By Shivakant Shukla Last Updated:
'बिग बॉस ओटीटी 2' से बाहर होने से कुछ घंटे पहले अभिनेत्री जिया शंकर (Jiya Shankar) ने दो दशकों से अपने पिता से नहीं मिलने की बात कही थी। 'ईटाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था कि वह उन्हें याद करती हैं। जिया ने शो में पहले खुलासा किया था कि उनका सरनेम उनके पिता का नाम नहीं है और उनका उनसे कोई संबंध नहीं है।
शो से बाहर निकलने से पहले अपने आखिरी एपिसोड में जिया शंकर ने गार्डन एरिया में एल्विश यादव के साथ बातचीत के दौरान अपने पिता के बारे में खुलकर बात की थी। जब एल्विश ने जिया से पूछा कि क्या उन्हें अपने पिता से बात करना पसंद नहीं है, तो उन्होंने जवाब दिया, "नहीं, हमने एक-दूसरे से बात नहीं की है। मुझे यह भी नहीं पता कि वह कहां हैं, वह कैसे दिखते हैं, मैंने उनकी आवाज भी नहीं सुनी है। मैंने उनसे पिछले 20 वर्षों में बात नहीं की है और न ही हम संपर्क में हैं। उनकी दूसरी शादी से एक और बेटी है। उनकी एक पत्नी और एक बेटी है। वह जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। वह इसकी चिंता क्यों करेंगे कि अब हम कहां हैं?"
जिया ने कहा कि जब वह छोटी थीं, तो उनके पिता ने कभी उनका हालचाल जानने की कोशिश नहीं की और अब इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्होंने सभी कठिनाइयों का सामना किया है और अब चीजें ठीक हैं।
उन्होंने उन पलों के बारे में भी खुलकर बात की, जब वह अपने जीवन में उनकी अनुपस्थिति को मिस करती हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं अन्य परिवारों को एक साथ देखती हूं। कभी-कभी जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति मुझसे कुछ कहता है और मैं व्यक्त करने या प्रतिक्रिया करने में असमर्थ होती हूं, तो मुझे उनकी अनुपस्थिति महसूस होती है।''
उन्होंने आगे कहा, ''जब मैं बच्ची थी और अगर कोई मुझसे कुछ कहता था, तो मैं दौड़कर अपने पिता के पास जाती थी और शिकायत करती थी। वह मेरे लिए स्टैंड लेते थे। वह मेरे प्रति बहुत पजेसिव थे। जब भी मैं असुरक्षित महसूस करती हूं या अगर मैं इसे किसी को वापस देने में सक्षम नहीं हूं, तो मुझे उनकी बहुत याद आती है।''
8 अगस्त 2023 के एपिसोड में सबसे कम वोट मिलने की वजह से जिया को एलिमिनेट कर दिया गया। 'बिग बॉस' ने एक प्रतियोगी को कैलेंडर के पन्ने पलटने के लिए कहा था और वह अभिषेक मल्हान ही थे, जिन्होंने उस पन्ने को पलटा, जिस पर जिया की तस्वीर थी, जिससे पता चला कि वह एलिमिनेशन के लिए चुनी गई प्रतियोगी हैं।
जिया को 'पिशाचिनी', 'मेरी हानिकारक बीवी', 'काटेलाल एंड संस', 'प्यार तूने क्या किया', 'प्यार मैरिज शश' और 'लव बाय चांस' जैसे टीवी शोज में अभिनय के लिए जाना जाता है। पिछले साल वह मराठी फिल्म 'वेद' में नजर आई थीं।
जब Jiya Shankar ने किया था खुलासा- 'बचपन में फैमिली डॉक्टर ने की थी छेड़छाड़', लव लाइफ पर भी की थी बात। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, जिया शंकर द्वारा अपने पिता के बारे में किए गए इस खुलासे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।