राजेश खन्ना से अमरीश पुरी तक: गुजरे जमाने के मशहूर सितारे, जिनके नाती-पोते लाइमलाइट से रहते हैं दूर

यहां हम आपको ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके ग्रैंड पैरेंट्स तो अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं, लेकिन वे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

राजेश खन्ना से अमरीश पुरी तक: गुजरे जमाने के मशहूर सितारे, जिनके नाती-पोते लाइमलाइट से रहते हैं दूर

बी-टाउन के ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें फैंस के अपार प्यार के साथ-साथ बेशुमार दौलत-शोहरत भी मिली और उनके स्टारडम के किस्से आज भी जाने-अनजाने चर्चा में आ ही जाते हैं। हालांकि, उनके बच्चों और पोते-पोतियों को वो सफलता और पहचान नहीं मिली, जिसकी उन्हें इच्छा रही होगी। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के ग्रैंडचिल्ड्रेन के बारे में बताते हैं, जिनको बेहद कम लोग ही जानते हैं।

1. राज कपूर की नातिन नताशा नंदा

naseeruddin

हिंदी सिनेमा के दिग्गज 'शोमैन' राज कपूर को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्ममेकिंग के लिए भी जाना जाता है। उनकी ढेर सारी फिल्मों ने उन्हें तीन 'राष्ट्रीय पुरस्कार' और ग्यारह 'फिल्मफेयर' पुरस्कार दिलाए। आज भी, उनके एक्टिंग की विरासत को उनकी पीढ़ी बरकरार रखे हुए है। हालांकि, उनकी बेटी स्वर्गीय रितु नंदा की बेटी नताशा नंदा फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर हैं, जो पेशे से एक बिजनेसवुमेन हैं।

2. नसीरुद्दीन शाह के नाती-नातिन अब्राहम और इलियाना

naseeruddin

नसीरुद्दीन शाह अपनी पीढ़ी के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी स्क्रीन-अपीयरेंस शानदार रही है। उन्होंने रोमांटिक से लेकर एक्शन तक, सभी जोनर के रोल अदा किए हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह से शादी की है, जिनके दो बच्चे इमाद और विवान हैं।

नसीरुद्दीन ने पहली शादी मनारा सीकरी से की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी हीबा शाह हैं। अब, नसीरुद्दीन अपने नाती-नातिन अब्राहम और इलियाना की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं, जो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। 

3. अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी

amreesh puri

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा खलनायकों में से एक अमरीश पुरी को पर्दे पर दमदार किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। अपने निजी जीवन में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड उर्मिला दिवेकर से शादी की और कपल ने अपने दो बच्चों नम्रता व राजीव का वेलकम किया। अमरीश के किसी भी बच्चे ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख नहीं किया। हालांकि, उनके पोते ने वर्धन पुरी ने जरूर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन अभी उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई है।

4. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा

amitabh

अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे महान रत्नों में से एक हैं और इसके बारे में कोई दो राय नहीं है। वह अपने अभिनय करियर में लगातार चमक रहे हैं और अपनी ब्लॉकबस्टर सफलताओं से किसी भी यंग एक्टर को टक्कर देने में सक्षम हैं। उनके बेटे अभिषेक बच्चन पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उनकी बेटी श्वेता नंदा ने इस फील्ड से दूर रहना चुना। हालांकि, अब उनके और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगे। खैर, इन्हें भी अभी काफी कम लोग ही जानते हैं।

5. मुमताज की नातिन डायनी इसाबेला खान

mumtaz

हिंदी सिनेमा के 70 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मुमताज अपनी बेमिसाल सुंदरता और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी। कपल की दो बेटियां नताशा और तान्या हैं। नताशा की शादी एक्टर फरदीन खान से हुई है, जिनकी बेटी डायनी इसाबेला खान हैं। फिलहाल, मुमताज अपनी नातिन के साथ अपने समय का आनंद ले रही हैं। डायनी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। आलिया भट्ट से प्रियंका चोपड़ा तक: वे सेलेब्स जिन्होंने अपने पैरेंट्स के नाम पर रखे बच्चों के नाम

6. राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन

rajesh khanna

70-80 के दशक में लोगों के दिलों में एकछत्र राज करने वाले राजेश खन्ना का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है। उनके द्वारा निभाए गए रोमांटिक किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की है और उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हैं।

दोनों ने अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, अब वे दोनों ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वहीं, उनकी तीसरी पीढ़ी अभी भी शोबिज से दूरी बनाए हुए है, लेकिन यह रिंकी और समीर सरन की बेटी नाओमिका सरन हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। 

7. राखी गुलज़ार के नाती समय संधू

rakhi gulzar

अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और वर्सेटाइल एक्ट्रेस में एक राखी को भी किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह अपनी एक्टिंग के अलावा, यूनिक स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने पॉपुलर स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार गुलज़ार से शादी की है। उनकी बेटी मेघना गुलज़ार एक लोकप्रिय फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने 'राज़ी', 'छपाक' जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की हैं। राखी सिल्वर स्क्रीन से अलविदा लेकर फिलहाल अपने नाती समय संधू संग समय बिताती हैं।

8. रणधीर कपूर की नातिन समायरा कपूर

randeer

राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर भी एक पॉपुलर अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस बबीता से शादी की थी। उनकी दोनों बेटियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस रही हैं। वहीं, करीना के बेटे तैमूर और जहांगीर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और पहले से ही स्टार हैं। हालांकि, करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा कपूर और कियान कपूर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। 10 स्टार किड्स जो हूबहू दिखते हैं अपने पिता की तरह, पिता-पुत्र को साथ देखकर हो जाएंगे हैरान

9. अमजद खान के पोते मिहैल कराचीवाला

amzad khan

बॉलीवुड में 'गब्बर सिंह' के नाम से मशहूर अमजद खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अभिनेता आज भी अपने दमदार और यादगार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1972 में शैला खान से शादी की थी और उनके तीन बच्चे शादाब और सीमाब और उनकी बेटी अहलम हैं। उनके किसी भी बच्चे ने अभिनय में कदम नहीं रखा। वहीं, उनकी बेटी अहलम ने थिएटर कलाकार जफर कराचीवाला से शादी की है, जफर और अहलम को बेटे मिहैल का आशीर्वाद प्राप्त है, जो फिल्मी दुनिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं।

10. नूतन की पोती प्रनूतन बहल

pranutan

नूतन 50, 60 और 70 के दशक की बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं। फिल्म निर्माता कुमारसेन समर्थ और अभिनेत्री शोभना समर्थ की बेटी नूतन को अपने अभिनय के लिए अनगिनत पुरस्कारों के साथ-साथ 1974 में 'पद्म श्री' भी मिला। भले ही अब वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग की बदौलत आज भी उन्हें याद किया जाता है। 

वहीं, उनके बेटे मोहनीश बहल और पोती प्रनूतन बहल भी उनकी तरह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनकी पोती प्रनूतन बहल, जिन्होंने 2019 की फिल्म 'नोटबुक' से अपनी शुरुआत की थी, वह अपनी दिवंगत दादी से काफी मिलती-जुलती हैं। 

pranutan

फिलहाल, आप इन गुजरे जमाने के फिल्मी सितारों और उनके कम फेमस ग्रैंड-चिल्ड्रेन के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis