By Ruchi Upadhyay Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) अभिनेता राजेश खट्टर और नीलिमा अज़ीम (Neelima Azeem) के बेटे हैं व शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं। हालांकि, फिल्मी बैकग्राउंड से होने और बचपन से ही सभी विशेषाधिकार प्राप्त होने के बावजूद भी 'धड़क' फेम ने अपने पैरेंट्स के अलगाव के बाद अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिसका खुलासा उन्होंने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया है।
'बॉलीवुड बबल' के साथ एक खास बातचीत में ईशान से जब यह पूछा गया कि क्या वह अपनी परवरिश से संतुष्ट और खुश हैं? तो उन्होंने बताया, ''मेरी परवरिश के बारे में मेरे पास कोई गिला शिकवा या शिकायत नहीं है। मुझे उस बचपन पर बहुत गर्व है, जो मैंने जिया और मुझे लगता है कि मैं वह व्यक्ति हूं, जो आज मैं हूं। वो कहते हैं न कि कभी-कभी चरित्र विपरीत परिस्थितियों से निर्मित होते हैं और मैंने इसे पहली बार अनुभव किया है। बहुत सारे लोग सोचते हैं कि वे मेरी कहानी जानते हैं, जबकि वास्तव में कोई नहीं जानता।''
आगे अपनी मां के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे अपनी मां पर बहुत गर्व है, मैंने उन्हें बहुत कुछ करते देखा है। वह एक बहुत मजबूत इंसान हैं। वह वो इंसान हैं, जिन्हें मैं सबसे अधिक जानता हूं। महिलाओं के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, क्योंकि मैंने उन्हें देखा है कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में जीत हासिल की है। मेरी मां एक रानी हैं और वह सब कुछ की हकदार हैं।''
आगे बातचीत में ईशान ने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं और अपने सौतेले भाई शाहिद कपूर की उनके जीवन में भूमिकाओं के बारे में बताते हुए कहा, ''अच्छा, मेरा एक बड़ा भाई था। तो, मेरे पास कोई था और जब मैं 9 या 10 साल का था, तब तक वह अपने लिए बहुत अच्छा करने लगा था। तो, वह भी कोई था, जिसने मेरा और मेरी मां का ख्याल रखा। इसलिए, मैं भाग्यशाली था कि मुझे ऐसा भाई मिला।''
बता दें कि नीलिमा अजीम ने तीन शादी की थी, लेकिन फिर भी उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। उन्होंने अकेले ही अपने दोनों बेटों शाहिद कपूर और ईशान खट्टर को पाला है। अपने एक इंटरव्यू में नीलिमा ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, आप ईशान की बात पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।