By Shivakant Shukla Last Updated:
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फेमस फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बॉलीवुड में भले ही अभी कुछ ही फिल्में की हों, लेकिन वह काफी लोगों के लिए फैशन इंस्पिरेशन बन गई हैं। अपनी फिल्मों के प्रमोशन से लेकर वॉकिंग रैंप और रेड कार्पेट तक, जान्हवी के सार्टोरियल फैशन चॉइसेस ने उन्हें बॉलीवुड में एक प्रमुख फैशनिस्टा बना दिया है।
उनकी निजी जिंदगी की बात करें, तो 24 फरवरी 2018 को अपनी मां श्रीदेवी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद से जान्हवी अपने परिवार के लिए ताकत का स्तंभ बन गई हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि, कैसे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के बाद भी श्रीदेवी ने उनके जन्म के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया था।
पहले तो ये जान लीजिए कि, जान्हवी कपूर अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के बहुत करीब थीं। दुर्घटनावश बाथटब में डूबने के कारण श्रीदेवी की आकस्मिक मृत्यु के बाद वह पूरी तरह टूट गई थीं। हालांकि, धीरे-धीरे उनका जीवन पटरी पर आया। 6 अक्टूबर 2021 को जान्हवी ने अपनी मां की याद में अपने इंस्टा हैंडल से कुछ तस्वीरों की एक सीरीज साझा की थी। हालांकि, एक तस्वीर में हमें एक टैटू की झलक मिली थी, जो जान्हवी ने अपनी बांह पर बनवाया था, जिसमें उनकी मां की लिखावट में लिखा था, ''आई लव यू माय लब्बू।''
(ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर ने एक्स BF ईशान खट्टर संग केमिस्ट्री पर की बात, बताया- 'मैसेज में उन्हें क्या लिखा')
हाल ही में, 'गुड टाइम्स' के साथ बातचीत में जान्हवी कपूर ने अभूतपूर्व अभिनय के लिए अपनी मां की प्रशंसा की। बातचीत के दौरान साक्षात्कारकर्ता ने जान्हवी से पूछा कि, क्या वह कभी इस बात पर ध्यान देंगी कि, उनकी मां कितनी बड़ी स्टार थीं। इसका जवाब देते हुए बिंदास बेटी ने जवाब दिया कि, उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को कभी शूटिंग करते नहीं देखा। उन्होंने कहा कि, ''मुझे नहीं लगता कि, कोई भी वास्तव में ऐसा करेगा। बात यह है कि, जब वह शूटिंग कर रही थीं, तो मैं उनके आसपास नहीं थी। मेरा मतलब है कि, जब वह अपने चरम पर थीं और काम कर रही थीं, तब मैं पैदा हई, तो उन्होंने अभिनय से ब्रेक लिया, लेकिन निश्चित रूप से मुझे इसका एहसास तब होता है, जब मैं उनकी फिल्में देखती हूं और जब मैं देखती हूं कि, लोग उनके बारे में इतने जुनून से बात करते हैं।''
आगे बातचीत में जान्हवी ने कहा कि, श्रीदेवी अद्वितीय थीं और उनके जैसी अभिनेत्री केवल ब्लू मून पर देखी जाती हैं। जान्हवी ने कहा कि, ''वह जो व्यक्ति थीं, उन्हें सेट पर देखकर जिस तरह की संवेदनशीलता दिखती थी, मुझे लगता है कि, ऐसा कभी नहीं हो सकता। वह अद्वितीय थीं। उन्होंने हमारे देश और दुनिया को अपनी कलात्मकता के माध्यम से जो कुछ दिया है, वह अद्वितीय है और मुझे लगता है कि, यह केवल ब्लू मून पर होता है।''
(ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा डिजाइनर अनीता डोंगरे के लिए बनीं दुल्हन, पॉकेट लहंगे में दिखीं सुंदर)
फिल्म 'गुड लक जेरी' के प्रमोशन के दौरान 'प्रभात खबर' के साथ एक बातचीत में अभिनेत्री से पूछा गया था कि, वह अपनी हर फिल्म से पहले किस अनुष्ठान का पालन करती हैं। इस पर जान्हवी ने जवाब दिया था कि, 'वह तिरुपति जाती हैं, जैसे उनकी मां अपने जन्मदिन पर वहां जाती थीं।'
वर्क फ्रंट की बात करें, तो जान्हवी कपूर अगली बार फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आएंगी। फिलहाल, एक्ट्रेस द्वारा अपनी मां के लिए कही गई बातों से आप कितना सहमत हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।