By Pooja Shripal Last Updated:
'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं, जो सदियों से अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित अपने आलीशान घर 'जलसा' में रहते हैं। इस बीच, खबर आई है कि बच्चन फैमिली अपने इस घर के ऊपर एक और फ्लोर बनाना चाहती है, जिसे महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (The Maharashtra Coastal Zone Management Authority) ने मंजूरी दे दी है।
दरअसल, दिग्गज अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कपोल सोसाइटी की जुहू विले पार्ले में मौजूदा अपने घर 'जलसा' (प्लॉट नंबर बी2) में एक और फ्लोर बनाने व कुछ बदलाव करने के लिए राजेश यादव के माध्यम से एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसे अब अनुमति मिल गई है।
1984 की योजना के अनुसार, अमिताभ बच्चन के इस बंगले में एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और दो ऊपरी मंजिलें हैं, लेकिन नया प्रस्ताव बच्चन परिवार को दूसरी मंजिल को पूरी तरह से बनाने की अनुमति देता है, जो वर्तमान में केवल आंशिक रूप से निर्मित है। यह मंजूरी तटीय विनियमन क्षेत्र (Coastal Regulation Zone) की छूट के बाद आई है, जो तट के निकट निर्माण गतिविधि को मैनेज करता है।
जानकारी के लिए बता दें कि 1982 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' की बड़ी हिट होने के बाद निर्माता एनसी सिप्पी ने उन्हें यह घर गिफ्ट किया था। उनके इस शानदार घर में 'चुपके चुपके', 'आनंद' और 'नमक हराम' जैसी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की गई है। सालों से अमिताभ बच्चन इस घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। हर रविवार को अमिताभ बच्चन अपने इसी घर के बाहर आकर अपने फैंस से रूबरू होते हैं।
'जलसा' की बात करें, तो 10,125 वर्ग फुट में फैले इस बंगले की कीमत 100 से 120 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस आलीशान घर का इंटीरियर भी काफी शानदार है। इसमें एक मेमोरी वॉल के साथ-साथ फर्श से छत तक की खिड़कियों, कांच के झूमर और शाही विरासत से प्रेरित शानदार पेंटिंग्स और कुछ भव्य मूर्तियां लगी हुई हैं, जो बच्चन फैमिली की शानों-शौकत को बयां करने के लिए काफी है। 'जलसा' और अमिताभ बच्चन के सभी घरों की इनसाइड फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अमिताभ बच्चन के बंगले को एक और फ्लोर बनाने की अनुमति मिलने पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।