By Pooja Shripal Last Updated:
गुजरे जमाने के दिग्गज दिवंगत अभिनेता देव आनंद (Dev Anand) का स्टाइल इतना अनोखा था कि उसे कॉपी करना भी हर किसी के बस की बात नहीं। बात उनकी एक्टिंग की हो या फिर उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी व उनके ड्रेसिंग सेंस की, उनकी हर बात निराली थी। खैर, हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने आनंद संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की और कुछ दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया।
पहले ये जान लीजिए कि मुमताज और देव आनंद ने 'तेरे मेरे सपने' (1971) और 'हरे रामा हरे कृष्णा' (1971) जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था। इसलिए दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी अच्छी थी। ऐसे में एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी (26 सितंबर 2023) पर उनसे जुड़ी यादें ताजा करते हुए मुमताज ने कहा था, “जिस तरह से वो भागते थे, अपना सिर हिलाते थे… मुझे नहीं लगता कि इस पीढ़ी के लोग उनकी एक्टिंग के साथ उनके स्टाइल या हाव-भाव को कैरी कर सकते हैं।'' अभिनेत्री ने आगे कहा था कि उनका अपना व्यक्तित्व था और लोगों ने उसे स्वीकार किया और उन पर खूब प्यार बरसाया।
बता दें कि मुमताज की पहली फिल्म में वे पति-पत्नी के रूप में थे, लेकिन जब देव आनंद ने अपनी दूसरी फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया, तो मुमताज ने उसे रिजेक्ट कर दिया। इस बारे में वह बताती हैं, “वह 'हरे रामा हरे कृष्णा' के लिए मुझसे मिलने घर आए थे और कहानी सुनाई थी। वह चाहते थे कि मैं उस फिल्म में उनकी बहन का किरदार निभाऊं। मैंने सोचा कि एक शादीशुदा कपल का किरदार निभाने के बाद अगर हम अपनी दूसरी फिल्म में भाई-बहन का किरदार निभाएंगे, तो क्या यह अजीब नहीं लगेगा? इसलिए, मैंने उनकी बहन की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया और उनकी हीरोइन की भूमिका निभाने के लिए कहा।''
वह आगे कहती हैं, ''उन्होंने जोर देकर कहा कि बहन का रोल बड़ा है और मैं इसे मिस नहीं कर सकती। मैं पागल हो गई थी, क्योंकि 'तेरे मेरे सपने' फिल्म में लोगों ने हमारी जोड़ी को, हमारे सीन और गानों को काफी पसंद किया था। उन्हें मेरी बात समझ में आ गई और वह बहुत आभारी थे कि उन्होंने मुझे वह भूमिका चुनने दी, जो मैं फिल्म में निभाना चाहती थी।''
जब मुमताज ने बताया था कि क्यों ठुकराया था शम्मी कपूर का मैरिज प्रपोजल, कहा था- 'मुझे शादी नहीं करनी थी', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
महान अभिनेता के साथ अपने पर्सनल रिलेशन और बॉन्डिंग के बारे में मुमताज़ कहती हैं, “देव साहब मुझसे बहुत प्यार करते थे। मैं देव साहब के बहुत करीब थी और वह मुझे 'मुमजी' कहकर बुलाते थे। सेट पर वह हमेशा मुझे अपना स्कार्फ चुनने के लिए बुलाते थे। वह कहते थे, 'मुमजी, यहां आओ।' मैं उनके मेकअप रूम में जाती थी, जहां छह-सात स्कार्फ रखे होते थे और वह मुझसे सीन के लिए एक चुनने के लिए कहते थे। मुझे यह देखकर गर्व महसूस होता था कि देव साहब मेरी पसंद को महत्व दे रहे हैं।''
मुमताज दशकों से सुर्खियों से दूर हैं, लेकिन वह अब भी काफी खूबसूरत और फिट दिखती हैं। एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए प्रेरित करने का श्रेय देव आनंद को देती हैं। इस बारे में वह कहती हैं, ''वह हमेशा कहते थे, उम्र सिर्फ एक नंबर है और हर किसी को अपना ख्याल रखना चाहिए... अपना ख्याल रखो और अच्छे लगो, ये मुझे देव साहब ने सिखाया है।''
जब मुमताज ने पति मयूर के साथ शादी, बेवफाई, गर्भपात और मुश्किल गर्भधारण के बारे में की बात,जानने के लिए यहां क्लिक करें।
जब 3 दिसंबर 2011 को देव आनंद का लंदन में निधन हो गया था, तो मुमताज (जो वहां रहती हैं) ने उन्हें आखिरी बार देखने से इनकार कर दिया था। इस बारे में उन्होंने बताया, “अफसोस की बात ये है कि मैं जहां रहती हूं- मेफेयर लंदन में, वहीं कुछ दूरी पे उनका होटल था, जहां उनकी मौत हुई थी। मुझे याद है कि लोग घर आए और मुझसे उन्हें आखिरी बार देखने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं अपने दिल और दिमाग में उन्हें हमेशा 'सदाबहार देव साहब' के रूप में चाहती थी। इसलिए उन्हें वैसा देखना मुझसे बर्दाश्त नहीं होता।”
सुरैया के साथ देव आनंद की मोहब्बत रह गई थी अधूरी, ये बात बनी थी रिश्ता खत्म होने की वजह, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, मुमताज के खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।