By Pooja Shripal Last Updated:
दिग्गज दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह (Jagjit Singh) का संगीत करियर जितना सुहावना रहा, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही पीड़ादायक रही। जगजीत सिंह ने 1990 में अपने बेटे विवेक सिंह को खो दिया था। विवेक सिर्फ 20 साल के थे, जब एक कार एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हो गई थी। जगजीत सिंह के बेटे के निधन के सालों बाद फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अनुपम खेर के साथ बातचीत में फिल्म 'सारांश' के बारे में बात करते हुए जगजीत के बेटे की मौत के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि जगजीत को अपने बेटे के शव तक पहुंचने के लिए रिश्वत देनी पड़ी थी।
'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता भट्ट ने कहा, “जब जगजीत सिंह के बेटे की दुखद दुर्घटना में मृत्यु हो गई, तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें अपने बेटे के शव के लिए जूनियर अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ी और तभी उन्हें 'सारांश' फिल्म के महत्व का एहसास हुआ कि एक आम इंसान अपने ही किसी के शव को पाने के लिए कितना संघर्ष करता है। ये सभी फिल्म के लिए लाइव रिफरेंस पॉइंट हैं।” बता दें कि अपने बेटे के निधन के बाद जगजीत की पत्नी चित्रा सिंह, जो एक लोकप्रिय गायिका थीं, उन्होंने गाना बंद कर दिया था। कपल की बेटी भी थी, जिसकी 2009 में मृत्यु हो गई। जबकि गायक का 10 अक्टूबर 2011 को निधन हो गया था।
Jagjit Singh Chitra Singh Love Story: जब चित्रा से शादी के लिए जगजीत सिंह ने ली थी पहले पति से इजाजत, पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में महेश भट्ट ने 'शराब की गंभीर समस्या' से निपटने की बात भी स्वीकार की। यह वह समय था, जब वह 'अर्थ' और 'सारांश' जैसी फिल्मों की सफलता के साथ अपने करियर की बुलंदियों पर थे। अपने निजी जीवन में, वह एक टूटती हुई शादी से बाहर आ रहे थे, जो एक अत्यधिक सार्वजनिक मामला था और सोनी राजदान से उनकी दूसरी शादी हो चुकी थी।
उसी के बारे में बात करते हुए भट्ट कहते हैं कि शराब छोड़ना एक 'लड़ाई' थी। अनुभवी फिल्म निर्माता अपनी बेटी शाहीन भट्ट के जन्म को श्रेय देते हैं, जो उनके घर में एक महत्वपूर्ण क्षण साबित हुआ। उनकी पहली बेटी के जन्म के बाद ही एक व्यक्ति जो एक दिन में व्हिस्की की एक बोतल ख़त्म कर देता था, उसने हमेशा के लिए शराब छोड़ दी।
महेश भट्ट ने बताया कि जब एक बार उन्होंने शराब पी हुई थी और वह अपनी बेटी को किस करने के लिए झुके, तो वह उनसे दूर हो गई थी। भट्ट कहते हैं, “मुझे लगा कि मैं अपने नवजात शिशु को मुझसे दूर नहीं कर सकता। जिंदगी इस बच्चे के माध्यम से मुझे कुछ बता रही थी। वह पल था, जिसके बाद मैंने शराब पीना छोड़ दिया। उसके बाद मैंने कभी शराब की एक बूंद भी नहीं छुई। लोग हैरान होंगे, 'ओह यह असंभव है, महेश भट्ट शराब पीना बंद नहीं कर सकते।' लेकिन मैंने ऐसा किया। मैं किसी डॉक्टर के पास नहीं गया, गोलियां नहीं लीं और मैंने इसे छोड़ दिया। तब एक बेटी के आने के बाद एक डैडी का जन्म वहीं हुआ था, जो पिता के लिए प्रेरणा बन गई थी।''
Mahesh Bhatt ने परवीन के बाद सोनी संग रिश्ते का किया था विरोध, कहा था- 'मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दिलचस्प बात यह है कि महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट की एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'डैडी' शाहीन की स्क्रीन डेब्यू भी है, जिसमें उन्होंने यंग पूजा का किरदार निभाया था।
फिलहाल, जगजीत के बेटे की मृत्यु के बारे में किए गए महेश भट्ट के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।