By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता की बेटी आइरा खान (Ira Khan) हमेशा से अपने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में मुखर रही हैं। साल 2002 में आमिर खान ने रीना दत्ता से तलाक ले लिया था, जिसके बाद आइरा खान डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। अब 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ एक साक्षात्कार में आइरा खान ने मानसिक स्वास्थ्य के साथ अपनी व्यक्तिगत लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है।
आइरा खान ने कहा, "बड़े होने के दौरान, मैंने सोचा कि प्यार पाने के लिए मुझे थोड़ा 'ब्रोकन पर्सन' बनना होगा। मैंने यह धारणा बहुत सारी फिल्में देखकर बनाई थी। मुझे याद है कि मैं 8 या 10 साल की थी और खुद को फेक बनाकर रखती थी। अपनी भावनाओं को दबाने के लिए मैं मुस्कुराती थी और थोड़ी ब्रोकन रहती थी, क्योंकि मेरा मानना था कि तभी लोग मुझसे प्यार करेंगे। इसलिए, मैंने व्यवस्थित रूप से यह सुनिश्चित किया कि मैं एक डिप्रेस्ड पर्सन बन जाऊं।''
आइरा आगे कहती हैं, ''डिप्रेशन थोड़ा जटिल है। यह आंशिक रूप से आनुवंशिक, आंशिक रूप से मनोवैज्ञानिक और सामाजिक हो सकता है। मेरे मामले में, यह आंशिक रूप से आनुवंशिक है। मेरे परिवार में मेरी मां और पापा की ओर से मेंटल हेल्थ इश्यूज का इतिहास रहा है।"
साक्षात्कार में आगे, आइरा खान ने साझा किया कि कैसे उनके पैरेंट्स आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक उनके डिप्रेशन का कारण बन गया था। इसी मुद्दे पर बात करते हुए आइरा ने कहा कि यह उनका थेरेपिस्ट ही था, जिसने उन्हें एहसास दिलाया कि उनके माता-पिता का अलगाव उनके डिप्रेशन का ट्रिगर पॉइंट था। हालांकि, आइरा ने खुलासा किया कि वह खुद को अपने डिप्रेशन का जिम्मेदार मानती हैं।
उनके शब्दों में, "मेरे थेरेपिस्ट ने कहा था कि मेरे अवसाद के ट्रिगर पॉइंट्स में से एक मेरे पैरेंट्स का तलाक था। यह सौहार्दपूर्ण था। मैं उन्हें दोष नहीं दे रही हूं, लेकिन मेरे दिमाग में ऐसी धारणा बन गई कि उन्होंने तलाक लिया, क्योंकि उन्हें लगता है कि तलाक कोई बड़ी बात नहीं थी। हम धारणाएं बनाते हैं और जरूरी नहीं कि हम उनके बारे में लोगों से बात करें। इसलिए, मैं अपने डिप्रेशन के लिए खुद को दोषी मानती हूं। मैंने यह सोचते हुए 20 साल बिताए कि लोगों का प्यार पाने के लिए आपको दुखी होना होगा, लेकिन अब मैं वापस कैसे जाऊं? मैं खुश रहना चाहती हूं! इसलिए अब, मुझे व्यवस्थित रूप से वो चीजें नहीं करनी हैं, जो मैंने की हैं।''
आइरा खान खुद को भाग्यशाली मानती हैं, क्योंकि जब भी उन्हें मदद की जरूरत होती है, तो उनके पास सिर्फ उनके माता-पिता रीना और आमिर ही नहीं, बल्कि उनकी सौतेली मां किरण राव भी होती हैं। अपने सपोर्ट सिस्टम के बारे में बात करते हुए आइरा ने कहा, "मैं मदद के लिए अपने माता-पिता दोनों के पास जाती हूं। मैं किरण आंटी के पास भी जाती हूं। वास्तव में, मैंने उन तीनों के साथ एक फोन चैट ग्रुप बनाया है और जब पोपेय (आइरा के मंगेतर नुपुर शिखरे) की बात आती है, तो उनका इमोशनली सपोर्ट है। मैं अपने जीवन में उनके जैसा व्यक्ति पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं।"
बता दें कि आइरा खान ने नवंबर 2022 में अपने ट्रेनर नुपुर शिखरे से सगाई कर ली थी, जिन्हें वह प्यार से पोपेय बुलाती हैं। तब से फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। अपनी वेडिंग प्लानिंग के बारे में बात करते हुए आइरा ने खुलासा किया, "हम जानते हैं कि हम 3 जनवरी को शादी करना चाहते हैं, लेकिन किस साल... हमने इस पर फैसला नहीं किया है। 3 जनवरी हमारे लिए बहुत खास है, क्योंकि यही वह तारीख है जब हमने पहली बार किस किया था।" आमिर खान ने बेटी आइरा की सगाई पार्टी में 'पापा कहते हैं..' गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आइरा खान के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।