "आपने शादी कर ली, लेकिन काम करना जारी रखा। क्या आप कभी ऐसे दौर से गुजरी हैं, जहां आपके बच्चे शायद शिकायत करते हैं कि आप उनके साथ नहीं हैं या उन्हें पर्याप्त समय नहीं दे रही हैं? इस पर जूही ने जवाब दिया, 'मुझमें एक आदर्श माता-पिता जैसा कुछ भी नहीं है। मुझे पता है कि मेरे माता-पिता भी काम कर रहे थे, और मुझे उम्मीद है कि मेरे बच्चे भी इसे इसी तरह से देखेंगे। मुझे इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं दिख रही है। अपनी तरफ से मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि मेरा शूटिंग शेड्यूल मुंबई में हो, या अगर मैं बाहर जा रही हूं तो कोई घर पर हो, ताकि वो कभी अकेले न रहें। कभी-कभी जब मैं जाती थी, तो सास या ननद बच्चों का ध्यान रखती थीं। मैं ये भी सुनिश्चित करती थी कि मेरी आउटडोर शूटिंग शेड्यूल एक टाइम पर 10 दिनों से अधिक न हो, ताकि मैं अपने बच्चों के पास जल्दी वापस आ सकूं और उन्हें देख सकूं। ऐसा नहीं है कि वो चाहते थे कि मैं जल्दी वापस आऊं, बल्कि ऐसा मैं चाहती थी। आप हमेशा बैलेंस बनाने की कोशिश करते हैं।' (ये भी पढ़ें: सामंथा अक्किनेनी पति नागा संग मालदीव में कर रही हैं एंजॉय, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें)
आगे उनसे पूछा गया कि, 'बहुत बार अभिनेत्रियों से पता चलता है कि वो इसे अपराध (Guilt) मानती हैं कि वो काम और अपने निजी जीवन में बैलेंस बनाने की कोशिश करती हैं। क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया? इस पर अभिनेत्री कहती हैं, 'नहीं, मैं इसे अपराध नहीं कहूंगी। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मैं इसे रोलर कोस्टर कहूंगी। ऐसा हुआ है कि मैं दूर थी और मेरा बच्चा बीमार हो गया और मैंने फोन पर कॉर्डिनेट किया। सौभाग्य से मेरी दोस्त वहां थी और उसने उसकी देखभाल की। ये सब हमेशा काम करता है।'
जूही से आगे पूछा गया कि, 'आप हमेशा सोशल मीडिया से दूर रही हैं और अपने बच्चों को लाइम लाइट से दूर रखने में भी कामयाब रही हैं। इसकी क्या वजह है?' इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने इसका कभी कोई प्लान नहीं बनाया, ऐसा नहीं है कि मैंने उन्हें रोका। उनके पास इंटरनेट है, वो चाहे तो इस पर आ सकते हैं, लेकिन वो अगर खुद सोशल मीडिया का हिस्सा बनना नहीं चाहते तो मैं भला उन्हें कैसे फोर्स कर सकती हूं। यहां तक कि वो कभी मेरे साथ अगर बाहर निकलते हैं, तो वो डिस्टर्ब हो जाते हैं। जब लोग मुझे रुकने को कहते हैं, मेरे साथ बातें करना चाहते हैं और मेरे साथ तस्वीरें क्लिक करवाना चाहते हैं तो जाह्नवी और अर्जुन काफी असहज महसूस करते हैं और मेरे साथ बाहर निकलना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। यहां तक कि वो मेरी फिल्में भी नहीं देखते हैं। मेरा बेटा कहता है कि मैं आपकी फिल्में इसलिए नहीं देखता हूं, क्योंकि आपको किसी और के साथ स्क्रीन पर देखना अजीब लगता है (हंसते हुए)।'
वहीं, आखिर में जूही से ये भी पूछा गया कि, 'क्या आपके बच्चों ने कभी फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने में कोई रुचि व्यक्त की है? यदि वो ऐसा करेंगे तो आपके लिए ये ठीक होगा?' इस पर उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से, अगर वो फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन अगर वो इसमें खुश होते हैं तो मुझे खुशी होगी। मुझे लगता है कि उनकी उम्र में उन्हें बहुत एक्सपोज़र मिला है, वे विदेश में पढ़ रहे हैं, वो जो चाहते हैं, उन्हें वो मिल जाता है। (ये भी पढ़ें: गौहर खान की शादी की तारीख आई सामने, ज़ैद दरबार संग इस शाही जगह पर करेंगी निकाह)
साल 1995 में जब जूही चावला ने इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता के साथ शादी की तब वो बहुत सी दुश्वारियों के बीच घिरी हुईं थीं। 6 साल तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कोई नहीं जान सका था कि जूही ने शादी कर ली है।
फिलहाल, जूही चावला अपने पति व बच्चों संग बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। तो आपको जूही द्वाराा कहीं ये बातें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।