By Pooja Shripal Last Updated:
निर्देशक इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' (Amar Singh Chamkila) नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के दो सप्ताह से अधिक समय बाद भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को न केवल क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, बल्कि दिवंगत सिंगर चमकीला के रिश्तेदारों से भी इसे सराहना मिली है। मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग में उनके और अमरजोत के बेटे जैमन व दिवंगत संगीतकार की पहली पत्नी गुरमेल सहित उनके परिवार के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया था।
अब 'News18 शोशा' के साथ एक इंटरव्यू में डायरेक्टर इम्तियाज ने खुलासा किया कि स्क्रीनिंग के बाद चमकीला की दोनों पत्नियों अमरजोत और गुरमेल के परिवार के दोनों पक्षों को एकजुट करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, “अमरजोत और गुरमेल के परिवार वहां थे और मेरे साथ अलग से तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि एक पिक्चर साथ में लो। जैमन (चमकीला और उनकी दूसरी पत्नी अमरजोत के बेटे) गुरमेल को मम्मी जी कहते हैं। जीवन में चीजें होती रहती हैं, लेकिन अगर वे सभी एक साथ रह सकें, तो यह हमेशा अच्छा होता है।''
जब इम्तियाज से पूछा गया कि अपने दिवंगत पति और उनकी दूसरी पत्नी की लाइफ पर बनी फिल्म को देखने के बाद गुरमेल की क्या प्रतिक्रिया थी, इस बारे में डायरेक्टर कहते हैं, “अपनी बेटी, दामाद और पोते-पोतियों के साथ फिल्म देखने के बाद, उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें यह बहुत पसंद आई। उन्होंने मुझे गले लगाया और रो पड़ीं। हम सभी भावुक हो गए। उस समय उनकी प्रतिक्रिया वास्तव में सकारात्मक थी।''
मिलिए Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी Gurmail से, जो दूसरी वाइफ Amarjot की तरह नहीं हुईं फेमस, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
दिलचस्प बात यह है कि इम्तियाज का मानना है कि फिल्म में चमकीला और गुरमेल की स्टोरी दिखाई जा सकती थी। इस बारे में इम्तियाज कहते हैं, “चमकीला के जीवन में ऐसा बहुत कुछ हुआ है, जो बहुत दिलचस्प है और कहानी के दायरे में भी योगदान देता है। उनके बीच और भी बहुत कुछ हुआ। इसलिए, मुझे हर चीज़ को लिमिटेड टाइम में दिखाने के लिए बहुत मुश्किल हुई, लेकिन फिर भी मैंने एंटरटेनिंग और जरूरी चीजों को नहीं खोया।”
डायरेक्टर ने खुलासा किया कि बहुत से लोग नहीं जानते कि अमरजोत द्वारा जैमन को जन्म देने के बाद गुरमेल फिर से प्रेग्नेंट थीं और फिल्म निर्माता ने इसे फिल्म में दिखाने के लिए स्क्रीन-प्ले भी लिखा था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं दिखाया। इस बारे में इम्तियाज ने कहा, “अमरजोत से एक बच्चा होने के बाद गुरमेल से उनका एक और बच्चा हुआ। इसकी परिस्थिति मुझे चमकीला की बहन ने समझाई है। मेरे पास यह ऑन रिकॉर्ड है और मैंने इसके बारे में एक सीन भी लिखा था, लेकिन मुझे इसे काटना पड़ा, क्योंकि यह पहले से मौजूद दृश्यों की तुलना में थोड़ा कम प्रासंगिक था।”
Amar Singh Chamkila और उनकी पत्नी Amarjot की किसने और क्यों की थी हत्या? एक शूटर अभी भी है जिंदा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'रॉकस्टार' और 'जब वी मेट' निर्माता आगे कहते हैं, “मैं फिल्म में गुरमेल और इम्तियाज का बहुत कुछ नहीं दिखा सका, क्योंकि चमकीला के जीवन का वह हिस्सा अमरजोत और पूरी दुनिया से छिपा हुआ था। फिल्म में बाद में ही हमें पता चला कि उनकी एक और पत्नी है। मैंने फिल्म को आज की समय में लाने के लिए इसका काफी पेपर-एडिट किया, लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि उनके रिश्ते में बहुत कुछ खोजा जा सकता था।''
इम्तियाज ने अपने इंटरव्यू में चमकीला और गुरमेल की शादी के उस पहलू के बारे में भी बताया जो दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म के अंतिम कट में नहीं आ सका। उनके शब्दों में, “उनके जीवन में बहुत सारी दिलचस्प चीजें घटी हैं। चमकीला गुरमेल से छह साल छोटे थे। जब उनकी शादी हुई, तो उन्हें एक साइकिल मिली। शादी के बाद वे साइकिल से घर वापस आए और यात्रा के अधिकांश समय चमकीला पीछे बैठे रहे। वे बारी-बारी से साइकिल चलाकर आए, लेकिन वह ज्यादातर पीछे की सीट पर बैठे, क्योंकि वह 16 साल से कम उम्र के थे।''
बता दें कि 'चमकीला' फिल्म में दीलजीत दोसांझ ने दिवंगत सिंगर का किरदार निभाया है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं, चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत के किरदार में परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग की खूब सराहना की जा रही है।
जब Amar Singh Chamkila के ढोल वादक ने उनकी हत्या के दिन को किया याद, बताए थे उनके आखिरी शब्द, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, चमकीला के बारे में इम्तियाज अली के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।