जानें Amitabh Bachchan को 'KBC' होस्ट करने के लिए हर सीजन में मिली कितनी फीस, करोड़ों करते हैं चार्ज

यहां हम आपको फेमस क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के हर सीजन को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन को मिलने वाली फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो करोड़ों में है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जानें Amitabh Bachchan को 'KBC' होस्ट करने के लिए हर सीजन में मिली कितनी फीस, करोड़ों करते हैं चार्ज

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शोज में से एक है। 'हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर?' का हिंदी वर्जन 'कौन बनेगा करोड़पति' का प्रीमियर 3 जुलाई 2000 को हुआ था और अपने पहले सीज़न में ही इसने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उस समय पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपए थी, जो सीज़न 2 में दोगुनी होकर 5 करोड़ रुपए हो गई थी। 

साल 2013 में शो का 7वां सीज़न आते-आते कुल पुरस्कार राशि बढ़ाकर 7 करोड़ रुपए कर दी गई थी। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2022 में यह ईनामी राशि बढ़कर 7.5 करोड़ रुपए हो गई थी। इन सबके अलावा, ये शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही हैं, जो अपने यूनिक स्टाइल, मजेदार किस्से और फनी वन लाइनर्स से शो को देखने लायक बना देते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग बिग बी की वजह से यह शो देखते हैं, जो इसका जरूरी हिस्सा बन गए हैं।

AMITABH BACHCHAN

(ये भी पढ़ें: किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा, तस्वीरें देख बोल उठेंगे- वाह क्या बात)

'कौन बनेगा करोड़पति' का इस समय 15वां सीजन चल रहा है। शो को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन को करोड़ों रुपए की फीस मिलती है। उन्होंने सीजन 1 में प्रति एपिसोड 25 लाख रुपए की फीस के साथ शुरुआत की थी, वहीं अब प्रति एपिसोड उनकी मौजूदा फीस आसमान छू रही है। आइए आपको बताते हैं कि सुपरस्टार ने पिछले कुछ वर्षों में लोकप्रिय शो की होस्टिंग से कितनी कमाई की है।

अमिताभ बच्चन की 'केबीसी' के पहले सीजन की फीस

'सियासत' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने केबीसी सीजन 1 के प्रत्येक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपए चार्ज किए थे। 

अमिताभ बच्चन की 'केबीसी सीजन 5' की फीस

सीजन 2 और 4 के लिए अमिताभ बच्चन ने कितनी फीस ली, इसका खुलासा नहीं किया गया है और सीज़न 3 को उन्होंने होस्ट नहीं किया था, लेकिन 'सियासत' के मुताबिक, सीजन 5 के लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 1 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। 

अमिताभ बच्चन की सीजन 6 और 7 की फीस

'Asianetnews' और 'Siasat' के अनुसार, KBC के छठे और सातवें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन को 1.5 करोड़ रुपए से 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। 

AMITABH BACHCHAN

अमिताभ बच्चन के शानदार घर: 'जलसा' से पेरिस में लग्जरी विला तक, देखें आलीशान घरों की तस्वीरें

अमिताभ बच्चन की सीजन 8-9 और 10 की फीस

'एशियानेटन्यूज' और 'सियासत' के मुताबिक, सीजन 8 के लिए अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 2 करोड़ रुपए लिए थे। सीजन 9 की उनकी फीस बढ़ाकर 2.6 करोड़ रुपए कर दी गई थी, वहीं 10वें सीजन के लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

अमिताभ बच्चन की सीज़न 11, 12, 13 और 14 की फीस

'जागरण जोश' के अनुसार, सीज़न 11, 12 और 13 के लिए अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। वहीं, 14 सीजन के लिए बिग बी की फीस प्रति एपिसोड 4 से 5 करोड़ रुपए थी। 

अमिताभ बच्चन की केबीसी सीज़न 15 की फीस

हालांकि, केबीसी के मौजूदा सीज़न के लिए बिग बी की सटीक फीस का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो यह सीज़न 14 के समान है, जो प्रति एपिसोड 4-5 करोड़ रुपए है।  

AMITABH BACHCHAN

(ये भी पढ़ें: बिग बी के इन फैमिली मेंबर्स को नहीं जानते होंगे आप! बुआ से लेकर दादा-दादी तक जानें सबके बारे में)

फिलहाल, केबीसी के लिए बिग बी को मिलने वाली फीस के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis