By Pooja Shripal Last Updated:
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) 'आईपीएल' की सबसे सफल टीमों में से एक 'मुंबई इंडियंस' की मालकिन हैं। उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और उन्हें अक्सर अपनी टीम को चीयर करते हुए देखा जाता है। कई सीजन से भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा 'एमआई' के कप्तान रहे हैं। हालांकि, दिसंबर 2023 की शुरुआत में यह घोषणा की गई थी कि हार्दिक पांड्या इस बार टीम की कप्तानी करेंगे।
'मुंबई इंडियंस' फ्रेंचाइजी को इस समय फैंस से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जो रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने से नाराज हैं। 'आईपीएल 2024' की नीलामी के दौरान आकाश अंबानी से एक 'एमआई' फैन ने रोहित के बारे में पूछा और कहा, "रोहित शर्मा को वापस लाओ।"
MS Dhoni के रांची फार्महाउस से Virat Kohli के बंगले तक, जानें क्रिकेटर्स के महंगे घरों के बारे में
वैसे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में 'मुंबई इंडियंस' ने कई बार खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में लोग इस बात से नाराज हैं कि रोहित को कप्तान के पद से क्यों हटा दिया गया। ऐसे में जब फैन ने आकाश से रोहित को वापस लाने की बात कही, तो इस पर आकाश ने बिना देर लगाए जवाब दिया। उन्होंने कहा, “चिंता मत करो, वो बैटिंग करेगा।”
बाद में 'मुंबई इंडियंस' के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल ने भी आकाश अंबानी के बयान को स्वीकार किया और इस खबर की पुष्टि की। 'डीएनए' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुंबई इंडियंस' के पास अभी भी 'आईपीएल 2024' के लिए उनके खाते में 10.5 करोड़ रुपए बचे हैं। इस साल टीम में गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद नबी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा समेत कुछ बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।
Rohit Sharma से Virat Kohli तक: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट मैदान पर अपनी बेहतरीन गेमिंग स्किल्स की वजह से लाखों दिलों पर राज करते हैं। 36 वर्षीय क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाकर मैदान पर अपनी काबिलियत साबित की है। वह भारत के उन चार क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्होंने 2023 में 'बीसीसीआई' से ग्रेड ए+ कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रोहित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।
Rohit Sharma से Virat Kohli तक: वो भारतीय क्रिकेटर्स, जिन्हें BCCI से मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, रोहित शर्मा को वापस लाने के सवाल पर आकाश के जवाब के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।