क्या अनुष्का शर्मा की तरह हैं बेटी वामिका? एक्ट्रेस ने लाडली की पर्सनैलिटी के बारे में की बात

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में, एक फैशन मैगजीन से बातचीत में अपनी बेटी के व्यक्तित्व और अपने मातृत्व के बारे में बात की। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

क्या अनुष्का शर्मा की तरह हैं बेटी वामिका? एक्ट्रेस ने लाडली की पर्सनैलिटी के बारे में की बात

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। इंडस्ट्री में शुरुआती वर्षों के दौरान उनका नाम एक्टर रणवीर सिंह के साथ जोड़ा गया था, लेकिन वास्तव में कोई भी इसके पीछे की सच्चाई को आज तक नहीं जान पाया। इसके सालों बाद अनुष्का और विराट कोहली के बीच लवली केमिस्ट्री के बारे में अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन उन्होंने इसे उस दिन तक सीक्रेट रखने का फैसला किया, जब तक कि वह शादी के बंधन में नहीं बंध गईं। दोनों ने ​काफी सीक्रेट तरीके से इटली के टस्कनी में शादी रचाई थी। इसलिए अनुष्का का अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला, कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

anushka virat

अनुष्का और विराट ने इसी साल जनवरी के महीने में अपनी नन्ही बेटी 'वामिका' का स्वागत किया था। करीब 10 महीने बीत जाने के बाद भी कपल ने अपनी बेटी के चेहरे को पब्लिकली नहीं किया है। हर बार उन्हें अपनी लाडली का चेहरा छुपाते हुए देखा जाता है। इस स्टार माता-पिता ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला किया है।

anushka virat

(ये भी पढ़ें- जब अनुष्का ने पति विराट कोहली पर मैदान में सबके सामने बरसाया प्यार, देखें कपल के 7 हसीन पल)

अनुष्का शर्मा हाल ही में, फैशन मैगजीन 'ग्राजिया' के कवर पर दिखाई दीं। इस मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मातृत्व और अपनी जर्नी के बारे में बात की। जहां एक्ट्रेस के फैंस केवल यही चाहते हैं कि, जल्द ही उनकी बच्ची के साथ एक फोटोशूट हो, वहीं इस बीच अनुष्का ने अपनी छोटी राजकुमारी के बारे में कुछ ऐसा साझा किया, जो फैंस को उन्हें (वामिका) बेहतर तरीके से जानने का मौका देता है।

anushka virat

यह खुलासा करते हुए कि, वामिका के पास पहले से ही अपना एक व्यक्तित्व है, अनुष्का ने विस्तार से बताया कि, "मुझे वह बेहद दृढ़ निश्चयी लगती है। मुझे लगता है कि, अगर वह कुछ करना चाहती है या वह करने जा रही है, मैं कह सकती हूं कि यह उसके लिए जीवन में किसी उद्देश्य की पूर्ति करने वाला है। यह देखकर अच्छा लगा, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं भी ऐसी ही थी। मेरी भूमिका उसका मार्गदर्शन और समर्थन करना है, बिना सूक्ष्म प्रबंधन या बहुत अधिक नियंत्रण के उसका साउंडिंग बोर्ड बनना है। मुझे लगता है कि, मेरे बच्चे में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि, वह सबके प्रति प्रेमपूर्ण और करुणामय होगी।"

anushka vamika

(ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का से रणवीर-दीपिका तक, इन सेलेब्स ने अपनी शादी में किया था सबसे ज्यादा खर्चा)

इसी इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने बताया कि, प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें इस बात का डर रहता था कि, 'कहीं वामिका को जन्म देने के बाद वह खुद की बॉडी से नफरत तो नहीं करने लगेंगी?' अनुष्का के मन में यह डर इसलिए पैदा हुआ, क्योंकि महिलाओं पर प्रेग्नेंसी या डिलीवरी के बाद एक नियत तरीके से दिखने का दबाव होता है। अनुष्का ने कहा, 'एक हफ्ते पहले ही मैं एक दोस्त को बता रही कि, प्रेग्नेंट होने से पहले और बेबी को जन्म देने के बाद महिलाओं पर जो एक नियत तरीके से दिखने का दबाव होता है, उसके कारण मैं कितना डरी हुई थी। मैं काफी आत्म-जागरूक हूं, लेकिन इसके बावजूद, मैं चिंतित थी। मैं सोचती रही - क्या मैं अपनी बॉडी से नफरत करूंगी?'

anushka

आगे उन्होंने कहा कि, “मेरा शरीर वैसा नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था। यह जैसा था, वैसा टोंड नहीं है। और मैं इसके लिए काम कर रही हूं, क्योंकि मुझे फिट रहना पसंद है। हालांकि, मैं पहले की तुलना में आज अपनी त्वचा में बहुत अधिक सहज हूं, जबकि पहले मेरी बॉडी एकदम परफेक्ट थी, मैंने महसूस किया है कि, यह एक मनःस्थिति है, इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है कि, आप कैसे दिखते हैं। मुझे याद है कि, मैं विराट को अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें दिखा रही थी, और बात कर रही थी कि, देखो! मैं पहले तब कितनी अच्छी दिखती थी। तब विराट ने मुझसे कहा, 'जानती हो, तुम यही करती हो। तुम इन फोटोज को देखती हो और कहती हो कि, तुम बहुत अच्छी लग रही थी। लेकिन जब मैं तुम्हें इस पल में बताता हूं कि, यह अच्छी फोटो है, तो कहती हों कि, हां ठीक है।"

anushka

(ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा का प्रेग्नेंसी के दौरान रखा था खूब ख्याल, एक्ट्रेस ने बताया अनुभव)

अनुष्का ने बताया कि, वह अब अपनी तस्वीरों को बारीकी से नहीं देखती हैं कि, पहले वह कैसी दिखती थीं। अब वह जैसी हैं, उन्होंने खुद को वैसे ही स्वीकार कर लिया है।' उन्होंने कहा कि, वह नहीं चाहतीं कि, वामिका को यह महसूस हो कि, महिलाओं को 'कमी की भावना' महसूस कराई जाती है।

anushka

अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो, फिल्म 'बैंड बाजा बारात', 'दिल धड़कने दो' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अनुष्का को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'जीरो' (2018) में देखा गया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक एक एक्ट्रेस के रूप में अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

anushka

फिलहाल, एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis