By Pooja Shripal Last Updated:
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का 'ऑस्कर अवॉर्ड 2023' में खूब जलवा देखने को मिला। दुनियाभर के लोगों को अपनी धुन पर नचाने वाले इसके वर्ल्ड फेमस सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि, अवॉर्ड के साथ-साथ अब फिल्म के कलाकार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के आउटफिट्स की भी खूब चर्चा हो रही है, जो उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट में पहने थे।
'नाटू नाटू' को अपने गजब के डांस मूव्स से देखने लायक बनाने वाले स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर इवेंट के लिए एथनिक आउटफिट पहने थे। राम चरण ने 'शांतनु और निखिल' द्वारा डिजाइन की गई कस्टम-मेड बंदगला जैकेट के साथ एक ब्लैक कुर्ता और स्ट्रेट-फिटेड पैंट पहनी थी, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। हालांकि, उनके आउटफिट की हाईलाइट गोल्डन ब्रोच था, जिसमें तीन बैज लगाए गए थे।
वहीं, जूनियर एनटीआर के लुक की बात करें, तो उन्होंने इस शाम के लिए गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया गया एक एथनिक ब्लैक सूट पहना था। उनके सूट के एक शोल्डर पर गोल्डन कलर का मेटेलिक एंब्रॉयडरी टाइगर बनाया गया है, जो सिर्फ फैशन के लिए नहीं है, बल्कि बहुत खास संदेश भी लिए हुए है। ऑस्कर 2023: 'RRR' से 'नाटू नाटू' ने ऐतिहासिक जीत की हासिल, राम चरण बोले- 'हमारा बेबी भाग्यशाली है', पढ़ें पूरी खबर
'नाटू नाटू' के साथ ही इसके स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के ऑस्कर इवेंट में पहने गए आउटफिट्स की भी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, उनके आउटफिट पर लगे बैज और टाइगर अपने आप में एक खास संदेश लिए हुए हैं। दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड्स में राम चरण अपने सूट पर लगे बैज से फ्रीडम फाइटर्स को ट्रिब्यूट देते नजर आए। इसके लिए उनके आउटफिट पर तीन बैज लगाए गए थे। वहीं, एनटीआर की शेरवानी के कंधे पर बना दहाड़ता टाइगर फिल्म 'RRR' में उनके किरदार 'कोमुरम भीम' को रिप्रेजेंट कर रहा था।
'नाटू नाटू' की बात करें, तो एसएस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' के इस वर्ल्ड फेमस सॉन्ग को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है। इस गाने के सिंगर काला भैरव (Kaala Bhairava) और राहुल सिप्लिगुंज (Rahul Sipligunj) हैं। गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई है। एनटीआर और राम के इस गाने को ऑस्कर से पहले जनवरी 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' से भी नवाजा जा चुका है। MM Keeravani Life Story: अकाल मृत्यु से बचने के लिए प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़ दिया था अकेला, यहां पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल, राम और एनटीआर के 'आउटफिट' से दिए गए संदेश पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।