By Vidushi Gupta Last Updated:
कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 14 (Bigg Boss Season 14) के एक्स-कंटेस्टेंट जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के अपने पिता व फेमस सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) से रिश्ते अच्छे नहीं हैं। इस बारे में हाल ही में जान ने मीडिया के साथ खुलकर बातचीत की थी। इसके बाद, अब एक बार फिर जान ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि उनके और कुमार सानू के बीच कम्युनिकेशन गैप है।
इस इंटरव्यू के बारे में जानने से पहले आपको बता देते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस गायक कुमार सानू ने 80 के दशक में रीता भट्टाचार्य से शादी की थी। ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका था और कुमार सानू ने अपनी पहली पत्नी रीता यानी जान कुमार की मां को तलाक दे दिया था। जान के अलावा सानू और रीता के दो और बेटे हैं, जो कि जान से बड़े हैं। जान के सबसे बड़े भाई का नाम जेसी भट्टाचार्य है, जो पेशे से शिक्षक हैं और उनके दूसरे भाई का नाम ज़िकको भट्टाचार्य है, जो पेशे से एक ग्राफिक डिजाइनर हैं। जान के जन्म के बाद जान को कभी उनके पिता का प्यार नहीं मिल सका। (ये भी पढ़ें: गौतम गुप्ता अपनी बेटी अनायका और वाइफ स्मृति संग दुबई वेकेशन को कर रहे एंजाॅय, देखें क्यूट फोटोज)
अपनी पहली पत्नी रीता से अलग होने के बाद कुमार सानू ने साल 1994 में सलोनी भट्टाचार्य से दूसरी शादी की थी। साल 2001 में उन्होंने बेटी शैनॉन को गोद लिया था। शैनॉन अमेरिकन सिंगर हैं। इसके अलावा इनकी एक और बेटी है, जिसका नाम अन्ना है।
अब आपको बताते हैं कि इस इंटरव्यू में जान ने अपने पिता के बारे में और क्या-क्या कहा है? दरअसल, ‘स्पॉटबॉय’ को दिए गए एक इंटरव्यू में जान ने अपने पिता के अपने बेटे की परवरिश वाले कमेंट पर बात करते हुए कहा, “मुझे डैड से इस बारे में बात करने का मौका नहीं मिला। लेकिन हां, जब हम इस बारे में एक बार बात कर लेंगे, तब काफी चीजें बेटर हो जाएंगी। मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच एक कम्युनिकेशन गैप है। अगर डैड के मेरी मां पर किए गए कमेंट की बात करूं, तो मुझे लगता है कि पूरी दुनिया ने देखा है कि मेरी मॉम ने हमें कैसे बड़ा किया है।” (ये भी पढ़ें: पुलकित सम्राट के 37वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा हुईं रोमांटिक, किस करते फोटो शेयर कर दी बधाई)
इससे पहले, 'पिंकविला' को दिए एक इंटरव्यू में जान कुमार सानू ने अपने पिता कुमार सानू को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि, 'ये मेरे लिए सौभाग्य है कि मैं उनका बेटा हूं, लेकिन उन्होंने सरनेम के अलावा हमें कुछ नहीं दिया है। लोगों को लगता है कि मैं उनका बेटा हूं और वो बहुत बड़े सिंगर हैं, तो मुझे हर कोई काम देना चाहेगा। लेकिन ये सच नहीं हैं। मैं अभी जो भी हूं वो अपनी मां की वजह से हूं और मेरे पिता ने मेरा बिल्कुल भी साथ नहीं दिया है।' इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि 'मैं भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) का प्रोडक्ट नहीं हूं, क्योंकि मुझे पिता ने कभी सपोर्ट नहीं किया।'
इस पर कुमार सानू ने जवाब देते हुए कहा था, “मैं अपने बेटे के साथ 27 सालों से नहीं रहा हूं। हम लोग 27 सालों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी मां ने उन्हें कैसी परवरिश दी है, और मुझे ये नहीं समझ आ रहा है कि वो ये बात कह भी कैसे सकते हैं। मुझे माफ़ कर दो। बतौर एक पिता मैं आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं।” हालांकि, बाद में कुमार सानू ‘स्पॉटबॉय’ से बातचीत में खुद अपने बयान से पलटते नजर आए और कहा कि जान की मां ने उन्हें काफी अच्छी परवरिश दी है। (ये भी पढ़ें: मोहिना कुमारी सिंह की 'राजशाही' शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, एक्ट्रेस को याद आई अपनी वेडिंग)
कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में बेटे जान कुमार के उस आरोप का भी जवाब दिया था, जिसमें जान ने कहा था कि उनके पिता कभी तीनों बच्चों के प्रति सपोर्टिव नहीं रहे। इस पर जवाब देते हुए कुमार सानू ने कहा था, 'मुझे ये सुनकर बहुत बुरा लगा है। शायद वो बहुत छोटे रहे होंगे, या उन्हें ये पता नहीं होगा, मैंने अपनी पत्नी (जान कुमार की मां) को साल 2001 में डिवोर्स दिया था। मैंने वो सब कुछ दिया जो उनकी मम्मी चाहती थीं। जो भी उन्होंने कोर्ट के जरिए मेरे से डिमांड की थी, यहां तक कि 'आशिकी बंगला' तक मैंने उन्हें दे दिया था।' यही नहीं कुमार सानू ने यहां तक कहा था कि उन्होंने जान को बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट, रमेश तौरानी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों से मिलवाने में मदद की है।
फिलहाल, जान और कुमार सानू के बीच की समस्या कब सुलझेगी, ये तो वक्त ही बता सकता है। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।