Ishita Dutta ने मदर्स-डे, मदरहुड और प्रेग्नेंसी फेज पर की बात, पति Vatsal को बताया 'सुपर सपोर्टिव'

हाल ही में, एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने मदरहुड अपनाने के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए प्रेग्नेंसी फेज पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Ishita Dutta ने मदर्स-डे, मदरहुड और प्रेग्नेंसी फेज पर की बात, पति Vatsal को बताया 'सुपर सपोर्टिव'

बॉलीवुड कपल इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस अपनी इस नई जर्नी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आज यानी 14 मई 2023 को जब मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है, तो इस मौके पर उन्होंने अपनी भावनाओं के बारे में बात की और कहा कि अब उनके लिए इस दिन का महत्व बदल जाएगा।

इशिता दत्ता ने मदर्स डे पर की बात

'पिंकविला' के साथ बातचीत में इशिता ने उन चीजों के बारे में बात की, जिन्हें वह बच्चे को जन्म देने और प्रेग्नेंसी के बाद मिस करेंगी। मदर्स डे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मदर्स डे का महत्व हमेशा से था, लेकिन अब मेरे लिए यह बदलने जा रहा है, क्योंकि अब मैं बहुत जल्द अपने बेबी का वेलकम करने वाली हूं और इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं। पहले जब मेरी मां सुरक्षा के तहत मुझे किसी चीज के लिए मना करती थीं, तब मुझे यह समझ नहीं आता था, लेकिन अब जब मैं खुद मां बनने जा रही हूं, तो समझ आ रहा है। बेबी के आने के बाद आप ऐसे हो जाते हैं कि 'हे भगवान, मैं अपने बच्चे की रक्षा के लिए कुछ भी करूंगी।' अब मैं ये समझ गई हूं।'' 

ishita dutta

मदर्स डे पर हो रही है इशिता दत्ता की गोद भराई की प्लानिंग

इस साल का मदर्स डे इशिता के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन उनकी गोद भराई भी होने वाली है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''यह इत्तेफाक है कि उसी दिन मेरी गोद भराई भी है। यह वास्तव में पहले से प्लान नहीं किया गया था। मैं ईमानदारी से मदर्स डे के बारे में भूल गई थी। मैं अपनी शिफ्टिंग और बच्चे के लिए अपनी तैयारी में बिजी थी। दूसरे दिन, जब मैं इनविटेशन भेज रही थी, तो मुझे अचानक याद आया 'हे भगवान, आज रविवार है। यह मदर्स डे है।' तो यह सुपर, सुपर स्पेशल होने वाला है, क्योंकि यह एक बहुत ही खास दिन है।''

इशिता दत्ता ने गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल परिवर्तन से निपटने पर की बात

प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला की बॉडी में कई तरह के हार्मोनल चेंजेंस होते हैं, जिसके बारे में इशिता कहती हैं, ''हां, बहुत सारे बदलाव हैं। खैर, मुझे लगता है कि मैं अभी भी अपने हार्मोनल परिवर्तन और मिजाज से काफी हद तक निपट रही हूं। साथ ही, मेरे पास एक बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम है। मेरे पास मेरी मां हैं, जो अब मेरे साथ रह रही हैं। लेकिन हां, मैं कहूंगी कि भावनात्मक रूप से कभी-कभी बहुत कुछ हो रहा होता है, जिसे आप समझ नहीं पाते। कई बार मैं बिना किसी वजह के रोना चाहती हूं, तो यह होता है, जो नॉर्मल है।''

ishita dutta

इशिता दत्ता ने वत्सल को बताया- 'सुपर सपोर्टिव'

इस बातचीत में इशिता ने अपने पति वत्सल के सपोर्ट पर भी बात की। उन्होंने बताया, ''वत्सल हमेशा सुपर सपोर्टिव रहे हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो भावनात्मक रूप से, शारीरिक रूप से हमेशा मेरे लिए रहे हैं। मुझे पता है कि अगर मैं उन्हें फोन करती हूं और अगर वह कहीं बाहर हैं, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि मुझे उनकी जरूरत है, तो वह बस सब कुछ छोड़कर आ जाएंगे। वह हमेशा मेरे लिए मौजूद रहते हैं और अब प्रेग्नेंसी के दौरान वह ज्यादा केयरिंग हो गए हैं।'' Ishita Dutta ने मैटरनिटी शूट के लिए पति Vatsal के साथ फ्लोई गाउन में बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इसी बातचीत में, जब इशिता से पूछा गया कि कौन अधिक कठोर माता-पिता बनने वाला है और कौन अधिक शांत माता-पिता बनने वाला है? तो एक्ट्रेस ने अपने जवाब में कहा, ''वत्सल कूल पैरेंट बनने जा रहे हैं, जिन्हें बच्चा प्यार करेगा, क्योंकि वह निश्चित रूप से बेबी को मुझसे ज्यादा लाड़-प्यार करेंगे। मुझे लगता है कि मैं सख्त रहूंगी, क्योंकि मुझे पता है कि वह शांत रहने वाले हैं। मुझे लगता है कि थोड़ा सख्त होना मेरी जिम्मेदारी है, ताकि एक अच्छा संतुलन बना रहे। अब देखते हैं कि बच्चा आता है, तो क्या होता है, लेकिन मैं और सख्ती जरूर करूंगी।''

ishita dutta

बता दें कि इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर 2017 को जुहू के इस्कॉन टेंपल में सीक्रेट वेडिंग की थी। अब शादी के करीब 6 साल बाद कपल पैरेंटहुड को अपनाने के लिए तैयार है।

फिलहाल, इशिता के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis