By Ruchi Upadhyay Last Updated:
फिल्म निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor) और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर को एक्टिंग विरासत में मिली है। जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रही हैं। वह जल्द फिल्म 'मिली' में अपने हुस्न और एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी। हाल ही में, इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि बेटी ने पिता को लेकर कौन सी बात कही है।
(ये भी पढ़ें : सबा आजाद ने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन संग मनाई पहली दिवाली, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें)
दरअसल, जाह्नवी कपूर ने 'पिंकविला' से एक खास बातचीत में अपने पिता बोनी कपूर के बारे एक दिलचस्प किस्सा बताते हुए कहा, ''पापा सिगरेट पीने के बहुत शौकीन थे और उनकी इस लत को, हम लोग छुड़वाना चाहते थे। इसी को लेकर मैं और मेरी बहन खुशी नए-नए तरीकों से पापा की सिगरेट छुड़वाने की कोशिश करते थे, जैसे कभी उनकी सिगरेट को काट देते थे, तो कभी उनकी सिगरेट की डिब्बी के अंदर टूथपेस्ट डाल देते थे, लेकिन उनकी यह आदत छूटने का नाम ही नहीं ले रही थी।''
(ये भी पढ़ें : राजीव सेन ने चारु असोपा द्वारा लगाए इल्जाम पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'वह जेनुइन वाइफ नहीं')
जाह्नवी ने आगे बताया, ''उनकी इस आदत की वजह से मां (श्रीदेवी) से भी उनकी काफी तकरार होती थी, क्योंकि मां को उनकी यह आदत जरा सी भी पसंद नहीं थी, लेकिन अंत में पापा ने मां की वजह से इस आदत को छोड़ दिया था।''
(ये भी पढ़ें : अजय देवगन ने शेयर कीं दिवाली सेलिब्रेशन की फैमिली फोटोज, बेटी न्यासा ने की मां काजोल संग ट्विनिंग)
जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह फिल्म 'मिली' के जरिए पहली बार अपने पिता के साथ स्पेस शेयर कर रही हैं। जाह्नवी कपूर की यह फिल्म मलयालम फिल्म 'हेलन' का हिंदी रिमेक है, जो 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आती है या नहीं। फिलहाल, आप जाह्नवी के इस खुलासे पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।