By Kanika Singh Last Updated:
'बिग बॉस 15' के घर में रहने के दौरान, शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) और मायशा अय्यर (Miesha Iyer) का प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि, उस वक्त सभी ने उनके रिश्ते को फेक कहा था। अब, ईशान ने अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है और उन्हें गलत साबित कर दिया है।
ईशान सहगल और मायशा अय्यर को 'बिग बॉस 15' के घर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। लेकिन उस वक्त सभी को लगा था कि, वे अपने रोमांस और प्यार का ढोंग कर रहे हैं। करीब दो महीने पहले दोनों घर से बेघर हो गए थे। तब से दोनों एक साथ काफी समय बिता रहे हैं और आज अपने विरोधियों को गलत साबित कर रहे हैं। कपल को अक्सर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है और वे अपने रिश्ते को लेकर काफी खुले हुए हैं।
(ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अप्रैल में करेंगे भव्य शादी! फरवरी में होगी कोर्ट मैरिज)
हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान, ईशान ने मायशा और अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ''जब हम घर के अंदर थे, तो कंटेस्टेंट हमारे रिश्ते पर सवाल उठा रहे थे। हमारे बाहर आने के बाद दर्शकों को लगा कि, कोई इतनी जल्दी कैसे प्यार में पड़ सकता है। मायशा और मैं इस रिश्ते में वास्तव में खुश हैं। हम दोनों अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं।”
(ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या का डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'बिलकुल ऐश लग रही है')
उनसे ये पूछे जाने पर कि, ''बिग बॉस 15' ने उनके जीवन को कैसे बदल दिया?' उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि, जो होना था वह होगा। मैं 'बिग बॉस' में अपने सफर से खुश हूं और मैं बेहद खुश हूं कि, मैं शो में मायशा से मिला। वो मेरे पास हैं, मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं अपना नाम बनाने के लिए नौ साल से संघर्ष कर रहा हूं। अब, जब मैं बाहर जाता हूं और लोग मेरा नाम लेते हैं, तो यह मुझे खुश करता है और यह सबसे अच्छा एहसास है। मेरी मां भी बहुत खुश हैं।"
(ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने पहनी 41,000 रुपए की ब्लैक मिनी ड्रेस, 51,000 की मैचिंग चिक शूज ने खींचा ध्यान)
इस बीच, सोशल मीडिया पर उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है, जहां यूजर 'बीबी 15' के प्रतियोगियों और यहां तक कि, होस्ट सलमान खान के खिलाफ पोस्ट कर रहा है, जिससे ईशान परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा, ''मेरे नाम का एक ट्विटर हैंडल है और अनजान शख्स सबके खिलाफ ट्वीट करता है। अब मैंने एक पोस्ट के जरिए लोगों को बताया है कि, यह अकाउंट फर्जी है।" सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान पर बात करते हुए वे कहते हैं, “मुझे लगता है कि, सोशल मीडिया जहरीला है। यदि आप इसे समझदारी से इस्तेमाल करते हैं और इससे पैसा कमाते हैं, तो यह बहुत अच्छा है, लेकिन अन्यथा, ऐसा नहीं है। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि, लोग इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।"
फिलहाल, ईशान और मायशा एक साथ बेहद प्यार भरे पल बिता रहे हैं, जिसकी झलकियां उनके फैंस को हर रोज देखने को मिलती हैं। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।